नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर DDC चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने 75 BJP ने इस जीत को जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की जीत बताया है. ये शानदार जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, पार्टी की जीत से खुश केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने कहा है कि घाटी में कमल खिल गया है, और चुनाव के नतीजे अलगाववाद पर तमाचा हैं.


DDC चुनाव में भाजपा का डंका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DDC चुनाव में जम्मू-कश्मीर में जो डिस्टिक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है. भाजपा को 75 सीटें मिली हैं, नेशनल कांफ्रेंस (NC) को 67 सीट, पीडीपी को 27 और कांग्रेस को 26 सीट, अपनी पार्टी (JKAP) को 12 और निर्दलीय को 50 सीटें मिली हैं.



भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुपकार और कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि जो बार-बार गुपकार एलायंस की विक्टरी को बताया जा रहा है, तो पहली बात ये जान लें कि वो एलायंस भाजपा से अकेले नहीं लड़ने की कमजोरी के कारण बना था. जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में भाजपा को इतने वोट मिले हैं जो एनसीपी, पीडीपी और कांग्रेस इन तीनों का वोट मिला दीजिए तो भाजपा का वोट इनसे ज्यादा है.



इसे भी पढ़ें- DDC Election Result: गुपकार गठबंधन को 110 सीटें, 74 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी


भारत के लोकतंत्र की विजय


भाजपा नेता ने ये भी कहा कि कश्मीर की जनता ने राज करने वालों और काम करने वालों के अंतर को पहचाना है. लोगों ने देखा है कि जम्हूरियत उनके दरवाजे पर विकास का दस्तक दे सकती है. लोगों की लोकतंत्र में आस्था पनपी है. भाजपा की जम्मू और कश्मीर में जीत बहुत ही उत्साहवर्धक है. ये भारत की विजय है, ये भारत के लोकतंत्र की विजय है, ये जम्मू-कश्मीर की जनता की विजय है, ये आशा और विकास की विजय है.


उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने अलगाववादियों पर बहुत बड़ा तमाचा लगाया है. कुलगाम में 78.9% वोट पड़ा, शोपियां में 70.5% वोट पड़ा, पुलवामा जहां पर जनता निकलती नहीं थी वहां पर 7.4% वोटिंग दर्ज की गई, जहां 2018 के पंचायती चुनाव में 1.1% वोट पड़े थे.


अमित शाह ने ट्वीट कर दी बधाई


केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने बैक-टू-बैक 3 ट्वीट करके खुशी जाहिर की है और जम्मू कश्मीर की आवाम को धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा कि "जम्मू-कश्मीर में जमीनी लोकतंत्र को बहाल करने के लिए मोदी सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. जम्मू-कश्मीर के इतिहास में पहली बार हाल ही में आयोजित डीडीसी चुनाव उसी की गवाही है. इन चुनावों में सामूहिक भागीदारी लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को दर्शाती है."



शाह ने अगले ट्वीट में लिखा कि "डीडीसी चुनावों में इस तरह के शानदार मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई. मैं इन बहु-चरणबद्ध चुनावों के सफलतापूर्वक संचालन के लिए हमारे सुरक्षा बलों और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की सराहना करता हूं. इससे लोकतंत्र में जम्मू-कश्मीर के लोगों का मनोबल और विश्वास बढ़ेगा."



इसके अलावा तीसरे ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लिखा कि "जिला विकास परिषद चुनावों में भाजपा को वोट देने के लिए जम्मू-कश्मीर की हमारी बहनों और भाइयों को दिल से धन्यवाद देता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी जम्मू-कश्मीर क्षेत्र की समृद्धि और विकास के लिए लगातार काम करती रहेगी."


इसे भी पढ़ें- Sister Abhaya Murder Case: 28 साल बाद मिला इंसाफ, पादरी और नन को उम्रकैद की सज़ा



PDP नेता और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने DDC चुनाव के नतीजों पर कहा है कि "मैं BJP से कहना चाहती हूं कि वो लोकतांत्रिक तरीके और मौलिक अधिकारों के आधार पर लड़ें, ना कि NIA, ED और CBO के जरिए राजनीतिक लड़ाई लड़े."



वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने DDC चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "मैं उन्हें (भाजपा को) उनकी 3 सीटों के लिए (कश्मीर में) बधाई देता हूं, लेकिन जम्मू में हमारी 35 सीटों का क्या? स्वीकार करें कि हमने जम्मू-कश्मीर में उपस्थिति दर्ज की है. बीजेपी हमें कश्मीर आधारित पार्टी कहती रहती है. यदि हम जम्मू में 35 सीटों के साथ कश्मीर आधारित हैं, तो वे पूरी तरह से जम्मू आधारित भी नहीं हैं."


इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: सरकार से बातचीत को लेकर किसानों का मंथन, बनाई 5 सदस्यीय कमेटी


उन्होंने ये भी कहा है कि हमें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि कुछ क्षेत्रों में हमारे संगठन में कुछ कमजोरियां हैं. हम कुछ सीटों पर चुनाव जीतने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन डीडीसी के चुनाव परिणामों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला नहीं कर सकते थे.


डीडीसी चुनाव परिणामों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि आप नेशनल कांफ्रेंस के खिलाफ चाहे जो भी करें, आप उसके अस्तित्व को खत्म नहीं कर सकते. केवल सर्वशक्तिमान या जनता के पास ही वह शक्ति है. झूठ फैलाओ और प्रचार करो लेकिन सच्चाई किसी दिन सामने आएगी.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234