Gujarat Chunav 2022 Result Live: गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी बोले- इस बार तो गुजरात ने कमाल ही कर दिया
Gujarat Election Result 2022 Live Updates: गुजरात के चुनावी नतीजों पर रुझान आने शुरू हो चुके हैं. गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव का परिणाम आएगा. गुजरात में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. कौन कहां से आगे हो रहा है, कौन पीछे चल रहा है. किसकी जीत-किसकी हार.. हर अपडेट सबसे पहले सबसे सही इस रिपोर्ट में मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन
आज बड़े-बड़े एक्सपर्ट भी कह रहे हैं भारत में गरीबी कम हो रही है. देश ने पिछले आठ वर्षों में गरीब को सशक्त करने के साथ ही, मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के साथ ही आधुनिक इन्फ्रस्ट्रक्चर पर भी काम किया है. जो भी हो सबसे उत्तम हो. सबसे श्रेष्ठ हो.
साथियों एक बात और याद दिलाना चाहूंगा कि हम सिर्फ घोषणा के लिए घोषणा नहीं करते हैं. हम राष्ट्र निर्माण के लिए निकले हैं. हमारी घोषणा के पीछे दूरगामी लक्ष्य होता है. देश आज शॉर्ट कट नहीं चाहता. देश का मतदाता इतना जागरूक है कि क्या उसके हित में है क्या उसके अहित में है, वह जानता है.
आज देश में कोई संशय नहीं, अगर देश रहेगा, देश समृद्ध होगा तो सबकी समृद्धि तय है.
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन
जनसंघ की पांच-पांच पीढ़ियां, परिवार के परिवार खपते रहे तब हम यहां पहुंचे हैं. हम विचार पर भी बल देते हैं. उतार-चढ़ाव बीजेपी के राजनीतिक जीवन में भी आए हैं, लेकिन हमने आदर्शों पर अडिग रहकर दिखाया है. पिछले आठ वर्षों में देश में एक और बड़ा बदलाव अनुभव किया है. यह बदलाव कार्य का भी है और कार्यशैली का भी.
हम मानते हैं कि हर कार्य बड़े लक्ष्य का माध्यम बनता है. इसलिए शौचालय, गैस कनेक्शन तमाम काम किए हैं. पहले की राजनीति में इसे बड़े काम के तौर पर देखा भी नहीं जाता था.
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन
महामारी के बाद चुनाव हुए तब जनता ने बीजेपी को चुना और जब भारत विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है तब भी देश की जनता का भरोसा बीजेपी पर है.
मैं बड़े बड़े एक्सपर्ट्स को भी याद दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी का आह्वान था, विकसित गुजरात से विकसित भारत का रास्ता.
संदेश साफ है देश के सामने चुनौती होती है तो देश की जनता का भरोसा बीजेपी पर होता है. देश पर संकट आता है तो देश की जनता का भरोसा बीजेपी पर होता है. जब देश बड़े लक्ष्य तय करता है तो उनकी प्राप्ति के लिए जनता का भरोसा बीजेपी पर होता है.
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन
भूपेंद्र नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़े, इसके लिए नरेंद्र जीजान से मेहनत करेगा. लेकिन गुजरात की जनता ने रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. ढाई दशक से लगातार सत्ता में रहने के बाद भी इस तरह का प्यार अभूतपूर्व है.
इस बार एक करोड़ से ज्यादा मतदाता थे, जिन्होंने सिर्फ बीजेपी की सरकार को देखा था. उन्होंने कांग्रेस के कुशासन को नहीं देखा. युवाओं की प्रकृति होती है कि वह सवाल पूछते हैं. युवा इस वजह से किसी पार्टी को वोट नहीं करते कि कोई पार्टी दशकों से सत्ता में रही. युवा तब वोट करते हैं जब उनके काम प्रत्यक्ष नजर आता है. युवाओं ने बीजेपी को वोट दिया है तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. युवाओं ने हमारे काम को जांचा परखा और वोट किया है. इसका मतलब है लोग बीजेपी की विकास वाली राजनीति चाहते हैं. युवा न जाति न परिवारवाद वाली राजनीति चाहते हैं.
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन
बीजेपी को मिल रहा समर्थन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत अमृत काल शुरू हो रहा है. आने वाले 25 साल विकास की राजनीति का प्रवेश है.
कहा- लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, क्योंकि हर सुविधा को बीजेपी गरीब-मध्यम वर्ग परिवार को जल्द से जल्द पहुंचाना चाहती है.
बीजेपी देश हित में बड़े से बड़े और कड़े से कड़े निर्णय लेने का दम रखती है. बीजेपी का बढ़ता जन समर्थन यह दिखाता है कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनाक्रोश लगातार बढ़ रहा है. मैं इस बात को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक शुभ संकेत के तौर पर देखता हूं.
साथियों इस बार तो गुजरात ने कमाल ही कर दिया.
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन
कहा- एक भी पोलिंग बूथ में रिपोलिंग की नौबत नहीं आई. सुख-शांति से लोकतंत्र की भावनाओं को स्वीकार करते हुए मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव को ताकत दी. इसके लिए चुनाव आयोग अभिनंदन का अधिकारी है. हर राजनीतिक कार्यकर्ता और दल को भी धन्यवाद. हिमाचल के मतदाताओं का भी आभारी हूं.
कहा- एक प्रतिशत से भी कम अंतर से भी हार-जीत का फासला हुआ है. इतने कम अंतर से कभी भी हिमाचल में नतीजे नहीं आए हैं. हर पांच साल में हिमाचल में सरकार बदली है, लेकिन कभी 5 प्रतिशत कभी 7 प्रतिशत अंतर रहा है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इसका मतलब है कि जनता ने भी बीजेपी को जिताने के लिए भरसक प्रयास किया है.
कहा- हिमाचल की जनता को भरोसा जताना चाहता हूं कि 1 प्रतिशत से बीजेपी पीछे रह गई, लेकिन विकास के मुद्दे उठाएंगे.
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन
जनता को दिया धन्यवाद
कहा- जेपी नड्डा और कार्यकर्ताओं के परिश्रम की मेहनत की खुशबू महसूस कर रहे हैं.
गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की जनता का जताया आभार
कहा- यूपी के रामपुर में बीजेपी को मिली जीत, बिहार के उपचुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन आने वाले दिनों का स्पष्ट संकेत है
जेपी नड्डा ने हिमाचल में जीतने वाली पार्टी को दी बधाई
आम आदमी पार्टी पर बोले- मैंने कहा था कि इनकी जमानत जब्त होगी और हर सीट पर जमानत जब्त हुई
दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की. दिल्ली सरकार ने एमसीडी को 33 हजार करोड़ को देने से वंचित रखा. इसी तरह स्वास्थ्य और शिक्षा के मोर्चे में भी जो एमसीडी को रुपये देने थे वो नहीं दिएः नड्डा
बिहार में कुढ़नी में उपचुनाव जीता. नीतीश कुमार पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओं को दी बधाई
हमें सफलता नहीं मिली, लेकिन यह जरूर है राज बदला लेकिन रिवाज भी बदलाः नड्डा
पहले हार पर वोट शेयर गिरता था, लेकिन जीतने वाली पार्टी से वोट शेयर 0.90 फीसदी वोट कम रहाः नड्डा
ऐतिहासिक जीत ने एक बार फिर विकासवाद को साबित कियाः नड्डा
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधनः
- पीएम मोदी का अभिवादन किया
- सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया
- गुजरात की जनता-कार्यकर्ताओं को दी बधाई
मंच पर बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का किया स्वागत
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद
हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार करते पीएम नरेंद्र मोदी, साथ में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी
बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने गुजरात की जनता का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत पर वहां की जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है.
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उनके मुताबिक गुजरात भाजपा का हर एक कार्यकर्ता चैंपियन है. उन्होंने कहा, ‘यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बगैर संभव नहीं थी. कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की वास्तविक मजबूती हैं.’
उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद गुजरात. अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत सारी भावनाओं से भर गया हूं. लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्होंने इच्छा व्यक्त की, विकास की यह गति और तेजी से जारी रहे. मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं.’
गृह मंत्री अमित शाह भी बीजेपी दफ्तर पहुंचे
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम (कुल सीटेंः 182)
पार्टी जीते आगे कुल
बीजेपी 142 14 156
कांग्रेस 15 2 17
आप 5 0 5
सपा 1 0 1
अन्य 3 0 3दिल्ली में बीजेपी दफ्तर पहुंचे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा
गुजरात में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मस्लिमीन (AIMIM) को NOTA से भी कम वोट मिले.
AIMIM को 0.29 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि 1.58 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया.
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम (कुल सीटेंः 182)
पार्टी जीते आगे कुल
बीजेपी 139 17 156
कांग्रेस 14 3 17
आप 4 1 5
सपा 1 0 1
अन्य 3 0 3गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम (कुल सीटेंः 182)
पार्टी जीते आगे कुल
बीजेपी 128 28 156
कांग्रेस 12 5 17
आप 4 1 5
सपा 1 0 1
अन्य 3 0 3गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम (कुल सीटेंः 182)
पार्टी जीते आगे कुल
बीजेपी 120 36 156
कांग्रेस 11 6 17
आप 4 1 5
सपा 1 0 1
अन्य 3 0 3गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम
पार्टी जीते आगे कुल
बीजेपी 105 51 156
कांग्रेस 10 7 17
आप 4 1 5
सपा 1 0 1
अन्य 3 0 3गुजरात चुनाव पर बोले अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है
गुजरात में हमारा कैंपेन सकारात्मक रहा
पहली बार इतनी भरोसे के लिए शुक्रिया
अगली बार किला जीतने में सफल होंगे
साल 2002 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 127 सीटें जीती थीं
साल 1985 में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में कांग्रेस ने 149 सीटें जीती थीं
अब भूपेंद्र पटेल के चेहरे पर बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं
बीजेपी गुजरात में जीत रही है 156 सीटें, अब तक की सर्वाधिक
आज शाम दिल्ली में बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचेंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
गुजरात में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल ने कार्यकर्ताओं को दी जीत की बधाई
12 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी भी होंगे शामिल
गुजरात में 1985 में कांग्रेस ने जीती थी रिकॉर्ड 149 सीटें
माधव सिंह सोलंकी की अगुवाई में बनाया था रिकॉर्ड
अब भारतीय जनता पार्टी ने रचा नया इतिहास
बीजेपी को मिलती दिख रही हैं 157 सीटें
बीजेपी ने 154 सीटें जीतीं, 3 सीट पर आगे
कांग्रेस ने 14 सीटें जीतीं, 2 पर आगे
आप के खाते में अब तक 4 सीटें, 1 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार, कांग्रेस को महज 27 फीसदी वोट मिले
Gujarat Election Result: गुजरात के राजकोट ईस्ट और राजकोट ग्रामीण पर BJP आगे.
Rajkot South Chunav Result: गुजरात के राजकोट साउथ से BJP के रमेशभाई जीते.
Rajkot West Election Result: गुजरात के राजकोट वेस्ट से BJP की दर्शिता शाह की जीत.
Gujarat Chunav Result: गुजरात के राजकोट की 4 सीटों पर BJP का दबदबा. 2 सीटों पर BJP की जीत, 2 सीटों पर BJP को बढ़त.
Gariadhar Election Result: गुजरात के गरियाधर से AAP के सुधीरभाई जीते.
Halol Chunav Result: गुजरात के हलोल से BJP के जयद्रथसिंह जीते.
Jamnagar Rural Election Result: गुजरात के जामनगर ग्रामीण से BJP के राघवजी भाई जीते.
Gujarat Chunav Result: गुजरात के जामनगर की तीनों सीटों पर BJP की जीत.
Una Election Result: गुजरात के ऊना से BJP के कालूभाई राठौड़ की जीत.
Unjha Chunav Result: गुजरात के ऊंझा से BJP के किरीट पटेल जीते.
Gondal Election Result: गुजरात के गोंडल से BJP की गीताबा जडेजा की जीत.
Godhra Chunav Result: गुजरात के गोधरा से BJP के सीके राउलजी जीते.
Udhna Election Result: गुजरात के उधना से BJP के मनुभाई पटेल जीते
Garbada Chunav Result: गुजरात के गरबदा से BJP के महेंद्रभाई जीते.
Gandhinagar North Election Result: गुजरात के गांधीनगर नॉर्थ से BJP की रीताबेन की जीत.
Fatepura Chunav Result: गुजरात के फतेपुरा से BJP के रमेशभाई जीते.
Dharampur Election Result: गुजरात के धरमपुर से BJP के अरविंद पटेल जीते.
Choryasi Chunav Result: गुजरात के चोरयासी से BJP के संदीप देसाई की जीत.
Dhanera Election Result: गुजरात के धनेरा से निर्दलीय धनेजी भाई जीते.
Bhavnagar East Chunav Result: गुजरात के भावनगर ईस्ट से BJP की सेजलबेन की जीत.
Anand Chunav Result: गुजरात के आणंद से BJP के योगेश पटेल जीते.
Amreli Election Result: गुजरात के अमरेली से BJP के कौशिक जीते.
Anklav Chunav Result: गुजरात के आंकलाव से कांग्रेस के अमित चावड़ा जीते.
Jamnagar North Chunav Result: गुजरात के जामनगर नॉर्थ से BJP की रिवाबा जडेजा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा को हराया.
Gujarat Chunav Result
गुजरात में BJP 158 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 16 सीट पर आगे
AAP 5, निर्दलीय 3 सीट पर आगेGujarat Result: गुजरात में BJP ने 1985 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 1985 में कांग्रेस ने 149 सीट जीती थी.
Gujarat Chunav Result: गुजरात में BJP रिकॉर्डतोड़ जीत की ओर बढ़ रही है. गुजरात के रुझानों में BJP को 156 सीट मिलती दिख रही है. पहली बार गुजरात में BJP 150 के पार पहुंची है.
Gujarat Election Result: गुजरात में AAP के CM प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है, खंभालिया से AAP के इसुदान गढ़वी को BJP के मुलुभाई ने हरा दिया है.
Gujarat Election Result: अमित शाह ने गुजरात के CM से बात की. गुजरात BJP के अध्यक्ष से भी बात की. गुजरात में BJP रिकॉर्ड जीत की ओर है.
Majura Chunav Result: गुजरात के मजूरा विधानसभा सीट पर बीजेपी के हर्ष सांघवी को 1 लाख+ वोटों से जीत मिली.
Ghatlodia Chunav Result: गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने दर्ज की जीत. घाटलोडिया सीट से भूपेंद्रभाई को जीत मिली है.
Dahod Election Result: गुजरात के दाहोद विधानसभा सीट से BJP के कन्हैयालाल जीते.
Bharuch Chunav Result: गुजरात के भरूच विधानसभा सीट से BJP के नरेशभाई मिस्त्री जीते.
Asarwa Election Result: गुजरात के असरवा से BJP के दर्शन वघेला जीते.
Jambusar Chunav Result: गुजरात के जम्बूसर से BJP के देवकिशोर दासजी जीते.
Navsari Election Result: गुजरात के नवसारी सीट से BJP के राकेश देसाई जीते.
Valsad Chunav Result: गुजरात के वलसाड विधानसभा सीट से BJP के भरतभाई पटेल जीते.
Gujarat Election Result: सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में 11 दिसंबर को शपथ ग्रहण की संभावना है. सूत्रों का दावा है कि शपथ ग्रहण में PM मोदी शामिल हो सकते हैं. गृह मंत्री अमित शाह और BJP के सभी मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं.
Sayajiganj Election Result: गुजरात के सयालीगंज विधानसभा सीट से BJP के केयूर रोकड़िया जीते.
Padra Chunav Result: गुजरात के पडरा से BJP के चैतन्य सिंह जीते.
Mandvi Election Result: गुजरात के मांडवी से BJP के अनिरुद्ध जीते.
Gujarat Chunav Result
रुझान:-
गुजरात में BJP 155 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 17 सीट पर आगे
AAP 6, निर्दलीय 4 सीट पर आगेJunagadh Election Result: जूनागढ़ विधानसभा सीट से BJP के संजय कोराड़िया जीते.
Gandevi Election Result: गुजरात के गांडेवी से BJP के नरेशभाई पटेल जीते.
Ellis Bridge Chunav Result: गुजरात के एलिसब्रिज विधानसभा सीट से BJP के अमित शाह जीते.
Gujarat Election Result: गुजरात में अब तक 11 सीटों के नतीजे आए. 10 सीटों पर BJP की जीत, 1 सीट पर कांग्रेस की जीत.
Gandhidham Chunav Result: गुजरात के गांधीधाम विधानसभा सीट से BJP की मालती माहेश्वरी ने जीत दर्ज की.
Anjar Election Result: गुजरात के अंजार विधानसभा सीट से BJP के त्रिकमभाई बिजलभाई छंगा जीते.
Bhuj Election Result: गुजरात के भुज विधानसभा सीट से BJP के केशुभाई पटेल जीते.
Bardoli Chunav Result: गुजरात में BJP के पक्ष में एक और नतीजा आया है. बारडोली से ईश्वरभाई परमार ने जीत दर्ज की है.
Gujarat Chunav Result
रुझान:-
गुजरात में BJP 155 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 17 सीट पर आगे
AAP 6, निर्दलीय 4 सीट पर आगेRaopura Chunav Result: गुजरात के रावपुरा सीट से BJP के बालकृष्णा शुक्ला जीते.
Sabarmati Chunav Result: गुजरात के साबरमती विधानसभा सीट से से BJP के हर्षद भाई पटेल जीते.
Gujarat Election Result: गुजरात के साबरमती और रावपुरा विधानसभा सीट से BJP की जीत.
Jalalpore Election Result: गुजरात के जलालपोर सीट से BJP के आरसी पटेल जीते.
Jamalpur-Khadia Chunav Result: गुजरात के जमालपुर खाड़िया सीट से कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला जीते.
Petlad Chunav Result: गुजरात के पेटलाद विधानसभा सीट से BJP के कमलेशभाई पटेल की जीत.
Dhoraji Election Result: गुजरात के धोराजी विधानसभा सीट से BJP के महेंद्रभाई जीते.
Dariapur Chunav Result: गुजरात के दरियापुर विधानसभा सीट से BJP के कौशिकभाई जैन जीते.
Gujarat Chunav Result: गुजरात में 5 विधानसभा सीटों पर नतीजे आए. 4 सीटों पर BJP की जीत और 1 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.
Gujarat Chunav Result
रुझान:-
गुजरात में BJP 154 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 17 सीट पर आगे
AAP 8, निर्दलीय 3 सीट पर आगेGujarat Vote Share: EC के मुताबिक BJP को रुझानों में 54% वोट, कांग्रेस को 27% वोट और AAP को 13% वोट मिले.
Gujarat Chunav Result
रुझान:-
गुजरात- BJP 144 सीट पर आगे
गुजरात- कांग्रेस 25 सीट पर आगे
AAP 9, निर्दलीय 4 सीट पर आगेMainpuri Chunav Result: मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव की बढ़त बरकरार है. 12वें राउंड में भी डिंपल यादव आगे हैं. डिंपल यादव 28215 वोट से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को 51803 वोट मिले. रघुराज शाक्य को 23588 वोट मिले.
Gujarat Election Result: EC के मुताबिक गुजरात में अबतक के रुझानों में BJP को 54% वोट, कांग्रेस को 27% वोट और AAP को 13% वोट मिले.
Gujarat Chunav Result: गुजरात में रिकॉर्डतोड़ जीत की ओर BJP, रुझानों में BJP 155 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में 1985 चुनाव का रिकॉर्ड टूटा.
Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात- BJP 155 सीट पर आगे
गुजरात- कांग्रेस 18 सीट पर आगे
AAP 5, निर्दलीय 4 सीट पर आगेMajura Chunav Result: गुजरात के मजूरा सीट से बीजेपी के हर्ष सांघवी को बड़ी बढ़त मिली है. हर्ष सांघवी 6000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से दूसरे नंबर पर AAP और तीसरे नंबर पर कांग्रेस है.
Gujarat Election Result: चुनाव आयोग (EC) के मुताबिक 149 सीट पर BJP आगे चल रही है. गुजरात में कांग्रेस 18 सीट पर आगे है. AAP 6 सीट और निर्दलीय 5 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Jamnagar North Chunav Result: गुजरात के जामनगर नॉर्थ से BJP की रिवाबा जडेजा पीछे हो गई. करीब 500 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा आगे हैं.
Ghatlodia Chunav Result: गुजरात के घाटलोडिया विधानसभा सीट से CM भूपेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं. भूपेंद्र पटेल करीब 6500 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस की अमी याग्निक पीछे हैं.
Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 145 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 24 सीट पर आगे
AAP 8, निर्दलीय 5 सीट पर आगेGujarat Chunav Result: EC के मुताबिक 144 सीट पर BJP आगे, कांग्रेस 20 सीट पर आगे, AAP 6 और निर्दलीय 5 सीट पर आगे.
Jamnagar North Chunav Result: जामनगर नॉर्थ से BJP की रिवाबा जडेजा आगे.
Vadgam Election Result: गुजरात के वडगाम सीट से कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी पीछे चल रहे हैं. BJP के मणिभाई वघेला आगे हैं.
Gujarat Chunav Result: चुनाव आयोग (EC) के मुताबिक 137 सीट पर BJP आगे चल रही है. कांग्रेस 22 सीट पर आगे, AAP 8, निर्दलीय 3 सीट पर आगे है.
Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 145 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 23 सीट पर आगे
AAP 10, निर्दलीय 4 सीट पर आगेGujarat Election Counting: गुजरात में EC के मुताबिक BJP को 52% वोट मिलते दिख रहे हैं. अबतक की मतगणना में कांग्रेस को 27% वोट, AAP को 14% वोट मिले.
Gujarat Chunav Result: चुनाव आयोग के मुताबिक 129 सीट पर BJP आगे चल रही है. गुजरात में कांग्रेस 22 सीट पर आगे चल रही और AAP 10 सीट पर आगे चल रही.
Gujarat Chunav Result: चुनाव आयोग के मुताबिक 112 सीट पर BJP आगे चल रही है. गुजरात में कांग्रेस 21 सीट पर आगे चल रही और AAP 9 सीट पर आगे चल रही.
Khambhalia Election Result: गुजरात के खंभालिया से AAP के इसुदान गढ़वी पीछे.
Katargam Chunav Result: गुजरात के काटरगाम से AAP के गोपाल इटालिया पीछे.
Gandhinagar South Election Result: गांधीनगर दक्षिण सीट से BJP के अल्पेश ठाकोर आगे.
Bayad Election Result: गुजरात के बयाड विधानसभा सीट से कांग्रेस के महेंद्र सिंह वघेला आगे.
Tharad Chunav Result: गुजरात के थराड़ विधानसभा सीट से BJP के शंकरभाई आगे चल रहे हैं.
Viramgam Chunav Result
गुजरात के विरमगाम से BJP के हार्दिक पटेल पीछे हुए, AAP उम्मीदवार अमरसिंह ठाकोर हार्दिक से आगे चल रहे हैं.Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 134 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 35 सीट पर आगे
AAP 9, निर्दलीय 4 सीट पर आगेKhambhat Chunav Result: गुजरात के खंबाट विधानसभा सीट से BJP के महेश कुमार रावल आगे.
Dariapur Election Result: गुजरात के दरियापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के गयासुद्दीन शेख आगे.
Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 139 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 32 सीट पर आगे
AAP 7, निर्दलीय 4 सीट पर आगेGodhra Election Result: गुजरात के गोधरा सीट से BJP के सीके रौलजी आगे.
Jamnagar North Chunav Result: गुजरात के जामनगर नॉर्थ सीट से BJP की रिवाबा जडेजा आगे.
Vadgam Chunav Result: गुजरात के वडगाम सीट से कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी आगे.
Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 137 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 35 सीट पर आगे
AAP 5, निर्दलीय 5 सीट पर आगेGujarat: रुझान में BJP को दो-तिहाई बहुमत मिलती दिख रही है. गुजरात में BJP 133 सीट पर आगे.
Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 133 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 40 सीट पर आगे
AAP 5, निर्दलीय 4 सीट पर आगेSabarmati Election Result: गुजरात के साबरमती सीट से BJP के हर्ष भाई पटेल आगे.
Morbi Election Result: गुजरात के मोरबी विधानसभा सीट से BJP आगे.
Mandvi (ST) Chunav Result: गुजरात के मांडवी (एसटी) सीट से कांग्रेस के आनंद चौधरी आगे.
Lathi Election Result: गुजरात के लाठी सीट से BJP के जनक तलाविया आगे.
Majura Chunav Result: गुजरात के मजूरा सीट से BJP के हर्ष सांघवी आगे.
Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 130 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 48 सीट पर आगे
AAP 2, निर्दलीय 2 सीट पर आगेKankrej Election Result: गुजरात के कांकरेज सीट से BJP के कीर्ति सिंह वघेला आगे.
Jambusar Chunav Result: गुजरात के जम्बूसर सीट से कांग्रेस के संजय सोलंकी आगे.
Gujarat: रुझान में BJP को दो-तिहाई बहुमत मिलती दिख रही है. गुजरात में BJP 122 सीट पर आगे.
Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 122 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 56 सीट पर आगे
AAP 3, निर्दलीय 1 सीट पर आगेJalalpore Chunav Result: गुजरात के जलालपुर सीट से BJP के आरसी पटेल आगे.
Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 126 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 51 सीट पर आगे
AAP 3, निर्दलीय 2 सीट पर आगेKalol Election Result: गुजरात के कलोल से BJP के फतेहसिंह चौहान आगे.
Gandhinagar North Chunav Result: गुजरात के गांधीनगर नॉर्थ सीट से BJP की रीताबेन ठाकोर आगे.
Bhuj Chunav Result: गुजरात के भुज सीट से BJP के केशुभाई पटेल आगे.
Navsari Election Result: गुजरात के नवसारी सीट से BJP के राकेश देसाई आगे.
Himmatnagar Chunav Result: गुजरात के हिम्मतनगर से BJP के विरेंद्र सिंह जाला आगे.
Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 125 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 50 सीट पर आगे
AAP 3, निर्दलीय 2 सीट पर आगेEllis Bridge Election Result: गुजरात के एलिसब्रिज से BJP के अमितभाई शाह आगे.
Choryasi Chunav Result: गुजरात के चोरयासी से BJP के संदीप देसाई आगे.
Chanasma Election Result: गुजरात के चनास्मा सीट से BJP के दिलीप कुमार ठाकोर आगे.
Borsad Chunav Result: गुजरात के बोरसाद सीट से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह आगे.
Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 119 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 36 सीट पर आगे
गुजरात में AAP 3 सीट पर आगेBhavnagar West Election Result: गुजरात के भावनगर वेस्ट- BJP जितेंद्र वघानी आगे.
Bhavnagar Rural: गुजरात के भावनगर ग्रामीण से BJP के पुरुषोत्तमभाई सोलंकी आगे.
Bhavnagar East Chunav Result: गुजरात के भावनगर ईस्ट से BJP की सेजलबेन आगे.
Bharuch Chunav Result: गुजरात के भरूच से BJP के रमेश भाई मिस्त्री आगे.
Gujarat Election Result: गुजरात के रुझानों में BJP को बहुमत मिल गया है. गुजरात में BJP 101 सीट पर आगे चल रही है.
Gujarat Chunav Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 101 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 25 सीट पर आगे
गुजरात में AAP 3 सीट पर आगेAmreli Election Result: अमरेली से कांग्रेस के धनानी परेश आगे.
Akota Chunav Result: गुजरात के अकोटा से BJP के चैतन्य देसाई आगे.
Vejalpur Election Result: गुजरात के वेजलपुर से BJP के अमितभाई ठाकर आगे.
Gujarat Election Result: गुजरात के अंकलेश्वर से BJP आगे
Gujarat Election Result
शुरुआती रुझान:-
गुजरात में BJP 32 सीट पर आगे
गुजरात में कांग्रेस 9 सीट पर आगे
गुजरात में AAP 2 सीट पर आगेGujarat Election Counting: शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने 2 सीटों पर बढ़त बना ली है.
Gujarat Election Counting: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने 7 सीटों पर बढ़त बना ली है.
Gujarat Chunav Counting: शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 20 सीटों पर बढ़त बना ली है.
शुरुआती रुझानों में भाजपा का दिख रहा दमखम, पोस्टल बैलेट की काउटिंग शुरू हो चुकी है.
Gujarat Chunav Result: गुजरात विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.
Gujarat Election Result: अहमदाबाद के जिलाधिकारी धवल पटेल का कहना है मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, कहीं कोई गड़बड़ी की आशंका नहीं है.
Gujarat Chunav Result: काउंटिंग से पहले हार्दिक पटेल का बड़ा बयान आया है. गुजरात पर BJP उम्मीदवार हार्दिक ने दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जीतेगी, गुजरात का भविष्य तय होगा.
चुनावी नतीजों से जुड़ा हर अपडेट सबसे पहले देखें यहां..
Gujarat Chunav Result: ज़ी मीडिया के EXIT POLL के मुताबिक गुजरात में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है. गुजरात में बीजेपी को 110 से 125 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 45 से 60 सीटें और आम आदमी पार्टी को 1 से लेकर 5 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा रही हैं.
Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज के मतगणना केंद्र के बाहर का दृश्य सामने आया है.
Gujarat Election Result: गुजरात में वोटों की गिनती के लिए कुल 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यानी 37 मतगणना केंद्र पर गुजरात की 182 विधानसभा के एक-एक वोट की गिनती होगी और उसके बाद ही तय होगा कि गुजरात में अबकी बार किसकी सरकार?
Gujarat Chunav Result: गुजरात कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा हुआ है. कांग्रेस मुख्यालय पर परिवर्तन का नारा लगाया गया. कई दिनों से 'परिवर्तन की घड़ी' लगी है. घड़ी के जरिए सत्ता परिवर्तन का संदेश दिया जा रहा है.
काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अब से महज कुछ घंटों के बाद ये साफ हो जाएगा कि गुजरात में बीजेपी की सत्ता काबिज रहेगी या फिर आम आदमी पार्टी या कांग्रेस उसे सत्ता से बेदखल करने में कामयाब हो जाएगी.
गुजरात में बीजेपी की जीत का दावा यूपी के डिप्टी सीएम ने भी किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
कांग्रेस भी गुजरात में चमत्कार की आस लगाए है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का कहना है कि जनता ने गुजरात में बीजेपी को हटाने के लिए वोट किया है और बीजेपी का सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस दूसरे दलों के साथ मिलकर सरकार भी बना सकती है.
एमसीडी चुनाव में मिली बंपर जीत से आम आदमी पार्टी भी खासी उत्साहित है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि गुजरात का एग्जिट पोल भी गलत साबित होगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि गुजरात में चमत्कार होगा.
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा है कि बीजेपी की रिकॉर्ड जीत होगी.
2022 में बीजेपी ने जिस अंदाज में प्रचार किया है और तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी को बंपर जीत का अनुमान दिखाया गया है. लिहाजा बीजेपी के दिग्गजों ने जीत की हुंकार भरी है.
उसके बाद हुए चुनावों में बीजेपी लगातार नीचे आती गई और 2017 के चुनाव में बीजेपी महज 99 सीटों पर सिमटकर रह गई.
गुजरात की सत्ता में बीजेपी 1995 से काबिज है. हालांकि 2002 में बीजेपी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 127 सीटें जीतकर किया था.
मतगणना केंद्र में सिर्फ अधिकृत व्यक्तियों को जाने की इजाजत मिलेगी.
मतगणना केंद्रों के आसपास पांच सौ मीटर के दायरे में धारा 144 भी लगाई गई है. ताकि प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को नियंत्रित किया गया है.
मतगणना के मद्देनजर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षाबलों की के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की निगाहें भी चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने के काम में जुटी हैं.
2002 में भाजपा को 127 सीटें मिली थीं. 2007 में ये घटकर 117 पहुंच गई. 2012 में 115 और फिर 2017 में 99 पर सिमटकर रह गई.
ये भी दावा है कि इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर भारी अंतर से बीजेपी की जीत होगी.
गुजरात में 27 साल से काबिज बीजेपी फिर से सत्ता हासिल कर सकती है. तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल में इसका अनुमान लगाया गया है.
पहले चरण में 60.20 लोगों ने वोट डाला था, जबकि पांच दिसंबर को हुए दूसरे चरण में 64.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में हुए चुनाव का परिणाम आज आएगा. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. 2017 के मुकाबले इस बार दोनों ही चरणों में कम मतदान हुआ.
गुजरात विधानसभा चुनाव की काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अगले कुछ मिनटों में गुजरात की सत्ता के तमाम समीकरणों का खुलासा ईवीएम से होगा. मतगणना शुरू होने में अब महज कुछ मिनट बचा है.