Delhi Chunav 2025: दिल्ली में सरदार `असरदार`... मनमोहन सिंह कांग्रेस के, फिर AAP ने क्यों काटा हंगामा?
Sikh and Punjabi Voters in Delhi: दिल्ली चुनाव नजदीक है, AAP ने सियासी बिसात बिछा दी है. पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के बाद उपजे अंतिम संस्कार और मेमोरियल के विवाद पर केजरीवाल ने सिख समुदाय को साधने की कोशिश की.
नई दिल्ली: Sikh and Punjabi Voters in Delhi: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद सियासत तेज हो गई. उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के मामले पर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर पलटवार कर रही हैं. लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा की तीखी आलोचना की है. मनमोहन कांग्रेस के नेता थे, इसलिए इनका सेंटिमेंट समझ आता है, लेकिन AAP ने स्मारक के मामले में एंट्री क्यों ली? इसके पीछे दिल्ली और पंजाब को कारण माना जा रहा है.
केजरीवाल ने सिख समुदाय से जोड़ा मामला
दिल्ली के पूर्व CM और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा- 'खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया. इसके पूर्व भारत के सभी प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट पर किया जाता था. सिख समाज से आने वाले, पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त, 10 वर्ष भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए बीजेपी सरकार 1000 गज़ ज़मीन भी न दे सकी?'
दिल्ली में सिख और पंजाबी वोटर कितने?
केजरीवाल ने अपने ट्वीट के जरिये मनमोहन सिंह के बहाने सिख समुदाय को साधने की कोशिश की. दरअसल, अगले साल फरवरी में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं. दिल्ली में सिख समुदाय भी रहता है. दिल्ली में करीब 10 लाख सिख वोटर हैं. यहां सिख मतदाता 4 प्रतिशत के आसपास है. जबकि पंजाबी वोटर 15 प्रतिशत के करीब हैं. सिख और पंजाबी 19% हुए.
इन सीटों पर पंजाबी वोटर्स का प्रभाव
दिल्ली की करीब 13 सीटों पर सिख और पंजाबी वोटर्स का प्रभाव है. नई दिल्ली और तिलक नगर विधानसभा सीट पर तो सिख 35 प्रतिशत के आसपास हैं. जबकि हरि नगर में 17 प्रतिशत सिख समुदाय है.
1. राजौरी गार्डन
2. तिलक नगर
3. हरि नगर
4. नई दिल्ली
5. पूर्वी दिल्ली
6. चांदनी चौक
7. कालकाजी
8. राजेंद्र नगर
9. जनकपुरी
10. मोती नगर
11. ग्रेटर कैलाश
12. जंगपुरा
13. गांधी नगर
डॉक्टर साहब से पंजाबी और सिखों का कनेक्ट
पूर्व PM मनमोहन सिंह से पंजाबी और सिख वोटर कनेक्ट फील करते हैं. केजरीवाल ये बात अच्छी तरह जानते हैं, इसलिए उन्होंने ये मौका सियासी तौर पर भुनाने की कोशिश की. 1999 में मनमोहन सिंह ने साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था. मनमोहन सिंह को भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने 30 हजार मतों से चुनाव हराया था. लेकिन जब मनमोहन सिंह पहले सिख PM बने तो दिल्ली के पंजाबी और सिख बाहुल्य इलाकों में खूब पटाखे फूटे थे.
ये भी पढ़ें- PV Narasimha Rao: कांग्रेस दफ्तर के बाहर पड़ा था नरसिम्हा राव का शव, लेकिन नहीं खुले कार्यालय के दरवाजे!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.