Lok Sabha Chunav 2024 Live: दूसरे चरण में सबसे ज्यादा त्रिपुरा और मणिपुर में 77% वोटिंग, जानें किस राज्य में कितना मतदान

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Fri, 26 Apr 2024-8:33 pm,

Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज कुल मिलाकर 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5,929 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं.

Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज कुल मिलाकर 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5,929 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं.


केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, पश्चिम बंगाल की तीन और त्रिपुरा, मणिपुर एवं जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट समेत 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें मणिपुर बाहरी सीट के तहत कुछ विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा के लिए मतदान पहले चरण में हो चुका है जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है.

नवीनतम अद्यतन

  • शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा त्रिपुरा और सबसे कम उत्तर प्रदेश में मतदान
    Lok sabha chunav voting live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत देश के 13 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान को लेकर उत्साह दिखा. शाम 5 बजे तक के राज्यवार मतदान के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 76.23 प्रतिशत और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 52.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. शाम 5 बजे तक मणिपुर में 76.06 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 72.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है. शाम 5 बजे तक असम में 70.66, जम्मू और कश्मीर में 67.22, केरल में 63.97, कर्नाटक में 63.90, राजस्थान में 59.19, मध्य प्रदेश में 54.83, महाराष्ट्र में 53.51 और बिहार में 53.03 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है.

  • Lok sabha chunav voting live: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में वोट डालने के बाद अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा, "आप देश में किसी भी स्थान पर क्यों ना हों, हमें अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए.

  • Lok sabha chunav voting live: तेलंगाना का मल्काजगिरी देश का सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है. यहां नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है. इस निर्वाचन क्षेत्र में 114 उम्मीदवार मैदान में हैं.

     

  • Lok sabha chunav voting live: राजस्थान में 13 लोकसभा सीट पर तीन बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान

  • Lok sabha chunav voting live: केरल के वायनाड में शाम 4 बजे तक 57.74% मतदान हुआ.

  • Lok sabha chunav voting live: दूसरे चरण के लिए दोपहर 3 बजे तक मतदान

    असम 60.32%
    बिहार 44.24%
    छत्तीसगढ़ 63.32%
    जम्मू और कश्मीर 57.76%
    कर्नाटक 50.93%
    केरल 51.64%
    मध्य प्रदेश 46.50%
    महाराष्ट्र 43.01%
    मणिपुर 68.48%
    राजस्थान 50.27%
    त्रिपुरा 68.92%
    उत्तर प्रदेश 44.13%
    पश्चिम बंगाल 60.60%

  • Lok sabha chunav voting live: खजुराहो में मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व खजुराहो से उम्मीदवार वी.डी. शर्मा ने EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट का फैसला अपेक्षित था। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है... लेकिन कांग्रेस और कांग्रेस के नेता, दिग्विजय सिंह जैसे लोग अपनी हार का ठीकरा फोड़ने के लिए EVM के नाम का दुरूपयोग करते हैं. अदालत को इनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए."

  • एक बजे तक का मतदान प्रतिशत
    असम 46.31
    उत्तर प्रदेश 35.73
    कर्नाटक 38.23
    केरल 39.26
    छत्तीसगढ़ 53.09
    जम्मू कश्मीर 42.88
    त्रिपुरा 54.47
    पश्चिम बंगाल 47.29
    बिहार 33.80
    मणिपुर 54.26
    एमपी 38.96
    महाराष्ट्र 31.77
    राजस्थान 40.39

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: तिरुवनंतपुरम से अपने भाई और कांग्रेस नेता शशि थरूर की उम्मीदवारी पर उनकी बहन शोभा थरूर श्रीनिवासन ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं और आशा कर रही हूं कि उनकी (थरूर) कड़ी मेहनत, विविधता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता की जीत होगी और उन्हें बड़ा जनादेश मिलेगा.'

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: दूसरे चरण में 88 सीटों पर 11 बजे तक 24.99 फीसदी औसत मतदान हुआ है

    असम - 27.43%
    बिहार - 21.68%
    छत्तीसगढ़ - 35.47%
    जम्मू-कश्मीर - 26.61%

    कर्नाटक - 22.34%
    केरल - 25.61%
    मध्य प्रदेश - 28.15%
    महाराष्ट्र - 18.83%

    मणिपुर - 33.22%
    राजस्थान - 26.84%
    त्रिपुरा - 36.42%
    उत्तर प्रदेश - 24.31%
    पश्चिम बंगाल - 31.25%

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एचडी देवे गौड़ा ने कर्नाटक के हासन में एक मतदान केंद्र में वोट डाला

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प हो गई. बाद में सुरक्षाबलों ने मामले को शांत कराया. बालूरघाट से मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार मजुमदार ने बूथ पर तृणमूल समर्थकों की भीड़ को लेकर नाराजगी जताई थी. इस पर तृणमूल समर्थकों ने 'वापस जाओ' के नारे लगाए. (रिपोर्ट्स)

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: जानिए 9 बजे तक किन राज्यों में कितनी वोटिंग हुई

    असम - 9.71%
    बिहार - 9.84%
    छत्तीसगढ़ - 15.42%
    जम्मू-कश्मीर - 10.39%

    कर्नाटक - 9.21%
    केरल - 11.90%
    मध्य प्रदेश - 13.82%
    महाराष्ट्र - 7.45%

    मणिपुर - 15.49%
    राजस्थान - 11.77%
    त्रिपुरा - 16.65%
    उत्तर प्रदेश - 11.67%
    पश्चिम बंगाल - 15.68%

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केरल के तिरुवनंतपुरम में अपना वोट डाला

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, 'मैंने जनता का दिल जीता है. पूर्णिया संसदीय क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. मुझे कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व का भी आशीर्वाद प्राप्त है.'

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: बेंगलुरु में मतदान करने के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने कहा, 'सिद्धारमैया हताश हैं, इसलिए वह पीएम मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं. पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है. मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करती हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें. मुझे उम्मीद है कि हम 400 (सीटें) पार कर जाएंगे क्योंकि देश के लोग पीएम के साथ हैं. वे विकास और सुरक्षा चाहते हैं.'

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: कोटा से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा, 'यह संविधान बचाने की लड़ाई नहीं है, संविधान अच्छे हाथों में है. वे सिर्फ झूठ फैला रहे हैं. सामाजिक ढांचा और सामाजिक आरक्षण बरकरार रहेगा. एयरपोर्ट जरूर बनेगा.'

     

  • UP Lok sabha chunav voting live: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण अपने पिता के साथ लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर पहुंचीं. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: त्रिशूर से एनडीए उम्मीदवार सुरेश गोपी ने किया मतदान

    केरल में आज लोकसभा चुनाव के लिए सभी 20 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है.

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा. ये तस्वीरें कन्नूर के पिनाराई की हैं.

     

  • शशि थरूर पर रहेगी नजर
    दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वालों में केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर मैदान में है. शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link