Gujarat Chunav 2022 Live News: गुजरात में पहले चरण का मतदान समाप्त, 8 दिसंबर को होगी मतगणना

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Thu, 01 Dec 2022-5:55 pm,

Gujarat Assembly Election Phase-1 Voting Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान बृहस्पतिवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

नवीनतम अद्यतन

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान बृहस्पतिवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया. निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान के अंतिम आंकड़ों का इंतजार किया जा रहा है और अपराह्न तीन बजे तक 48.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. कुछ छिटपुट घटनाओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की कुछ शिकायतों को छोड़कर सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

  • Gujarat | नवसारी से भाजपा प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल ने आरोप लगाया है कि आज तड़के झरी गांव में उन पर अज्ञात लोगों ने हमला किया; इस घटना में 4-5 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. जांच चल रही है : एसपी नवसारी

  • गुजरात में चल रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 48.48% मतदान हुआ; तापी में 63.98% वोटिंग हुई.
    (डेटा स्रोत: भारत निर्वाचन आयोग)

  • Gujarat Chunav 2022: दोपहर 2 बजे तक गुजरात में 39 .41 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • Gujarat Assembly Polls के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.48% मतदान हुआ. 

  • द्वारका (गुजरात): राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने खंभालिया पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.

  • गुजरात के बायड विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही. कांग्रेस संकट के समय जनता के साथ खड़ी नहीं रह सकती. AAP हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती है.

  • Gujarat Voting

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुझे गाली देने की प्रतियोगिता चलती है.

  • Gujarat Chunav 2022

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में रोड शो के दौरान गुजरात, एंटी-रेडिकल सेल और पीएम मोदी पर कांग्रेस की टिप्पणी से जुड़े मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि, 'जब भी कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, गुजरात के लोगों ने बैलेट बॉक्स के माध्यम से जवाब दिया.'

  • Gujarat Chunav 2022 Live updates:

    अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी के सीएम रहते हुए गुजरात की कई समस्याओं का समाधान हुआ. पानी की समस्या दूर हुई और चेक डैम बनाए गए. बिजली 24 घंटे सप्लाई की जा रही हैय नामांकन और ड्रॉपआउट मुद्दा हल किया गया.

  • Gujarat Assembly Polls | प्रफुल्लभाई मोरे, एक व्यक्ति जिसकी शादी आज होनी है, उन्होंने तापी में अपना वोट डाला. कहा- 'मैं सभी से मतदान करने का आग्रह करता हूं, आपको इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए. मेरी शादी सुबह के लिए निर्धारित थी लेकिन मैंने इसे शाम के लिए पुनर्निर्धारित किया, हमें इसके लिए महाराष्ट्र जाना होगा.'

  • Live Gujarat chunav 2022

    आप उम्मीदवार अल्पेश कथीरिया ने  Gujarat Assembly Polls के पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

  • Gujarat chunav 2022

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मंडाविया ने  Gujarat Elections 2022 के पहले चरण के लिए भावनगर के हनोल में वोट डाला.

  • Gujarat chunav 2022

    आज सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ दिख रही है. पूर्व सीएम विजय रुपाणी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल ने आज सुबह-सुबह मतदान करने वालों में शामिल हैं. रुपाणी ने दावा किया कि राजकोट की चारों सीटें बीजेपी आसानी से जीत जाएगी. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार रिवाबा ने भी आज सुबह-सुबह मतदान किया. आपको इस रिपोर्ट में गुजरात चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट देते हैं.

  • Gujarat Elections 2022 के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 18.95% मतदान दर्ज किया गया.

  • LIVE Gujarat Election 2022:

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मनसुख मंडाविया ने कहा कि मेरे गांव (हनोल) के लोगों का हमेशा विकास की राजनीति में विश्वास रहा है. मैं देख रहा हूं कि गुजरात की जनता का भरोसा बीजेपी पर बढ़ा है. इस बार हम अपना रिकॉर्ड तोड़ेंगे और एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे.

  • Gujarat chunav 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर जिले के हनोल गांव में वोट डालने से पहले ग्रामीणों से बातचीत की.

     

  • केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में वोट डाला. उन्होंने इस दौरान कहा कि 'लोग राज्य में डबल इंजन वाली सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं. हर समुदाय के लोग मतदान कर रहे हैं और हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.'

  • Gujarat Chunav 2022:

    मांधाता सिंह जडेज ठाकोर साहब और कादंबरी देवी - राजकोट के तत्कालीन शाही परिवार के सदस्यों ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के पहले चरण में वोट डाला. वे विंटेज कार से मतदान केंद्र पहुंचे.

     

  • गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने भुज के एक मतदान केंद्र पर Gujarat Elections 2022 के पहले चरण के लिए अपना वोट डाला.

  • अनिरुद्धसिंह जडेजा और नैना जडेजा - क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता और बहन - जामनगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से भाजपा की उम्मीदवार हैं जबकि अनिरुद्धसिंह और नैना ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया.

  • क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी और भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने आज राजकोट में मतदान किया. रवींद्र जडेजा कहते हैं, 'मैं लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं.'

  • बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री परसत्तम रूपला ने अमरेली में वोट डाला.

  • गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में वोट डाला.

  • दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

  • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा में रोड शो किया. मेहसाणा में पांच दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में मतदान होगा.

  • कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा कि हम बदलाव की वकालत कर रहे हैं. मुख्यमंत्रियों को बदला गया, ताकि वे एंटी-इनकंबेंसी महसूस कर सकें. यहां (अंकलेश्वर) कांटे की टक्कर है.

  • अनिरुद्धसिंह जडेजा, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता और भाजपा के रिवाबा जडेजा के ससुर ने कहा कि मैं कांग्रेस के साथ हूं. पार्टी का मामला पारिवारिक मामले से अलग है. हमें अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए, सालों तक उनके साथ रहा. वह जानता है कि यह एक पार्टी का मामला है, कोई पारिवारिक समस्या नहीं है.

  •  क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने वाली भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा की ननद नैना जडेजा ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. जामनगर में कई परिवारों के सदस्य विभिन्न पार्टियों के लिए काम करते हैं. अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें, अपना 100% दें और जो बेहतर जीतेगा. मेरे भाई के लिए मेरा प्यार पहले जैसा ही है. मेरी भाभी अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. एक भाभी के रूप में वह अच्छी हैं.

  • पोरबंदर में कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया ने वोट डाला.

  • Gujarat Elections 2022 के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 4.92% मतदान दर्ज किया गया.

  • राज्य में पहले चरण के मतदान के बीच वरिष्ठ नागरिकों ने भरूच के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

  • गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि गुजरात प्रगति कर रहा है और राज्य के लोगों ने भाजपा को वोट देने का फैसला किया है. लोगों को भाजपा पर भरोसा है और राज्य में आगे विकास होगा. राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी.

  • गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर Gujarat Elections के पहले चरण के लिए अपना वोट डाला.

  • अमरेली से कांग्रेस विधायक परेश धनानी ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी से गुजरात में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. गैस और ईंधन की कीमतें आसमान छू गई हैं, शिक्षा का निजीकरण हो गया है. सत्ता का परिवर्तन होगा और कांग्रेस आएगी.

  • गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि मोदी मैजिक हर समय, हर जगह काम करता है. वह लोगों के दिलों में है. उन्हें उन पर भरोसा है और वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम हैं. कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम के खिलाफ "औकात" टिप्पणी पर बोले, "जिन्होंने ऐसा कहा है, उन्हें उनकी औकात का पता चल जाएगा."

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उनकी पत्नी अंजलि रूपाणी ने राजकोट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

  • अमरेली: वोट डालने के लिए कांग्रेस विधायक परेश धनानी साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने के लिए घर से निकले. 

  • गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूं. लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान जरूरी है. मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी सातवीं बार गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. लोगों में पीएम मोदी के लिए प्यार और सम्मान है, वे कहीं और नहीं जाएंगे.

  • कांग्रेस के अर्जुन मोधवाडिया ने कहा कि 'लोगों ने भाजपा को हटाने का संकल्प ले लिया है. बीजेपी को इस बारे में पता है इसलिए उन्होंने एक साल पहले कैबिनेट, सीएम सहित बदलाव किया. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. नई सरकार ऐसे ही चल रही है. इसलिए, लोग बदलाव के मूड में हैं.' 

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. जामनगर के वीएम मेहता कॉलेज के दृश्य जहां मतदाता वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं.

  • राज्य में चल रहे पहले चरण के मतदान के बीच महिला मतदाता सूरत के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए इकट्ठा हुईं.

  • वोट डालने के बाद बीजेपी की रीवाबा जडेजा ने कहा कि कोई कठिनाई नहीं है. एक ही परिवार में अलग-अलग विचारधारा के लोग हो सकते हैं. मुझे जामनगर के लोगों पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी.

  • गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Polls) के पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उनकी पत्नी ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Polls) के पहले चरण में नवसारी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

  • राजकोट में बीजेपी की रीवाबा जडेजा ने वोट डाला. वह जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं.

  • भरूच में अंकलेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पिरामन स्कूल के मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग। पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. 

  •  गुजरात के कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी वोट डालने के लिए सूरत के पोलिंग बूथ पहुंचे. गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है.

  • गुजरात में वोटिंग जारी है, मोरबी से पहले चरण के मतदान की तस्वीरें सामने आई हैं. 

  • अन्य दलों में बसपा ने 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं जबकि बीटीपी के 14, माकपा के चार उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में कुल 339 निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवारों में से 70 महिला प्रत्याशी हैं जिनमें से भाजपा की नौ, कांग्रेस की छह और आप की पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

  • भाजपा और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं. गुजरात की राजनीत में नया प्रवेश लेने वाली ‘आप’ के प्रत्याशी पहले चरण में 88 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, ‘आप’ ने पहले चरण में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन सूरत पूर्व विधानसभा सीट से उसके प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिसकी वजह से इस चरण में उसके 88 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए.

  • Gujarat 2022 Election Live: इस चुनाव में भाजपा,कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं.

  • Live Gujarat Election: 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान हो रहा है. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था.

  • Live Gujarat Election: गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है. ये सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित इस राज्य में पहले चरण के मतदान का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम पांच बजे समाप्त हो गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link