BJP Manifesto Live: बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, जानें क्या-क्या हैं मोदी की गारंटी

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sun, 14 Apr 2024-10:35 am,

BJP Manifesto Live: बीजेपी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर रही है. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है. घोषणा पत्र का मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी. समिति ने कई बैठकों के बाद संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया.

नई दिल्लीः BJP Manifesto Live: बीजेपी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर रही है. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है. घोषणा पत्र का मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी. समिति ने कई बैठकों के बाद संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया.


इस समिति में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, किरण रीजीजू और अर्जुनराम मेघवाल के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित कुल 27 नेता इस समिति के सदस्य हैं. सीतारमण इस समिति की संयोजक हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • BJP Manifesto Live: बीजेपी के संकल्प पत्र पर 4 जून के नतीजे आने के बाद तुरंत काम शुरू हो जाएगा. सरकार पहले ही 100 दिन के एक्शन पर काम कर रही है.

  • BJP Manifesto Live: देशहित में निर्णय लेने से बीजेपी पीछे नहीं हटती है. हमारे लिए दल से बड़ा देश है. वन नेशन और वन इलेक्शन को साकार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे. बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड को भी देशहित में उतना ही जरूरी समझती है. भ्रष्टाचारियों पर ऐसे ही कार्रवाई होती रहेगी, ये मोदी की गारंटी है. अब हम गगनयान का गौरव अनुभव करेंगे. हम ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी ताकत लगाएंगे.

     

  • BJP Manifesto Live: स्पेस में बड़ी ताकत के रूप में उभरेंगे. आज दुनिया में युद्ध के हालात हैं. जब दुनिया में तनाव हो तब भारत में मजबूत और पूर्ण बहुमत वाली सरकार की जरूरत है जो देश को विकसित भारत की ओर ले जाएगी.

  • BJP Manifesto Live: एनर्जी सेक्टर का विस्तार किया जाएगा. भारत का फोकस ग्रीन एनर्जी और एनर्जी प्रोडक्शन पर है. रिन्यूएबल एनर्जी गोवर्धन, बायो फ्यूल, ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में तेजी लाएंगे. इससे रोजगार बढ़ेंगे. देश में ई व्हीकल का मार्केट बढ़ रहा है. भारत को दुनिया के हर सेक्टर का हब बनाने का लक्ष्य है. 

  • BJP Manifesto Live: बुलेट ट्रेन का विस्तार होगा

    नए सैटेलाइट टाउन बनाए जाएंगे. एविएशन सेक्टर के विस्तार पर जोर. वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा. तीन मॉडल देश में चलेंगे- वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयर कार, वंदे भारत मेट्रो, बुलेट ट्रेन का विस्तार, उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में भी एक-एक बुलेट ट्रेन लाई जाएंगी.

  • BJP Manifesto Live: बीजेपी तीन तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाएगी 

    सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर - नए स्कूल, कॉलेज, आयुष्मान, ट्रक ड्राइवरों के आराम के लिए इन्फ्रस्ट्रक्चर
    फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर - हाईवे, रेलवे, एयरवे, वॉटरवे को आधुनिक बनाना
    डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर - 5जी का विस्तार, 6जी पर काम करने, इंडस्ट्री 4.0 की तैयारी, सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन

  • BJP Manifesto Live: जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा. भगवान बिरसा मुंडा की 2025 में 150वीं जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जाएगा. जनजातीय विरासत पर अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा. 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूल के निर्माण का लक्ष्य.  तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए बीजेपी हर प्रकार के प्रयास करेगी. टूरिज्म सेक्टर को बढ़ाया जाएगा. इको टूरिज्म के नए सेंटर बनाए जाएंगे. 

  • BJP Manifesto Live: दलहन-तिलहन में किसानों की मदद की जाएगी. मछली पालन करने वालों को मोती की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. नैनो यूरिया के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा. किसान समृद्धि केंद्रों के विस्तार पर जोर दिया है. भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने पर जोर है.

  • BJP Manifesto Live: महिला खिलाड़ियों के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी. सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा.

    पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ आगे भी जारी रहेगा. बीजेपी राष्ट्रीय सहकारिता नीति लाएगी. देशभर डेयरी सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

  • BJP Manifesto Live: पीएम स्वनिधि योजना का विस्तार किया जाएगा. रेहड़ी-पटरी वालों के 50 हजार रुपये के कर्ज की लिमिट को बढ़ाया जाएगा. इस योजना को गांव-देहात में ले जाया जाएगा.

    दिव्यांग लोगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. ट्रांसजेंडर साथियों को भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा. 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा. 

  • BJP Manifesto Live: 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाई जाएगी.

    करोड़ों परिवारों का बिजली बिल जीरो करने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर तेजी से काम किया जाएगा.

    मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने का इरादा.

  • BJP Manifesto Live: संकल्प पत्र के वादे

    एक राष्ट्र, एक चुनाव और एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली शुरू की जाएगी.

     

    साल 2025 को 'जनजातीय गौरव वर्ष' घोषित किया जाएगा.

     

  • BJP Manifesto Live: पीएम मोदी ने अलग-अलग वर्ग के लोगों को मंच पर बुलाकर संकल्प पत्र की पहली कॉपी सौंपी. इन्हें मोदी सरकार में किसी न किसी योजना का फायदा मिला है. वीडियो भी जारी किया गया. अब प्रधानमंत्री संबोधित कर रहे हैं.

  • BJP Manifesto Live: बीजेपी ने जारी किया मेनिफेस्टो, विकसित भारत का किया वादा

     

  • BJP Manifesto Live: राजनाथ सिंह ने कहा, 'जब मोदी जी के नेतृत्व में हम 2014 का चुनाव लड़ने जा रहे थे, उस समय, मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था और डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष थे. मोदी जी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए पार्टी का जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था, उसमें इस बात का ध्यान रखा गया था कि जो भी संकल्प हम देश के सामने रखें, उसे हम निश्चित रूप से पूरा करें.'

     

  • BJP Manifesto Live: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मुझे इस बात का हर्ष और संतोष है कि मोदी जी के नेतृत्व में हमने देशवासियों से किया गया हर वादा पूरा किया है. चाहे 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणा पत्र हो, मोदी जी के नेतृत्व में हमने अपने हर संकल्प को पूरा किया है.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link