Kaithal Sabha chunav 2024: आदित्य सुरजेवाला की जीत, इतने वोटों से BJP को हराया
Aditya surjewala vs Leela Ram Kaithal Haryana Result Live: रणदीप सुरजेवाला के बटे आदित्य सुरजेवाला कैथल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. यह सीट सुरजेवाला परिवार का गढ़ रही है. रणदीप अपने बेटे का पॉलिटिकल डेब्यू यहीं से करना चाह रहे हैं.
नई दिल्ली: Aditya surjewala vs Leela Ram Kaithal Haryana Result Live: हरियाणा की कैथल लोकसभा सीट सुरजेवाला परिवार का गढ़ मानी जाती है. कांग्रेस ने यहां से दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट दिया है. भाजपा ने लीला राम को चुनावी मैदान में उतारा है. AAP ने सतबीर सिंह गोयत, INLD और BSP गठबंधन ने अनिल तंवर और JJP ने संदीप गढ़ी को चुनावी मैदान में उतारा.
कौन जीता?
रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला 8124 वोटों से जीते. उन्होंने भाजपा के लीला राम को चुनाव हराया.