Lok Sabha chunav 2024 Date LIVE: 7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज शनिवार 16 मार्च को दोपहर 3 बजे से इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में कुल 7 चरणों में लोकसभा मतदान कराए जाएंगे. वहीं, चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी कर दिए जाएंगे.
नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज शनिवार 16 मार्च को दोपहर 3 बजे से इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में कुल 7 चरणों में लोकसभा मतदान कराए जाएंगे. वहीं, चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी कर दिए जाएंगे.
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 7 मई को, चौथे चरण का मतदान 13 मई को, पांचवें चरण का मतदान 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को तो सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. वहीं, चुनावी नतीजे 4 जून को वोटों की गिनती के बाद जारी कर दिए जाएंगे. इसमें बहुमत हासिल करने वाली पार्टी केंद्र की सत्ता में आसीन होगी.
नवीनतम अद्यतन
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कुल 7 चरणों में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण के 26 मई को, तीसरे चरण के 7 मई को, चौथे चरण के 13 मई को, पांचवें चरण के 20 मई को, छठे चरण के 25 मई को तो सातवें चरण के मतदान 1 जून को कराए जाएंगे. वहीं, परिणाम 4 जून को जारी कर दिए जाएंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: तमिलनाडु की 39 सीटों पर चुनाव 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होंगे. जबकि नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 7 मई को. चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरण में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीटों पर चुनाव होंगे. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों पर और पांचवें चरण में 20 मई को 13 सीटों पर चुनाव होंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: उत्तराखंड की चार लोकसभा सीटों पर मतदान एक ही चरण में 19 अप्रैल को कराए जाएंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को 3 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 3 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 4 सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर, पांचवें चरण में 20 मई को 7 सीटों पर, छठे चरण में 25 मई को 8 सीटों पर और सातवां चरण में 1 जून को 9 सीटों पर मतदान होंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों पर कुल 7 चरणों में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण में 8 सीटों पर, दूसरे चरण में 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 10 सीटों पर, चौथे चरण में 13 सीटों पर, पांचवें चरण में 14 सीटों पर, छठे चरण में 14 सीटों पर और सातवें चरण में 13 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: सातवीं और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: छठे चरण के चुनाव 25 मई को होंगे. इस दौरान देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: चौथे चरण के लिए मतदान 13 मई को कराए जाएंगे. इस दौरान देश के कुल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी. इस दौरान देश के कुल 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, चुनावी नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में देश के कुल 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. इस दौरान देश की 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. वहीं, चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: चुवान आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार पहले चरण में तमिलनाडु, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: 19 अप्रेल को पहले चरण के मतदान होंगे, 26 अप्रैल को दूसरे चरण के, तीसरे चरण के 7 मई को, चौथे चरण के 13 मई को, पांचवे चरण के 20 मई, छठे चरण के 25 मई को तो सांतवें चरण के मतदान 1 जून को होंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार 7 चरणों में देश भर में लोकसभा मतदान होंगे. वहीं, चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे. अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान होंगे और आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा मतदान होंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने सभी अफसरों को साफ तौर पर निर्देश दिया है कि हिंसा ना होने दें. नॉन बेलेबल वारंट को पुलिस एक्जिक्यूट कर रही है. इंटरनेशनल, इंटर स्टेट्स बॉर्डर पर कड़ी नजर रखी है. ड्रोन से चेकिंग की जा रही है.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वोटर अपने मोबाइल नंबर से सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. Know your candidate से अपने प्रत्याशी के बारे में भी वोटर्स देख सकते हैं. जिसका क्रिमिनल रिकॉर्ड है, उसे 3 बार न्यूज पेपर, टीवी में भी देना पड़ेगा. पॉलिटिकल पार्टी को बताना होगा कि उन्हें दूसरा कैंडिडेट क्यों नहीं मिला.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 85 साल से ज्यादा उम्र वाले जितने वोटर हैं, उनके वोट हम घर जाकर लेंगे. नॉमिनेशन से पहले उनके घर फॉर्म पहुंचाएंगे. इस बारे पूरे देश में यह व्यवस्था एकसाथ लागू होगी.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: इलेक्शन कमीशन के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में देश में कुल 96 करोड़ 88 लाख 21 हजार 926 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 49 करोड़ 72 लाख 31 हजार 994 है. महिला मतदाताओं की संख्या 47 करोड़ 15 लाख 41 हजार 888, ट्रांसजेंडर 48 हजार 44 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 88 लाख 35 हजार 449 है.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पिछले सवा साल के भीतर 11 इलेक्शन हुए हैं और सभी शांतिपूर्ण तरीके से हुए हैं. कोर्ट केस, कोर्ट की टिप्पणियां कम हुईं. फेक न्यूज पर एक्शन लेने का तरीका बहुत मजबूत हुआ है. पिछले 2 साल में हमने इसे और मजबूत किया है. हम कहां पहुंचना चाहते हैं, ये भी आपको दिखाएंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जैसा ही हम सभी जानते हैं कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है. अभी देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. उन्होने कहा कि 2 साल तक चुनावों की तैयारी की है.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: इलेक्शन कमीशन के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं और EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. अभी राजीव कुमार देश को संबोधित कर रहे हैं.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: गौरतलब है कि देश में चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही अचार संहिता लग जाएगी और देश में कई चीजें बदल जाएगी. तारीखों के ऐलान के साथ लागू आचार संहिता चुनाव के नतीजों के जारी होने तक देश में लागू रहेगी.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: बता दें कि शुक्रवार 15 मार्च को चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि शनिवार 16 मार्च को दोपहर 3 बजे से चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा. इस दौरान लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: अब से महज कुछ ही देर में लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान होगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंच गए हैं, जहां दोपहर 3 बजे वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा करेंगे.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह एक अहम दिन है. देश को आज दोपहर 3 बजे आम चुनाव का कार्यक्रम मिल जाएगा.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: क्या चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा? दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि चुनाव आयोग सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव पर निर्णय लेगा.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: चुनाव आयोग ने गत 5 फरवरी को राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल किसी भी तरह से न करने की सलाह दी है.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: इस चुनाव में लगभग 97 करोड़ मतदाता वोट दे सकेंगे. पूरे देश में 12 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. मतदाता सूची में 18 से 29 साल के 2 करोड़ नए वोटर जोड़े गए.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले शुक्रवार को दो चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने कार्यभार संभाला. इसके बाद उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव प्रक्रिया जारी रहने तक यह लागू रहेगी. इसके तहत-
1. नेता या उम्मीदवार सरकारी गाड़ी, बंगले का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. किसी भी सरकारी योजना का ऐलान या उद्घाटन नहीं कर सकते हैं.
2. सांसद निधि से नया फंड नहीं जारी कर सकते हैं. सरकारी खर्च पर विज्ञापन नहीं दे सकते हैं. ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक रहती है.
3. प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. यह राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों दोनों पर लागू रहेगा.
Lok Sabha Chunav 2024 Date LIVE Updates: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोकसभा की 543 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हो सकता है. पहले चरण का मतदान 15 से 18 अप्रैल के बीच जबकि अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को हो सकती है. 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आ सकता है.