Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में बन रही हैं कांग्रेस-NC गठबंधन की सरकार, `उमर अब्दुल्ला बनेंगे मुख्यमंत्री`
Jammu Kashmir vidhan sabha chunav results 2024 live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार, 8 अक्टूबर को आ जाएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 10 सालों बाद हुए हैं.
Jammu Kashmir vidhan sabha chunav results 2024 live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आने वाले हैं. 10 साल बाद यहां विधानसभा चुनाव हुए हैं. यहां तीन चरणों में मतदान किए गए हैं. पहला चरण 17 सितंबर को था, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले गए. इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे देशभर में काफी उत्सुकता बनी हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर की जनता को मतगणना का इंतजार है. अब देखना यह है कि भाजपा सरकार बनाती है या कांग्रेस. हालांकि, कई सीटों पर फैसले आने भी लगे हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana vidhan sabha chunav results 2024 live: हरियाणा की 90 सीटों पर कल सुबह शुरू होगी मतगणना, यहां जानें हर अपडेट
नवीनतम अद्यतन
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: फारूक अब्दुल्ला का दावा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के बाद उमर अब्दुल्ला को गांदरबल और बडगाम दोनों ही सीटों पर जीत तय दिख रही है. इसके बाद फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम बनने वाले हैं.
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: डोडा में AAP को मिली जीत
जम्मू-कश्मीर में खुला आम आदमी पार्टी का खाता. डोडा विधानसभा सीट से मेहराज मलिक जीते. AAP ने बीजेपी गजे सिंह राणा को 4 हजार से वोटों से हराकर डोडा की जीत अपने नाम कर ली है.
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: फारूक अब्दुल्ला ने किया अभिवादन
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, JKNC और कांग्रेस के गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दौरान JKNC के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में अपने आवास पर अपने समर्थकों का अभिवादन भी स्वीकार किया.
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: फारूक अब्दुल्ला ने किया अभिवादन
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, JKNC और कांग्रेस के गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दौरान JKNC के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में अपने आवास पर अपने समर्थकों का अभिवादन भी स्वीकार किया.
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में जश्न
जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 में कांग्रेस के साथ पार्टी के गठबंधन को बढ़त मिलने के बाद श्रीनगर में JKNC कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल बना हुआ है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, JKNC ने 2 सीटें जीती हैं और अब तक 41 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है.
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: इल्तिजा मुफ्ती ने मानी हार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हार मान ली है. वह बिजबेहड़ा विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रही थीं. इल्तिजा के सामने नेशनल कांफ्रेंस (NC) के बशीर अहमद शाह खड़े थे, जो 7 राउंड की काउंटिंग के बाद 3788 वोटों से आगे चल रहे थे. वहीं, मतगणना के दौरान ही इल्तिजा मुफ्ति ने हार मान ली है.
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: अफजल गुरु के भाई को मात?
सोपोर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और आतंकी अफजल गुरु के भाई एजाज गुरु को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है. हालांकि, अब इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर उन्हें पछाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर इरशाद का कहना है, 'हमें अच्छी उम्मीद है, हमें उम्मीद है कि INDIA गठबंधन को बहुमत मिलेगा और हमारी जीत होगी. हमें बहुमत की उम्मीद है.'
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: जसरोटा में भाजपा आगे
भाजपा उम्मीदवार राजीव जसरोटिया जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से दूसरे राउंड में निर्दलीय उम्मीदवार बृजेश्वर सिंह से 1966 वोटों से आगे हैं.
Jammu Kashmir vidhan sabha chunav results 2024 live: सुरक्षा के खास इंतेजाम
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले की एसएसपी पी डी नित्या ने कहना है कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के इंतजाम का खास ख्याल रखा गया है. पुलवामा जिले में 4 निर्वाचन क्षेत्र हैं. सभी में वोटों की गिनती अभी जारी है. SSP ने बताया कि यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है.
Jammu and Kashmir Vidhansabha Chunav Result: जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन आगे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. यह गठबंधन 52 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं भाजपा 25 और PDP 3 सीटों पर आगे है. जम्मू-कश्मीर में बहुमत के लिए 45 सीटों की जरूरत पड़ती है. वहीं यहां कुल सीटों की संख्या 90 है.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस- एनसी गठबंधन और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बता दें कि कांग्रेस- एनसी गठबंधन 41 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा 28 सीटों से अभी पीछे है.
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर 90 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरु हो गई है. कुछ ही देर में फैसला आ जाएगा. गिनती सबसे पहले बैलेट पेपर से की जा रही है. पहले रुझान में भाजपा आगे चल रही है.
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 7 जिलों में कुल 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 6 जिलों में 57.31 प्रतिशत और तीसरे चरण में 79.69 प्रतिशत मतदान हुआ था. केंद्र शासित इस राज्य में कुल 63.88 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं लोकसभा चुनाव में 78.58 फीसदी लोगों ने वोट किया था.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती आज ( मंगलवार 8 अक्टूबर 2024) को सुबह 8 बजे से शुरु होगी. 90 विधानसभा सीटों के लिए होने वाली काउंटिंग को लेकर राज्य के सभी जला मुख्यालयों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वोटों की गिनती शुरु होने के बाद रुझान आने शुरु हो जाएंगे.