नई दिल्ली: Eknath Shinde Maharashtra: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन शिवसेना नेता और पूर्व CM एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री की दौड़ से कदम पीछे खींच लिए हैं. अब बादल कुछ छंटते हुए नजर आ रहे हैं. एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मुख्यमंत्री भाजपा से होगा, जिसे मैं पूरे मन से स्वीकार करूंगा. माना जा रहा है कि भाजपा देवेंद्र फडणवीस को सूबे की बागडोर सौंप सकती है. लेकिन अब यक्ष प्रश्न ये है कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं तो क्या बनेंगे?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एकनाथ शिंदे- मेरी तरफ से कोई रोड़ा नहीं होगा
एकनाथ शिंदे ने 18 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा- कल ही मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बात हुई. मैं खुले दिन का इंसान हूं. मैंने मोदी जी को फोन कर कहा कि  मेरी वजह से आपकी सरकार बनने में दिक्कत नहीं आएगी. आप अपना फैसला लीजिए. आपका निर्णय हमारे लिए अंतिम है. मैंने मोदी और शाह को बता दिया कि मेरी ओर से कोई रोड़ा नहीं आएगा. आप सरकार गठन पर अपना फैसला लीजिए. मैं सदा आपके साथ हूं.


शिंदे को कहां एडजस्ट करेगी भाजपा?
शिवसेना नेता और सूबे के पूर्व CM एकनाथ शिंदे की अगली भूमिका क्या होगी, इस पर सबकी निगाह है. चलिए, जानते हैं कि शिंदे को क्या मिल सकता है, उनके पास क्या विकल्प हैं?


1. शिंदे बन सकते हैं केंद्रीय मंत्री: एकनाथ शिंदे को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. उन्हें कोई बड़ा मंत्रालय सौंपा जा सकता है. RPI-A के नेता रामदास अठावले कह चुके हैं कि एकनाथ शिंदे को केंद्र में मंत्री बनाना चाहिए.


2. महायुति में चीफ कोऑर्डिनेटर: एकनाथ शिंदे महायुति गठबंधन के सर्वेसर्वा बनने की इच्छा रखते हैं. उन्हें महायुति का चीफ कोऑर्डिनेटर बनाया जा सकता हैं. शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना महायुति में भाजपा के बाद दूसरा सबसे बड़ा दल है. उनके बाद अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है.


3. ढ़ाई साल बाद CM: एकनाथ शिंदे को ढ़ाई साल बाद महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. ढ़ाई-ढ़ाई साल का फॉर्मूला तय किया जा सकता है. ढ़ाई साल के लिए भाजपा का CM और फिर ढ़ाई साल के लिए शिंदे कुर्सी पर बैठ सकते हैं. हालांकि, शिंदे इतनी बड़ी बार्गेनिंग करने की स्थिति में नहीं हैं.


शिंदे को और क्या-क्या मिल सकता है?
1. बेटे को डिप्टी CM का पद: उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य को पहले सरकार में मंत्री बनाया, अब विपक्ष में रहते हुए विधायक दल का नेता बनवा दिया. ठीक इसी तरह एकनाथ शिंदे भी अपने बेटे श्रीकांत को सियासत में सेट कर सकते हैं. वे महाराष्ट्र सरकार में बेटे को डिप्टी CM बनवा सकते हैं. 


2. करीबियों को भारी विभाग: एकनाथ शिंदे ने गृह मंत्रालय की भी मांग की है. माना जा रहा है कि शिंदे को मुख्यमंत्री पद का त्याग करने के एवज में उनके करीबियों को बड़े मंत्रालय दिए जा सकते हैं. इनमें शहरी विकास से लेकर पीडब्ल्यूडी जैसे मंत्रालय हो सकते हैं. 


3. BMC चुनाव में बड़ा मौका: शिंदे की शिवसेना को बृहन्मुंबई नगर निगम के चुनाव में बड़ा मौका दिया जा सकता है. BMC में लगातार 25 सालों से अविभाजित शिवसेना का कब्जा रहा. अब उद्धव की शिवसेना का BMC में बोर्ड है. लेकिन अब शिंदे की इस पर नजर है, भाजपा शिंदे को BMC दे सकती है. BMC देश की सबसे अमीर नगर पालिका है. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में शिंदे के बिना भी बन सकती है सरकार, फिर BJP को इनकी जरूरत क्यों?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.