Bharat Jodo Nyay Yatra Live: मणिपुर के थोबल से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, जानें पल-पल की अपडेट

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sun, 14 Jan 2024-6:33 pm,

Bharat Jodo Nyay Yatra Live: कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में रविवार को मणिपुर से `भारत जोड़ो न्याय यात्रा` शुरू करेगी. यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल के निकट थोबल से शुरू होगी और मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई में इसका समापन होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा उद्देश्य बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को लोकसभा चुनाव में विमर्श के केंद्रबिंदु में लाना है.

नई दिल्लीः Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में रविवार को मणिपुर से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करेगी. यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल के निकट थोबल से शुरू होगी और मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई में इसका समापन होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा उद्देश्य बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को लोकसभा चुनाव में विमर्श के केंद्रबिंदु में लाना है. 


इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को कहा था कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा चुनावी नहीं, बल्कि वैचारिक यात्रा है तथा यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पिछले 10 साल के 'अन्याय काल' के खिलाफ निकाली जा रही है. 

नवीनतम अद्यतन

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने कहा, 'मणिपुर में हिंसा फैले आठ महीने हो गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री अभी तक यहां नहीं आए हैं क्यों? मैं जानना चाहता हूं कि आखिर वे इस हिंसा पर अभी तक अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री राज्य के मुख्यमंत्री, सांसद और अन्य राजनीतिक पार्टियों से भी नहीं मिल रहे हैं. पिछले आठ सालों से वे क्यों यहां नहीं आ रहे हैं.'

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने थौबल में चाय के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करते नजर आए.

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: भारत जोड़ों न्याय यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झंडा दिखाकर बस रवाना किया. राहुल गांधी ने लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन भी स्वीकर किया. 

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: भारत जोड़ों न्याय यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. 

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'भारत के जिस प्रदेश को हम मणिपुर कहते थे. 29 जून के बाद वह मणिपुर नहीं रहा. मणिपुर के कोने-कोने में नफरत फैली और लाखों लोगों को नुकसान हुआ. भाई-बहन, माता-पिता आंखों के सामने मरे और आज तक हिंदुस्तान के पीएम मणिपुर में आपके आंसू पोछने, आपस गले लगने और आपका हाथ पकड़ने नहीं आए.'

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, '29 जून को मैं मणिपुर आया था और उस विजिट में जो मैंने देखा, जो मैंने सुना, वो पहले कभी नहीं देखा था. मणिपुर में इतने लोग मरे, लोगों को कष्ठ हुआ, लेकिन पीएम मोदी आपका हाथ पकड़ने, आपके आसू पोंछने नहीं आए. शायद बीजेपी और आरएसएस के लिए मणिपुर हिंदुस्तान का भाग नहीं है.'

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोगों और पार्टी समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'दिल्ली में कोहरे के कारण हमारी फ्लाइट लेट हो गई. आप लोग यहां सुबह से इंतजार कर रहे थे. इसलिए मैं आपसे मांफी मांगता हूं.'

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: मल्लिकाजुर्न खड़गे ने आगे कहा, 'यहां से हम कम से कम 6500 किमी चलेंगे. इतनी बड़ी यात्रा आज तक नहीं हुई और न कभी आगे होगी. मणिपुर में पीएम मोदी सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं.'

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने कहा, 'जब मणिपुर के लोग मुसीबत में हैं तो पीएम मोदी यहां नहीं आते हैं, वो समंदर के ऊपर सैर करते हैं. हम संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं.'

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब से मजह कुछ ही देर बाद मणिपुर के थौबल से शुरू होगी. यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी सांसद राहुल गांधी और अन्य नेता मौजूद हैं.

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से निलंबित लोकसभा सांसद दानिश अली भी मणिपुर पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, 'कांग्रेस यात्रा में शामिल होने का फैसला किया क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैं एकता, न्याय के लिए सबसे बड़े अभियान में शामिल नहीं हुआ तो मैं राजनेता के रूप में अपने कर्तव्य में असफल हो जाऊंगा.'

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: कांग्रेस पार्टी आज से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर रही है. इस पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक यात्रा है और मणिपुर से एक संदेश जाएगा कि जिस मणिपुर में हिंसा हो रही है, वहां राहुल गांधी शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश लेकर आए हैं. न्याय यात्रा लोगों को न्याय दिलाने के लिए है.'

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: कांग्रेस नेताओं ने मणिपुर में राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया, वह आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे.

     

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: मणिपुर पहुंचे राहुल गांधी, भारत जोड़ो न्याय यात्रा की करेंगे शुरुआत

     

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: थोड़ी ही देर में शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

     

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है भारत जोड़ो न्याय यात्रा

     

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेता मणिपुर के लिए हुए रवाना

     

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: मणिपुर जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

     

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: राहुल गांधी रविवार सुबह-सुबह मणिपुर जाने के लिए अपने आवास से निकले

     

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: कांग्रेस ने इस यात्रा के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस) के अपने सहयोगी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है और उसे उम्मीद है कि विभिन्न राज्यों में इस गठबंधन से जुड़े दलों के प्रमुख नेता यात्रा का हिस्सा बनेंगे. 

    इससे पहले राहुल गांधी ने सात सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी. उनकी 136 दिन की इस पदयात्रा के दौरान 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 75 जिलों और 76 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए 4,081 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी.

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: यात्रा के दौरान राहुल गांधी हर दिन दो सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह हर दिन समाज के विभिन्न वर्गों के 20 से 25 लोगों से मिलेंगे. वह सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे. अगले 11 दिन के दौरान यात्रा पूर्वोत्तर भारत के पांच राज्यों से होकर गुजरेगी. राहुल गांधी 23 जनवरी को घोषणापत्र के सिलसिले में गुवाहाटी में लोगों से जनसंवाद करेंगे. 

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: कांग्रेस ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही यह यात्रा 67 दिन में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लगभग 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी. यात्रा ज्यादातर बस से होगी, लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होगी. 

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी थोबल में खोंगजोम युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. यह एक ऐतिहासिक स्मारक है, जिसका उद्घाटन 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था. 

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से एक दिन पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा था, आज देश के सामने एक ऐसी विचारधारा की चुनौती है जो ध्रुवीकरण, अमीरों को और अमीर बनाने तथा राजनीतिक तानाशाही में विश्वास करती है. रमेश ने कहा कि मणिपुर प्रशासन ने यात्रा को लेकर कई शर्ते रखी हैं और पार्टी उनका पालन करेगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link