कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (BJP) गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election 2021) में विजय हासिल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. बंगाल में BJP ने पूरी ताकत झोंक दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राप्त समाचार के मुताबिक पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 2021 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले BJP के सभी दिग्गज नेता रैली करेंगे और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ भाजपा (BJP) के अभियान को मजबूत करने के लिए मेहनत करेंगे.


अमित शाह और जेपी नड्डा ने लगाई पूरी ताकत


पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का किला ध्वस्त करने के लिए अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा तन्मयता से जुटे हैं. JP Nadda ने हाल ही में पश्चिम बंगाल का दौरा किया था जहां उनके काफिले पर TMC समर्थकों ने पत्थरबाजी की थी. इसके बाद से ममता बनर्जी की सरकार देश भर में आलोचना की शिकार हुई थी. अमित शाह शुरू से बंगाल फतह करने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं और ममता बनर्जी को अपनी कुर्सी जाने का डर भी सता रहा है.


क्लिक करें- Mamata Vs BJP: खतरे में दीदी की सियासत, क्योंकि BJP का स्पेशल-7 प्लान तैयार


बंगाल मिशन में जुटी BJP


आपको बता दें कि भाजपा से जुड़े करीबी सूत्रों से जानकारी मिली है कि बंगाल विजय के अभियान में युद्ध स्तर पर तेजी लाते हुए केंद्रीय मंत्रियों, एक उपमुख्यमंत्री और कई केंद्रीय नेताओं को विभिन्न मोर्चों पर तैनात किया है. उन्हें छह से सात संसदीय क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है.


क्लिक करें- Growth Rate: सुधर रही है देश की Economy, SBI ने GDP पर जताया ये अनुमान


 ये सभी दिग्गज नेता बंगाल में घर घर तक भाजपा के लिए वोट मांगेंगे. भाजपा की इसी सक्रियता से ममता बनर्जी नाराज हैं क्योंकि एक तरफ भाजपा मजबूत हो रही है और TMC लगातार कमजोर हो रही है.


 ये नेता जल्द करेंगे बंगाल का दौरा


आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस हफ्ते के अंत तक पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. साथ ही  केंद्रीय मंत्रिपरिषद के उनके सहयोगी गजेंद्र सिंह शेखावत, संजीव बालियान, प्रह्लाद पटेल, अर्जुन मुंडा और मनसुख भाई मांडविया अगले कुछ दिनों के भीतर प्रदेश का दौरा करेंगे. ये सभी नेता बंगाल में ममता बनर्जी के राज में हुए भ्र्ष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को आधार बनाकर TMC को बेनकाब करेंगे.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234