Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live: शाम 5 बजे तक लगभग 57.7 प्रतिशत मतदान, दिल्ली में रिकॉर्ड 53.73 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 77.99 प्रतिशत

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live Updates: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग आज हो रही है. इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कई दिग्गजों की साख दांव पर है.

नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग आज हो रही है. 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर लोग मतदान कर रहे हैं. इसके बाद 7वें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम जारी किया जाएगा.


छठे चरण में दिल्ली की उत्तर पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, चांदनी चौक, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. यूपी में प्रयागराज, डुमरियागंज, बस्ती, भदोही, लालगंज, मछलीशहर, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, फूलपुर,  संतकबीरनगर, जौनपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के अलावा बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. 


बिहार में महाराजगंज, वाल्मीकिनगर, शिवहर, सिवान, वैशाली, पूर्व चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में मतदान हो रहा है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग हो रही है. इनमें अंबाला, सोनीपत, करनाल,  सिरसा, रोहतक, गुड़गांव, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट शामिल हैं. पश्चिम बंगाल में तामलुक, कांथी, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, घाटल, बंकुरा और बिशनुपुर लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.


झारखंड की रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. ओडिशा की कटक, पूरी, क्योंझार, संबलपुर, ढेंकानाल और भुवनेश्वर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होनी थी. लेकिन खराब मौसम के चलते छठे चरण में वोटिंग शिफ्ट कर दी गई.

नवीनतम अद्यतन

  • दिल्ली में मतदान
    शनिवार शाम 5 बजे तक दिल्ली में 53.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 2019 के आम चुनाव में, दिल्ली में 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ था और भाजपा ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.

  • शाम 5 बजे राज्यवार मतदान प्रतिशत
    बिहार - 52.24%

    हरियाणा - 55.93%

    जम्मू और कश्मीर - 51.35%

    झारखंड - 61.41%

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली - 53.73%

    ओडिशा - 59.60%

    उत्तर प्रदेश - 52.02%

    पश्चिम बंगाल - 77.99%

     

  • शाम 5 बजे तक मतदान
    शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें दिल्ली की सभी सात सीटें भी शामिल हैं.

  • लोकसभा इलेक्शन के लिए छठे फेज में 8 राज्यों में 58 सीटों पर वोटिंग हुई है. शाम 5 बजे तक 57.7 फीसद मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है. 

    यूपी: 52.02 
    पश्चिम बंगाल : 77.99
     बिहार : 52.24 
    हरियाणा : 55.93 
    जेके: 51.35 
    झारखंड: 61.41 
    दिल्ली: 53.73 
    ओडिशा: 59.60 

  • 3 बजे तक 49.2% मतदान
    लोकसभा चुनावों के 6वें चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.2 फीसदी वोटिंग हुई है. अब तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 70.19 फीसदी वोट डले हैं.

     

  • Lok Sabha Chunav Live: दोपहर 1 बजे तक 39.13% हुआ मतदान

    बिहार- 36.48%  
    हरियाणा- 36.48% 
    जम्मू और कश्मीर- 35.22% 
    झारखंड- 42.54% 
    दिल्ली- 34.37% 
    ओडिशा- 35.69% 
    उत्तर प्रदेश- 37.23% 
    पश्चिम बंगाल- 54.80%

  • Jharkhand Chunav Live: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने किया मतदान

     

  • Lok Sabha Chunav Live: 11 बजे तक 25.76 फीसदी हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 

    बिहार- 23.67%  
    हरियाणा- 22.09% 
    जम्मू और कश्मीर- 23.11% 
    झारखंड- 27.80% 
    दिल्ली- 21.69% 
    ओडिशा- 21.30% 
    उत्तर प्रदेश-27.06% 
    पश्चिम बंगाल- 36.88%

  • Delhi Lok Sabha Chunav Live: मतदान के बाद क्या बोले बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी

    मौजूदा सांसद और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने वोट देने के बाद कहा, 'यह वोट देशहित में है और हर व्यक्ति मोदी जी के साथ खड़ा है. विपक्ष के लोगों ने अपना परिचय दे दिया है. जब हमारे अर्धसैनिक बल के जवान नक्सलियों से लड़ते हुए अपनी जान दे देते हैं तो कन्हैया कुमार जैसे लोग जश्न मनाते हैं. केवल नरेंद्र मोदी ही दौड़ में हैं, लोग किसी और को देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे.'

     

  • Delhi Lok Sabha Chunav Live: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ किया मतदान

     

  • Delhi Lok Sabha Chunav Live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

     

  • Delhi Lok Sabha Chunav Live: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने किया मतदान

     

  • Delhi Lok Sabha Chunav Live: सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किया मतदान

     

  • Odisha Chunav Live: वोट डालने के बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा, "मैं अपने सभी लोगों से वोट देने की अपील करता हूं. मुझे उम्मीद है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों में बीजेडी को बड़ी जीत मिलेगी. हम लोगों की सेवा के लिए राज्य में एक ठोस सरकार बनाएंगे."

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के मतदान केंद्र में डाला वोट

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live Updates: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में किया मतदान

    वोट देने के बाद जेजेपी नेता ने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें और बदलाव के लिए वोट करें.'

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live Updates: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के मतदान केंद्र में डाला अपना वोट

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live Updates: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ किया मतदान

     

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live Updates: मतदान के लिए दिल्ली के पोलिंग बूथ में पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live Updates: छठे चरण का मतदान शुरू

    8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों और ओडिशा के 42 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ मतदान शुरू हुआ.

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live Updates: रांची में मतदान के लिए कतार में खड़े लोग, 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link