Gujarat election 2022: जानें कितने हैं नए मतदाता, महिला मतदाता और कुल मतदाता

Gujarat election 2022: आइये जानते हैं गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल कितने मतदाता डालेंगे वोट. कितने महिला, कितने बुजुर्ग और कितने युवा मतदाता होंगे इनमें. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 3, 2022, 12:57 PM IST
  • गुजरात चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है
  • 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा
Gujarat election 2022: जानें कितने हैं नए मतदाता, महिला मतदाता और कुल मतदाता

नई दिल्ली: Gujarat election 2022: चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. आइये जानते हैं कि इस विधानसभा चुनाव में कुल कितने मतदाता वोट डालेंगे और इसमें कितने नए और कितनी महिला मतदाता हैं. 

गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा. 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं  8 दिसंबर को मतगणना होगी. 89 सीटों के लिए मतदान एक दिसंबर को और 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को होगा. 

कितने नए मतदाता
गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है. राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.

गुजरात में 4.9 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2.14 करोड़ हो गई है.. 
9.89 लाख वरिष्ठ नागरिक भी डालेंगे वोट
दिव्यागों के लिए 182 बूथ होंगे और महिलाओं के लिए 1274 मतदान केंद्र होंगे

ये भी पढ़िए- Gujarat Election Dates : गुजरात में 2 चरणों में चुनाव, 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़