MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, जानें किस राज्य में कितनी सीटें और किसकी सरकार
चुनाव आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज दोपहर 12 बजे करेगा. निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराया जा सकता है. वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव हो सकते हैं.
नई दिल्लीः चुनाव आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज दोपहर 12 बजे करेगा. निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराया जा सकता है. वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव हो सकते हैं.
चुनावी राज्यों में कितनी सीटें, जानें यहां
पांचों चुनावी राज्यों में विधानसभा सीटों की बात की जाए तो मध्य प्रदेश में 230, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें हैं. पांचों राज्यों में राजनीतिक पार्टियां पहले से ही चुनावी मोड में आ गई हैं.
कांग्रेस के पास जहां राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बचाने की चुनौती होगी वहीं बीजेपी और कांग्रेस हर हाल में मध्य प्रदेश में बहुमत हासिल करना चाहेंगी ताकि 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद की जैसी स्थितियां न बनें. उधर तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट को फिर से सरकार बनाने के लिए जनता का विश्वास जीतना होगा.
चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षकों को दिए थे निर्देश
चुनाव की घोषणा से पहले चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चुनाव पर्यवेक्षकों से कहा था कि वे अपने कामकाज के दौरान तटस्थ रहें. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 1,100 से अधिक पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दिया था.
जानें किस राज्य में कब खत्म हो रहा कार्यकाल
बता दें कि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा. राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सरकार है. तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो जाएगा. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और छत्तीसगढ़ व राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं.