आगराः उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है और अफसर इन पर लगाम नहीं कस पा रहे हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सड़क पर चलती यात्रियों से भरी एक बस हाईजैक हो जाती है. हालांकि बुधवार तड़के हाईजैक हुई यह बस दोपहर बाद मिल गई. बताया गया कि बस बरामद हो गई है और यात्री सुरक्षित हैं.
एसएसपी ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बुधवार तड़के अगवा की गई बस पुलिस ने झांसी से बरामद की है. एसएसपी ने बस के सवारियों से बात करके आगे की कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया, 'रात सवा दो बजे UP 75 M 3516 नंबर की बस ने जैसे ही इटावा टोल क्रॉस किया, पीछे से आए कुछ लोगों ने उसे रोक लिया था.
Regarding the bus incident in Agra, the finance company had illegally seized the bus. Driver and passengers are safe. The owner of the bus had died yesterday: Additional Chief Secretary (Home) Avanish Awasthi
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2020
मंगलवार को हुआ था मालिक का देहांत
बताया गया कि, बस रोकने वालों ने खुद को फाइनेंस कर्मी बताया. उन्होंने बस और परिचालक को खाना खिलाया और दोनों को 300 देकर छोड़ भी दिया. कथित फाइनेंस कर्मी यात्रियों को गंतव्य तक छोड़ देने की बात कहते हुए बस अपने साथ ले गए. यह भी सामने आया है कि बस मालिक का मंगलवार को ही देहांत हुआ था. वह किश्त नहीं दे पा रहा था.
Three people from Gwalior filed a complaint today that the bus they were travelling in from Gurgaon to Panna was overtaken & seized by members of a finance company, that apparently financed the bus. A case is being registered, we're investigating the matter: Bablu Singh,Agra SSP pic.twitter.com/sa0PyoZKUP
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2020
बस की ट्रैवल्स कंपनियां भी अलग-अलग बताई गईं
जो बस अगवा हुई वो ग्वालियर की बताई जा रही है और कल्पना ट्रेवल्स नाम से रजिस्टर्ड है. इससे पहले यह बस बाला जी ट्रैवल्स की बताई गई थी. इस बस में 34 पैसेंजर सवार थे जो गुरुग्राम से मध्य प्रदेश स्थित पन्ना के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान आगरा में तड़के अचानक इस बस के गायब हो जाने की खबर से हड़कंप मच गया था.
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस मालिक के एक करीबी रिश्तेदार ने कहा, मेरी जानकारी में यह बस फाइनेंस की नहीं है. बस मिलने के जानकारी के बाद वह रिश्तेदार पुलिस के पास पहुंचे थे.
न्याय की जीत: 4 साल के मासूम की बलि देने वाली सास बहू को फांसी की सजा
कोरोना काल में उड़ा रहे थे नशे के छल्ले, गोवा रेव पार्टी में 23 गिरफ्तार