पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल अभी बजा भी नहीं है कि इससे पहले ही राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ गयी है. सत्ताधारी भाजपा और जदयू में आने के लिए नेता उत्सुक दिख रहे हैं तो वहीं जदयू के नाराज नेता राजद की ओर देख रहे हैं. राजद के तीन विधायक पहले ही जदयू का दामन थाम चुके हैं और नीतीश सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक अब राजद के साथ हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लालू परिवार से बहुत बिगड़ चुके हैं चंद्रिका राय के रिश्ते


उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. चंद्रिका राय लालू के बेटे तेजप्रताप यादव के ससुर हैं. हालांकि चंद्रिका की बेटी और तेजप्रताप का रिश्ता लगभग खत्म होने की कगार पर है. तेजप्रताप यादव पर चंद्रिका राय की बेटी ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. 


झांसी से बरामद हुई बीच रास्ते से अगवा हुई बस, कई झोल आए सामने


राजद के कई विधायक पार्टी से नाराज


गौरतलब है कि राजद के कई विधायक पार्टी की गतिविधियों से संतुष्ट नहीं हैं. अधिकतर विधायकों की तेजस्वी यादव के नेतृत्व से नाराजगी है. तीन विधायक पहले ही जदयू में शामिल हो चुके हैं. माना जा रहा है कि चंद्रिका राय के अलावा 2 अन्य विधायक भी जेडीयू में शामिल सकते हैं. तीनों विधायक कल गुरुवार को जेडीयू में शामिल हो सकते हैं.


राजद छोड़ चुके हैं लालू के समधी


चंद्रिका राय लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर हैं. बीते दिनों तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए थे जिसके बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी थी. चंद्रिका राय तेजस्वी यादव के कहने पर राजद से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वर्तमान में चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्होंने फरवरी में ही आरजेडी छोड़ दी थी.