दिल्ली में अबकी बार किसकी सरकार, नतीजों के दिन देखिए: पल-पल का अपडेट

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Tue, 11 Feb 2020-2:43 pm,

दिल्ली के दंगल में आज ये साफ हो जाएगा कि किसने किसको कितनी ताकत से पटखनी दी है. यानी आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का दिन है. यहां देखिए, चुनाव परिणाम पर पल-पल का अपडेट

नई दिल्ली: आखिरकार आज वो घड़ी आ ही गई जिसका दिल्ली ही नहीं पूरे देश को इंतजार है. क्या केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे? क्या बीजेपी का 21 साल का वनवास खत्म होगा? कांग्रेस पर कितना भरोसा जताएगी जनता? इन सब सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे. क्योंकि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है और फाइनल नतीजों का भी आज ही ऐलान होगा.

नवीनतम अद्यतन

  • दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की

  • समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के लोगों ने नफरत की राजनीति को रिजेक्ट किया है.

  • मॉडल टाउन सीट से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा, "मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं. बीजेपी लगातार पांचवां राज्य चुनाव हार गई है. इसका मतलब है कि हम कहीं न कहीं दिल्ली के लोगों से जुड़ने में विफल रहे हैं." अखिलेश पति त्रिपाठी ने इस सीट पर भाजपा को मात दे दी है.

  • दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया अब पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से 13वें दौर की मतगणना के बाद 3129 मतों से आगे हैं.

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ उत्साह मनाया, AAP को दिल्ली चुनाव के नतीजों में बड़ी बढ़त

  • मनीष सिसोदिया लगातार पीछे, भाजपा के रवि नेगी करीब 1200 वोटों से आगे

  • हरि नगर विधानसभा सीट से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे

  • दिल्ली विधानसभा भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, "मैं परिणाम स्वीकार करता हूं. हम कड़ी मेहनत करेंगे और अगले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन देंगे. अगर यह चुनाव शिक्षा और विकास पर होता, तो शिक्षा मंत्री (मनीष सिसोदिया) पीछे नहीं होते."

  • कालकाजी विधानसभा सीट से आतिशी आगे, भाजपा उम्मीदवार को करीब दो हजार वोटों से पीछे छो़ड़ा

  • विश्वास नगर विधानसभा सीट से भाजपा के ओम प्रकाश शर्मा करीब 15 हजार वोटों से आगे

  • ओखला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने कहा, "दिल्ली की जनता ने आज भाजपा और अमित शाह जी को करेंट लगाने वाला काम किया है, ये काम की जीत हुई है और नफरत की हार. मैंने नहीं, जनता ने रिकॉर्ड तोड़ा है."

  • पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद, गौतम गंभीर ने कहा, "हम दिल्ली सरकार को स्वीकार करते हैं. अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को बधाई देते हैं. हमने पूरी कोशिश की लेकिन, शायद, हम राज्य के लोगों को मना नहीं सके. मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली का विकास करेंगे."

  • सीएम अरविंद केजरीवाल से प्रशांत किशोर ने की मुलाकात, गले लगाकर दी बधाई

  • ओखला विधानसभा से आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह 1 लाख से अधिक वोटों से आगे

  • दिल्ली में दो कदम आगे खिसकी भाजपा, 14 सीटों पर चल रही है आगे. आप को 56 सीटों पर बढ़त

  • कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा के धरमबीर सिंह फिर आगे, आप की आतिशी के बीच कांटे की टक्कर

  • आम आदमी पार्टी की बढ़त बरकरार 58 सीटों पर आगे, भाजपा ने 12 सीटों पर कर रही है लीड

  • बाबरपुर सीट से आप के मंत्री गोपाल राय आगे

  • आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया करीब 1500 वोटों से पीछे

  • रुझानों में आम आदमी पार्टी की बढ़त को लेकर मुंबई के अंधेरी में जश्न

  • मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर भाजपा के कपिल मिश्रा पीछे

  • पटपड़गंज सीट पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया पीछे, भाजपा के रवि नेगी आगे

  • राजिंदर नगर विधानसभा सीट से राघव चड्ढा आगे

  • कालकाजी विधानसभा सीट से आप की आतिशी आगे

  • आप के केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पीछे

  • अबतक के रुझानों में आम आदमी पार्टी तो 54 सीट और भाजपा को 16 सीटों पर बढ़त

  • ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह आगे

  • आम आदमी पार्टी कार्यालय में लगे नए पोस्टर. लिखा, "अच्छे होंगे 5 साल, दिल्ली में तो केजरीवाल"

  • कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "सभी जानते थे कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी. कांग्रेस की हार से अच्छा संदेश नहीं जाएगा. भारतीय जनता पार्टी और उसके सांप्रदायिक एजेंडे के खिलाफ AAP की जीत महत्वपूर्ण है."

  • नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं, भाजपा के सुनील यादव पीछे

  • दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, "अभी 27 सीटों पर 500-1000 वोटों पर टक्कर चल रही है. कार्यकर्ता निराश ना हों, हमें जीत की उम्मीद है"

  • हरि नगर सीट से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे

  • अबतक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 21 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि AAP ने 49 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

  • चांदनी चौक विधानसभा सीट से अलका लांबा पीछे

  • रोहिणी विधानसभा सीट से विजेंदर गुप्ता पीछे

  • राजिंदर नगर विधानसभा सीट से राघव चड्ढा आगे और कालकाजी सीट से आतिशी पीछे

  • मॉडल टाउन सीट से भाजपा के कपिल मिश्रा आगे

  • वोट परसेंटेज में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कुछ ही नंबर का अंतर

  • रुझानों में वापसी करती दिख रही है भाजपा 24 सीटों पर आगे चल रही है और आप ने 46 सीटों पर बढ़त बनाई रखी है

  • दिल्ली चुनाव के नतीजों में अबतक के रुझानों के अनुसार 70 सीटों में 49 पर AAP और 19 पर भाजपा आगे चल रही है,

  • मॉडल टाउन सीट से भाजपा के कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं

  • गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली पीछे चल रहे हैं

  • 70 सीटों पर आए अबतक के रुझानों में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त

  • 67 सीटों पर आए रुझानों में 51 सीटों पर AAP, 15 पर BJP और 1 सीट पर कांग्रेस आगे

  • रुझानों में आम आदमी पार्टी ने 50 के आंकड़े को छुआ

  • रुझानों में भारतीय जनता पार्टी और पीछे खिसकी

  • 63 सीटों पर आए रुझानों में भाजपा को 15, आप को 47 और कांग्रेस को 1 सीटों पर बढ़त

  • शुरुआती दौर में उलटफेर का दौर जारी है, 60 सीटों पर रुझानों में बदल रही है तस्वीर

  • 60 सीटों पर आए रुझान में आप को 41, भाजपा को 18 और कांग्रेस को 1 सीट

  • 70 में से 59 सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक AAP को 41, BJP को 17 और कांग्रेस को 1 सीट

  • रुझानोंं में आम आदमी पार्टी को मिला बहुमत

  • 52 सीटों पर आए अबतक के रुझानों में 35 सीटों पर AAP, 15 पर BJP और 2 पर कांग्रेस आगे

  • 49 सीटों पर आए रुझानों में 33 सीटों पर आप, 13 पर भाजपा और 3 पर कांग्रेस+ आगे चल रहे हैं.

  • 43 सीटों पर आए रुझानों में 33 सीटों पर AAP और 10 पर BJP आगे

  • 42 सीटों पर रुझान आए, 32 पर आम आदमी पार्टी और 10 सीटों पर भाजपा आगे

  • 24 सीटों के रुझानों में AAP 17 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है

  • 22 सीटों पर आए रुझानों में 15 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 7 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.

  • रुझानों में गांधी नगर से भाजपा के अनिल वाजपेयी आगे

  • 5 सीटों पर आए रुझानों में 3 पर AAP और 2 सीटों पर भाजपा आगे

  • रुझानों में खुला AAP और BJP का खाता

  • दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, "मैं नर्वस नहीं हूं. आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा. बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं, बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है."

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी ही देर में रुझान आना शुरू हो जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link