BJP के स्टार प्रचारकों में CM योगी की बढ़ी डिमांड, महज 25 दिन में 67+ रैली-रोड शो
चुनावी प्रचार की शुरुआत की बात करें तो योगी ने मथुरा से प्रबुद्ध सम्मेलन कर अपनी चुनावी यात्रा का आगाज किया था. वहीं दूसरे चरण में हनुमान जयंती के दिन `श्रीराम` के लिए आखिरी कार्यक्रम रोड शो का किया.
लखनऊ. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बारे में कहा जाता है कि वह हर चुनाव बेहद गंभीरता से लड़ती है चाहे वह स्थानीय स्तर का क्यों न हो. यही कारण है कि चुनावों में बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज उतारती है. अब देश के आम चुनाव में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इस बार बीजेपी स्टार प्रचारक के रूप में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड खूब बढ़ी है. इसकी तस्दीक आंकड़े भी करते हैं.
6 अन्य राज्यों में भी किया प्रचार
यूपी में दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है. इससे पहले 25 दिनों के भीतर योगी आदित्यनाथ ने 67 से ज्यादा रैलियां, रोड शो और सम्मलेन कर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील जनता से की है.
दूसरे चरण में सभी आठों सीटों पर कई रैलियां, रोड शो, प्रबुद्ध सम्मेलन कर सीएम योगी ने जनता से और ज्यादा संवाद करने का प्रयास किया है. बीजेपी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने अब तक 6 अन्य राज्यों में भी स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार किया है.
मथुरा से की चुनाव प्रचार की शुरुआत
चुनावी प्रचार की शुरुआत की बात करें तो योगी ने मथुरा से प्रबुद्ध सम्मेलन कर अपनी चुनावी यात्रा का आगाज किया था. वहीं दूसरे चरण में हनुमान जयंती के दिन 'श्रीराम' के लिए आखिरी कार्यक्रम रोड शो का किया. पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की कमान सौंपने का आह्वान सीएम योगी ने 27 मार्च से प्रारंभ किया था. पहला प्रबुद्ध सम्मेलन मथुरा में किया. मथुरा सीट से अभिनेत्री, सांसद और बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्धजन से संवाद साधा तो दूसरे चरण का आखिरी प्रचार उन्होंने रामायण धारावाहिक के श्रीराम और मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए किया.
आरएलडी प्रत्याशी के लिए भी प्रचार
इसके अलावा सीएम योगी ने सहयोगी दल राएलडी के प्रत्याशी बागपत से प्रत्याशी राजकुमार सांगवान के लिए भी जमकर प्रचार किया. 31 मार्च को चौधरी चरण सिंह गौरव सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने भी मेरठ से बागपत वासियों से राजकुमार सांगवान को सदन भेजने की अपील की. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ अब तक महाराष्ट्र, जम्मू, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी रैली कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: डिंपल यादव ने पुलवामा अटैक पर उठाए सवाल, कहा- बताएं सैनिकों का मंगलसूत्र किसने
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.