नई दिल्ली: Delhi Vidhan Sabha Election: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का गठबंधन नहीं होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर पर केजरीवाल ने बताया
दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. इसमें दावा किया कि दिल्ली चुनाव से पहले गठबंधन के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अंतिम दौर की बातचीत चल रही है. ट्वीट में दावा किया गया कि कांग्रेस को 15 सीटें दी जा सकती है. जबकि INDIA के अन्य दलों को 1-2 सीटें दी जा सकती है. बाकी सीटों पर AAP लड़ेगी है. अरविंद केजरीवाल ने इसी ट्वीट को कोट करते हुए गठबंधन नहीं करने की बात कही.

केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन को कोई संभावना नहीं है.

शरद पवार कर रहे थे कोशिश
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व CM और दिग्गज नेता शरद पवार ने गठबंधन को लेकर कोशिश की. वे चाहते थे कि AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो. सूत्रों का दावा है कि मंगलवार देर शाम को शरद पवार के घर AAP और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक हुई थी. लेकिन केजरीवाल के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद शरद पवार की सारी कोशिशें नाकाम हो गई हैं.

लोकसभा चुनाव में गठबंधन से फायदा नहीं हुआ
गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था. 4 सीटों पर AAP और 3 सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था. लेकिन इंडिया गठबंधन दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव हार गया. दोनों ही दलों को गठबंधन से फायदा नहीं हुआ.


ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में कौन होगा बीजेपी का चेहरा, जानें केजरीवाल के मुकाबले किसे खड़ा करेगी पार्टी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.