Gujarat Election 2022: वोटर cVIGIL पर कर सकेंगे शिकायत, 60 मिनट में बनेगी टीम... 100 मिनट में समाधान
Gujarat Vidhan Sabha Election Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.
नई दिल्ली. Gujarat Vidhan Sabha Election Date गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे. 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार मतदाता सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं.
बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार या पार्टी द्वारा किसी मतदाता को प्रभावित किया जाता है, तो वह सीधे तौर पर मोबाइल फोन पर cVIGIL के माध्यम से चुनाव आयोग में शिकायत कर सकता है. शिकायत के 60 मिनट में एक टीम गठित की जाएगी और 100 मिनट में उस शिकायत का समाधान कर दिया जाएगा.
सीईसी ने बताया कि राज्य में 3,24,422 लोग पहली बार मतदाता बनेंगे. इस चुनाव में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 51,782 है. उन्होंने कहा कि एक बेहतर मतदान अनुभव के लिए 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. पहली बार 33 मतदान केंद्र सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारियों द्वारा स्थापित और प्रबंधित किए जाएंगे.
गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. भाजपा ने गुजरात में पिछले छह विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट जीती थीं जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं.
यह भी पढ़िए- Gujarat election 2022: जानें कितने हैं नए मतदाता, महिला मतदाता और कुल मतदाता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.