Gorakhpur Nikay Chunav Result 2023: नगर निकाय चुनाव में गोरखपुर में काउंटिंग शुरू हो गई है. 40 वॉर्डो के लिए मतगणना हो रही है. वॉर्ड नंबर 80 राप्तीनगर में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हुई है. जिले में 12 जगहों पर मतगणना हो रही है. काउंटिंग में मेयर, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सदस्य पदों के लिए 1727 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होना है. ऐसे में देखिए कौन मारेगा जीत की बाजीः 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोरखपुर नगर निगम से जीते हुए पार्षद प्रत्याशी (73)
वार्ड संख्या 1से निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद 
वार्ड संख्या 2 से बीजेपी के बाला को मिली जीत
वार्ड संख्या 3 से निर्दलीय प्रत्याशी रीता ने दर्ज की जीत
वार्ड नंबर 5 से बीजेपी की हकीकुन निसा जीतीं
वार्ड 6 से भाजपा की जयवंती जीतीं
वार्ड 7 से बीजेपी के उपेंद्र सिंह जीते
वार्ड 21 मोहनापुर से बीजेपी की रामगती जीतीं


वार्ड 22 से बीजेपी के राजेश विजयी हुए
वार्ड 23 -सपा के चंद्रभान प्रजापति जीते
वार्ड 24 -भाजपा की हीरामती जीतीं
वार्ड 25 -बीजेपी के रणंजय सिंह जीते
वार्ड 26 -सपा से विश्वजीत त्रिपाठी
वार्ड 27 -बीजेपी के पवन सिंह जीते


वार्ड 28 -सपा के रमेश यादव जीते
वार्ड 29 -बीजेपी की मीरा बनी विनर
वार्ड 30 -गुलरिहा बीएसपी की समीना जीतीं
वार्ड 31 -बीजेपी की निर्मला देवी जीतीं
वार्ड 32 -सपा की अमीनुन निसा जीतीं
वार्ड 36 -बीजेपी के राजेंद्र तिवारी जीते
वार्ड 38 -निर्दल प्रत्याशी छोटेलाल गुप्ता जीते


वार्ड 39 -निर्दलीय कृष्ण चंद यादव जीते
वार्ड 40 -निर्दलीय दिनेश जीते
वार्ड 41 -निर्दलीय जयंत कुमार जीते
वार्ड 42 -निर्दल प्रत्याशी सपा से आयशा खातून जीतीं
वार्ड 43 -बीजेपी की ज्ञानती देवी विनर बने
वार्ड 44 -सपा के विजेंद्र अग्रहरी जीते
वार्ड 45 -सपा कैंडिडेट विवेक मिश्र 175 वोट से जीते


वार्ड 47 -सुमन त्रिपाठी ने दर्ज की जीत
वार्ड 48 -निर्दल छठीलाल जीते
वार्ड 49 -सपा की सबीहा खातून जीती
वार्ड 52 -बीजेपी के मनु जायसवाल जीते
वार्ड 54 -बीजेपी के आनंद कुमार साहनी जीते


वार्ड 55 -सपा के मोहम्मद शाहिद जीते
वार्ड 56 -बीजेपी के रविंद्र सिंह जीते
वार्ड 57 -सपा के अशोक यादव जीते
वार्ड 58 -सपा के जुबैर अहमद जीते
वार्ड 59 -बीजेपी के अभिषेक वर्मा जीते
वार्ड 60 -बीजेपी के अजय कुमार ओझा जीते
वार्ड 61 -सपा के शहाब अंसारी जीते


वार्ड 63 -सपा से दिलशाद आलम जीते
वार्ड 64 -कांग्रेस के अजय यादव भी जीते
वार्ड 65 -भाजपा के आनंद वर्धन सिंह जीते
वार्ड 66 -बीजेपी की आरती सिंह जीतीं
वार्ड 67 -बीजेपी के मनोज निषाद जीते
वार्ड 68 -बीजेपी के सरवन पटेल जीते
वार्ड 69 -श्रीरामचौक से निर्दलीय लाली गुप्ता ​130 वोट से बनी विजेता
वार्ड 70 -बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह जीते
वार्ड 72 -बीजेपी के पिंटू गौड़ जीते
वार्ड 73 -निर्दलीय सौरभ विश्वकर्मा जीते


गोरखपुर में ईवीएम बदलने का लगा आरोप
वार्ड नंबर 19 गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी के पति धर्मेंद्र सिंह ने ईवीएम बदलने का आरोप लगाया है. उनके इस आरोप के बाद फिलहाल  काउंटिंग रोक दी गई है. धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि वसुंधरा इलाके में उनके परिवार के ही 24 वोट हैं, लेकिन उन्हें महज चार वोट ही मिले हैं. ऐसा कैसे हो सकता है. बता दें कि इस क्षेत्र से आम आदमी पार्टी को कुल 336 वोट मिले हैं.


 


40 वार्डों में मतगणना का काम हुआ पूरा (Gorakhpur new Mayor 2023)


गोरखपुर के 40 वार्डों में मतगणना का काम पूरा हो चुका है. वार्ड संख्या 2 बाबा राघवदास नगर से बीजेपी प्रत्याशी बालादेवी के हाथ सफलता लगी है. 


गोरखपुर के वार्ड संख्या 5 में बाबा गंभीर नाथ को पछाड़कर बीजेपी प्रत्याशी हकीकुन निशा ने जीत दर्ज की है. वहीं, वार्ड संख्या 63 जगरनाथपुर से सपा प्रत्याशी मो दिलशाद आलम राईन विजयी हुए हैं. 


महराजगंज नगर पंचायत चौक वार्ड संख्या 2 से निर्दलीय प्रत्याशी नरोत्तम प्रसाद को जीत हासिल हुई है. नरोत्तम प्रसाद को कुल 185 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं, उपविजेता भाजपा प्रत्याशी सुनील कन्नौजिया को 143 मत मिलें. 


यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 (Gorakhpur Mayor Election)


रुद्रपुर देवरिया में  भाजपा को 3, कांग्रेस को 0, सपा को 5, बसपा को 5, तो अन्य को 0 वोट मिले हैं. 


पहले चरण में भाजपा के महापौर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 4000 से ज्यादा की बढ़त मिली है. वहीं, सपा महापौर प्रत्याशी काजल निषाद को कुल 6144 वोट मिले हैं तो बसपा को कुल 2151 वोट. 


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में डाक मतपत्रों की गिनती का काम शुरू हो गया है. सदर तहसील में पिपराइच के मतपत्रों की गणना शूरू होने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता भी बढ़ गई है. 


Gorakhpur Mayor Election


यह भी पढ़िएः Ghaziabad Nikay Chunav Result 2023: गाजियाबाद में मतगणना शुरू, देखें जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.