UP Chunav Voting LIVE: PM मोदी बोले- मुस्लिम बहन-बेटियां भी हमारी साफ नीयत को समझती हैं
UP Chunav Voting LIVE: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. पहले चरण में राज्य के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की 58 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसमें नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Gaziabad) और मेरठ (Meerut) विधानसभा सीटों पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.
नवीनतम अद्यतन
संभल में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि पहले गरीबों का राशन माफिया खा जाते थे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई माई के लाल की हिम्मत नहीं कि कांवड़ यात्रा को उत्तर प्रदेश के अंदर अब रोक सके. उन्होंने कहा कि ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है! जहां पर अराजकता नहीं, कर्फ्यू नहीं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाइयों-बहनों! आप की बहुप्रतीक्षित वह मांग कि सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी के नाम पर हमारा एक विश्वविद्यालय होना चाहिए, आज उस विश्वविद्यालय की मांग को भी सहारनपुर के अंदर पूरा कर दिया गया है. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार के लिए 'लोक-कल्याण' ही प्रतिज्ञा है. उसी का सुफल है कि पिछले 5 वर्ष में सहारनपुर में 29702 निर्धनों के 'अपना घर' का सपना पूरा हुआ है. वहीं 3,18,000 लोग आयुष्मान योजना के द्वारा ₹5 लाख तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
पांच बजे तक मतदान प्रतिशत
Total-57.79
Agra- 56.52%
Aligarh-57.25%
Baghpat-61.25%
Bulandsahar-60.57%
Gautam Budh Nagar-53.48%
Ghaziabad-52.43%
Hapur-60.53%
Mathura-58.12%
Meerut-58.23%
Muzaffarnagar-62.09%
Shamli-61.75%यूपी चुनाव में पहले चरण में मतदान के बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए वोटरों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ख़बरदार रहना ज़ुल्मी हुकूमत की सियासत से, उनके पाले-पोसे बाहर आ रहे हैं हिरासत से. उन्होंने यह हमला अजय मिश्रा टेनी के बेटे के जमानत पर रिहा होने के बाद यह बात कही है.
यूपी में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम गन्ना किसानों की आमदनी बढ़ाने और उनकी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि याद कीजिए, यूपी में जब घोर परिवारवादी लोगों को आपने मौका दिया तो उन्होंने क्या किया. पीएम ने कहा कि विकास में बेटियों की सहभागिता भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. मुस्लिम बहनें-बेटियां भी हमारी इस साफ नीयत को भलीभांति समझती हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में कुछ लोग आज इसलिए नाराज हैं, क्योंकि योगी जी की सरकार ने दंगावादियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की, उन्हें जेल भेजा.
यूपी में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त, गुंडा मुक्त, माफिया मुक्त, आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों से भी मुक्त रखेंगे. उन्होंने कहा कि एंटी टेरेरिस्ट कमांडो सेंटर देवबंद में, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में बनेंगे. नड्डा ने कहा कि महिलाओं, युवाओं, समाज का वंचित, समाज के हर वर्ग सबको जोड़कर विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए काम करना, मौलिक सुविधाएं देना ही हमारा संकल्प पत्र है. योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने श्रमिक भाइयों के खातों में पैसा पहुंचाया. हमारे जिन श्रमिक भाइयों को दिल्ली, मुंबई से गुमराह करके भेज दिया गया था, योगी जी ने उनकों बसों से उनके घर तक पहुंचाया और उनके खातों में भी पैसे डाले.
गौतमबुद्धनगर
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में पड़े मतों का विधानसभा वाइज प्रतिशत 5:00 बजे तक की रिपोर्ट
नोएडा - 48
दादरी - 56
जेवर - 60.3कुल प्रतिशत- 53.48
बरेली में ओवैसी का सपा पर हमला
एएमआईएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज बरेली पहुंचे. राधा माधव इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा करते हुए उन्होंने जमकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मुस्लिमों की इतनी शुभचिंतक है कि चुनाव में 45 फीसदी मुस्लिमों के टिकट काट दिए गए. उन्होंने कहा कि अखलेश यादव मुसलमान को कैदी समझते हैं. 2012 में जब वो सत्ता में थे तो उन्होंने जो भी वादे किए थे उनको कभी पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि आज का मुसलमान जानता है कि उसको किसको वोट करना है. इस मौके पर ओवैसी ने भाजपा पर भी साधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि देश मे दंगे नहीं हुए लेकिन देश मे 600 से अधिक दंगे भाजपा सरकार के शासन काल मे हुए थे. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस मिलकर 1991 प्लेसेस ऑफ वरशिप रिलिजियस एक्ट को लागू करना चाहती है जिसमे बाबरी मस्जिद के अलावा किसी भी धार्मिक स्थल के लिए किसी तरह का कोई विवाद नहीं होगा, साथ ही कोर्ट में भी सुनवाई नहीं होगी.अखिलेश यादव का बीजेपी निशाना, बोले- डबल इंजन सरकार मतलब डबल भ्रष्टाचार
बिजनौर में चुनाव प्रचार के दौरान सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है. क्या योगी सरकार के दौरान भ्रष्टाचार का अंत हो गया? सच्चाई ये है कि डबल इंजन की सरकार का मतलब है डबल भ्रष्टाचार की सरकार.नोएडा में योगी आदित्यनाथ जैसे कपड़े पहनकर वोट डालने पहुंचा युवक
यूपी चुनाव में पहले चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच नोएडा के सेक्टर 11 स्थित पोलिंग बूथ पर राजू कोहली नाम का एक युवक योगी आदित्यनाथ जैसे कपड़े पहनकर वोट डालने के लिए पहुंचा.जयंत चौधरी का यू-टर्न, कही वोट डालने की बात
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यू टर्न लेते हुए कहा है कि वो मथुरा में अपना वोट डालेंगे. दरअसल इससे पहले जयंत ने कहा था कि चुनावी रैलियों की वजह से वो शायद वोट न डाल पाएं. जयंती चौधरी मथुरा विधानसभा सीट पर वोटर हैं. उन्होंने समचार एजेंसी एएनआई से कहा-मैं मथुरा में वोटर हूं. इस वक्त मैं बिजनौर में हूं और यहां पर दो दिन का व्यस्त चुनावी कार्यक्रम है. मेरी पत्नी ने सुबह में ही वोट दिया है. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मैं मतदान की कोशिश करूंगा.चुनाव आयोग ने जारी किए 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 35.03% वोटिंग हुई है. वोटिंग प्रतिशत कुछ इस प्रकार है....शामली-41.16%, मुजफ्फरनगर- 35.73%, मेरठ- 34.51%, बागपत- 38.01%, गाजियाबाद- 33.40%, हापुड़- 39.97%, गौतमबुद्धनगर- 30.53%, बुलंदशहर- 37.03%, अलीगढ़-32.07%, मथुरा- 36.26%, आगरा- 36.93%.
कांग्रेस अब भाई-बहन की पार्टी बन चुकी है- जेपी नड्डा
(JP NADDA in Sitapur) उत्तर प्रदेश के सीतापुर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- भारतीय जनता पार्टी इकलौती राष्ट्रीय पार्टी है, बाकी अन्य पार्टियां परिवारवाद और क्षेत्रवाद से प्रभावित हैं. कांग्रेस न तो राष्ट्रीय पार्टी है और न ही भारतीय, अब ये भाई-बहन पार्टी बन चुकी है.ग्रेट खली ने ज्वाइन की बीजेपी, बोले-पार्टी की नीति से प्रभावित हूं
आज यूपी में चुनावों के बीच दिल्ली में प्रोफेशनल रेसलर दलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. पार्टी ज्वाइन करने के बाद खली ने कहा- मैं बीजेपी ज्वाइन करने के बाद खुश हूं. मैं मानता हूं देश के लिए किए गए कामों के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए बिल्कुल सही प्रधानमंत्री हैं. इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न देश के विकास के लिए इस सरकार के प्रशासन का हिस्सा बना जाए. मैंने बीजेपी की राष्ट्रीय नीती से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है.यूपी में ुपहले चरण की वोटिंग जारी, 1 बजे तक 34 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश चुनाव में पहले चरण की वोटिंग जारी है. 58 सीटों पर हो रही वोटिंग में दोपहर 1 बजे तक करीब 34 फीसदी मतदान हुआ है. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच अभी तक किसी भी अप्रिया घटना की खबर नहीं है. 58 में से 12 विधानसभा सीटों को निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील कटैगरी में रखा हुआ है. इन सीटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.शामली कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना जैन धर्मशाला में गठबंधन के प्रत्याशी नाहिद हसन की बहन इकरा हसन किया मतदान. भाजपा सरकार पर लगाया सत्ता की वजह से धांधली का आरोप. कहा, भाई नाहिद को मिस कर रही हूं.
सपा ने ट्वीट कर लगाए आरोप. लिखा-आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं. चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें.
आगरा में 86 एत्मादपुर विधानसभा के एक पोलिंग बूथ पर हंगामा. एत्मादपुर विधानसभा के ग्रीन क्लीन पब्लिक इंटर कॉलेज बूथ के बाहर एक महिला और पुरूष ने किया हंगामा. महिला और पुरुष ने रोते हुए बताया कि बूथ के अंदर कर्मचारियों ने नहीं डालने दिया वोट. कहा गया कि तुम्हारा वोट तो 2 घण्टे पहले ही पड़ चुका ,अब आप लोग वोट नहीं डाल पाओगे. लेकिन महिला पुरुष का आरोप है कि हमारे बिना आए हुए किसने डाल दिया वोट.
जयंत चौधरी ने किया ट्वीट, EVM की ख़राब होने की शिकायतें आ रहीं हैं. लगता है युवा और किसान पूरे ग़ुस्से में बटन दबा रहे हैं!! आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएँ!
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान बृहस्पतिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ. नवीनतम जानकारी के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 20 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था.
मेरठ के दायमपुर गांव में चुनाव बहिष्कार. वोट बहिष्कार के पोस्टर चस्पा किए. हाईवे पर कट बंद होने से नाराज है ग्रामीण. 5000 से ज्यादा लोगों ने वोट डालने से इनकार किया. पुलिस प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे सुनवाई के लिए. कैंट विधानसभा सीट के दायमपुर गांव का मामला.
11 बजे तक कहां कितना मतदान
बागपत 22.30%
बुलंदशहर 21.62%
गौतम बुद्ध नगर 19.23%
गाजियाबाद 18.24%
हापुर 22.80%
मथुरा 20.73%
शामली 22.83%
आगरा में 20.30 %
अलीगढ़ 17.91%
मेरठ 18.54 %
मुजफ्फरनगर 22.65%कैराना के बूथ नंबर 255 और 245 पर ईवीएम खराब हुई है. प्रशासन इन्हें ठीक करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि वोटर 2-3 घंटे से मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी ने कहा, सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है. कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी, लेकिन उनको बदलकर प्रक्रिया को शुरू किया गया है.
आगरा में सर्द मौसम, घने कोहरे के बीच वोट डालने के लिए अपने घरों से निकले मतदाता. आगरा की 9 विधानसभाओं क्षेत्रों में भी आज पहले चरण में मतदान हो रहे हैं. अभी तक आगरा में करीब 10 फीसदी मतदान हुए हैं, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि शाम होते होते अधिक्तर लोग अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
नोएडा में गुरुवार तड़के धीमी शुरूआत के बाद मतदान प्रक्रिया तेज हो गई है. मतदान सुबह 7.00 बजे शुरू हुआ और कुछ निवासी सुबह 6.30 बजे अपने निकटतम मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे. ताजा सूचना के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 8.07 प्रतिशत मतदान हुआ.
अलीगढ़ की खैर विधानसभा के कुराना गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. पुरानी जमीनी विवाद को लेकर यह बहिष्कार किया गया है. ग्रामीणों की मांग है कि अधिकारी मौके पर आएं और निष्पक्ष जांच करते हुए मामले का निपटारा करें.
बुलंदशहर में अब तक कितना मतदान?
उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण के मतदान के लिए मुजफ्फरनगर में एक मतदान केंद्र पर 105 साल की वृद्ध महिला मतदान करने पहुंची. उन्होंने बताया, 'मैंने विकास और सुरक्षा के लिए मतदान किया है.'
सरकार किन मुद्दों पर बनती है? अच्छा काम, अच्छी सड़के,24 घंटे बिजली, अच्छी कानून व्यवस्था और गरीबों की मदद, यही सरकारों के काम हैं. हमने 5 साल में प्रदेश में और 7.5 सालों में केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में काम किया है और जनता इन्हीं पर वोट देगी: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
प्रथम 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ है. सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है. कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया है: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
आज समय से मतदान शुरू हो गए थे. मशीन की खराबी की जानकारी मिली थी जिसे सही कराया गया है. पुलिस प्रशासन तैनात है. अभी तक 9% मतदान की सूचना मिली है. हम उम्मीद करते हैं कि मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी: के. बालाजी, ज़िलाधिकारी, मेरठ, उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा. आगरा की विधानसभा क्षेत्र 94 बाह के बूथ संख्या 126 पर 70 वर्षीय एक बुजुर्ग साइकिल को वोट देना चाहते थे, परंतु कर्मचारियों द्वारा उसका वोट कमल पर डलवा दिया गया.
मथुरा- चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज में दर्जनों वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से गायब हुए. वोट न डाल पाने पर मतदाता नाराज हो गए. गठबंधन प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल मौके पर पहुंचे. तहसीलदार सदर ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
बुलंदशहर में सुबह 11:00 बजे तक 21.62 परसेंट प्रतिशत मतदान हुआ.
मेरठ जनपद की 7 विधानसभाओं में मिलाकर पूर्वाहन 11:00 बजे 17% मतदान हुआ है.
नोएडा विधानसभा में 11 बजे तक कुल प्रतिशत- 18.43 परसेंट मतदान हुआ.
आगरा 11 बजे तक 20.42 प्रतिशत मतदान हुआ.आगरा- निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद कई जगह शिकायत के बाद EVM बदली गयी.
मेरठ में भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने वोट कास्ट किया. हिजाब के मुद्दे पर भड़के लक्ष्मीकांत बाजपेयी. उन्होंने कहा कि 'मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति नहीं चलेगी. स्कूल कॉलेजों में ड्रेस कोड हिजाब नहीं चलेगा. कांग्रेस के घोषणापत्र पर लक्ष्मीकांत ने कटाक्ष किया और कहा कि यूपी में कांग्रेस दहाई का आंकड़ा नहीं का पार कर पाएगी. जिसकी सरकार नहीं आएगी वही लोकलुभावन वादे करें.'
यूपी के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि 'पश्चिमी यूपी आज सिर्फ वोट नहीं कर रहा है, बल्कि सही मायने में गुंडों, अपराधियों पर चोट कर रहा है.. जय श्री राम'
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में भाजपा सांसद जनरल वी. के. सिंह ने मतदान किया.
उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश का सिर्फ एक मुद्दा है कि किस पार्टी ने सुशासन दिया. पहले की सरकार के कार्यकाल और भाजपा के कार्यकाल में फर्क साफ है. हमें विपक्ष के गठबंधन से कोई परेशानी नहीं है.'
शामली जनपद में प्रथम चरण के चुनाव को लेकर मतदान डालने के लिए बुजुर्ग व्यक्तियों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बुजुर्ग व्यक्ति मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं.
मांट विधानसभा के गांव नगला सपेरा में मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने रोष जताया. जिसके बाद एस डी एम मांट मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मथुरा को बुलाने की मांग की.
मुजफ्फरनगर बसी गांव में फर्जी मतदान की शिकायत सामने आई है. बुढ़ाना विधानसभा के बसी कलां गांव का मामला है. जहां, भाजपा प्रत्याशी ने शिकायत की.
आगरा के बाह विधानसभा में मतदान के दौरान वोटिंग मशीन में खराबी आई. मशीन में खराबी आने के चलते मतदान बाधित हुआ. करीब एक घंटे से मतदान बाधित पड़ा. मतदान करने आए ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला. बाह के बटेश्वर स्थित बूथ संख्या 228 का मामला है.
सपा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मेरठ जिले की विधानसभा 48, बूथ नंबर 26 पर छोटी पर्ची होने की वजह से मतदाता 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं. वोट नहीं डालने दे रहे हैं, चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे.'
गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष रीना भाटी ने सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा पर फर्जी वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया. सके बाद खोड़ा नगर पालिका के आरके स्कूल मतदान स्थल के पास गोल्डन पैलेस से करीब 12 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
आगरा- अब चालू हुआ मतदान
मतदान के दौरान वोटिंग मशीन में खराबी आई. मशीन में खराबी आने के चलते मतदान बाधित हुआ. करीब एक घंटे से मतदान बाधित रहा. बाह के बटेश्वर स्थित बूथ संख्या 228 का मामला.
सपा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'गाजियाबाद जिले की धौलाना विधानसभा 58, बूथ नंबर 14, 15 पर वोटिंग लिस्ट में नाम होने के बाद भी मतदान करने में मतदाताओं को समस्या आ रही है. चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे.'
उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद भोला सिंह ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुलंदशहर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.
मेरठ- प्रदेश की सबसे बुजुर्ग महिला ने वोट डाला, मां का वोट डलवाने के लिए बेटा गोद में लेकर पहुंचा. 110 साल की शीश कौर ने वोट डाला. महिला सुरक्षा और विकास के नाम पर वोट कास्ट किया. दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अछरोंडा में वोट डालने पहुंची.
बुलंदशहर में बारात में जाने से पहले दूल्हे ने मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान किया. कॉलोनी के लोगों के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर घुड़चढ़ी की रस्म पूरी करने के बाद चार खंबा स्थित मतदान केंद्र पर दूल्हा बलराम पहुंचा. मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर के बाद दूल्हे ने मतदान किया.
आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा 86, बूथ नंबर 353, 354 को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग शिकायत की है सपा ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा में मौजुद पुलिस प्रशासन पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोक रहा है. सपा ने आगरा के जिलाधिकारी और चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया. उन्होंने कहा, 'भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है. लोगों से भी कहना चाहता हूं कि ज्यादा-से-ज्यादा वोट करें और फिर से भाजपा की सरकार बनाएं.'
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'सोच समझ कर मतदान करें. महंगाई बढ़ाने वालों पर वार करें. जनता पर नहीं पड़ेगी महंगाई की मार. जब बनेगी सपा-आरएलडी गठबंधन सरकार.
दो पहिया वाहन चालकों को प्रति माह 1 लीटर पेट्रोल, ऑटो रिक्शा चालको को प्रति माह 3 लीटर पेट्रोल या 6 किलो सीएनजी नि:शुल्क दी जाएगी.'पहले चरण में 11 जिले की 58 सीटों पर 9 बजे तक 7.93% मतदान
आगरा में 9 बजे तक 7.53 फीसदी मतदान
अलीगढ़ में 9 बजे तक 8.26 फीसदी मतदान
बागपत में 9 बजे तक 8.93 फीसदी मतदान
बुलंदशहर में 9 बजे तक 7.51 फीसदी मतदान
नोएडा में 9 बजे तक 8.33 फीसदी मतदान
गाजियाबाद में 9 बजे तक 7.37 फीसदी मतदान
हापुड़ में 9 बजे तक 8.20 फीसदी मतदान
मथुरा में 9 बजे तक 8.30 फीसदी मतदान
मेरठ में 9 बजे तक 8.44 फीसदी मतदान
मुजफ्फरनगर में 9 बजे तक 7.50 फीसदी मतदान
शामली में 9 बजे तक 7.70 फीसदी मतदानमुजफ्फरनगर जिले की मुजफ्फर नगर -14 विधानसभा सीट की बूथ संख्या 7 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित है. मतदाता परेशान हो रहे हैं. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले ईवीएम बदल कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे.
जयंत चौधरी के वोट ना डालने पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की प्रतिक्रिया, "जयंत का वोट ना डालना निराशाजनक, जयंत ने हार स्वीकारी,वो जो कहते हैं उस पर अमल नहीं करते, जनता से वोट की अपील,लेकिन खुद वोट डालने से ज्यादा प्रचार महत्वपूर्ण"
किस जिले में कितनी फीसदी वोटिंग?
आगरा- 7.53%
अलीगढ़- 8.26%
बागपत- 8.93%
बुलंदशहर- 7.53%मेरठ में अब तक कितना मतदान?
मेरठ सिटी- 9%
मेरठ कैंट- 6%
दक्षिण- 8%
किठौर- 9%
सिवाल- 9%
सरधना- 9%
हस्तिनापुर- 10%
कुल- 9 % मतदान हुआ हैउत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा शामली में एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे.
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नोएडा के बूथ संख्या 277 से 284 पर दिव्यांग जनों ने मतदान किया.
बागपत में खेकड़ा कस्बे के बूथ नंबर 232 पर ईवीएम खराब, घंटों से लाइन में लगे मतदाता परेशान हो गए हैं.
बागपत: बडौत स्थित इंटर कॉलेज के बूथ पर लाइट ना होने की वजह से मोबाइल की टॉर्च लगाकर काम करते मतदान कर्मी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए. यू पी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ- आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद हम सभी सीटों पे अपनी ताक़त से लड़ रहे हैं.'
'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।'
'मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।।'CM Yogi ने ट्वीट कर लिखा है कि 'उ.प्र. की पूर्व सरकार ने सहारनपुर को माफियाओं, घोटालों और दंगों की सौगात दी थी. आपकी भाजपा सरकार ने जनपद को मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, राजकीय मेडिकल कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, सड़कों का संजाल, ITI, स्पोर्ट्स कॉलेज और 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना आदि का उपहार दिया.'
उन्होंने कहा कि अपने अमर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन भाजपा सरकार का संस्कार है. मां भारती की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सहारनपुर निवासी सेना के जवान स्व. निशान्त शर्मा के नाम पर जनपद की एक सड़क का नामकरण इसी भाव की द्योतक है. हम गर्व से 'भारत माता की जय' कहते हैं.
योगी ने आगे लिखा कि 'कोरोना महामारी में भी कोई गरीब भूखा न रहे, इसे आपकी डबल इंजन की भाजपा सरकार ने सुनिश्चित किया है. सहारनपुर के 5,84,367 परिवारों के साथ प्रदेश के करोड़ों लोगों को प्रति माह मिल रही मुफ्त राशन की 'जीवन रक्षक डबल डोज' ने उन्हें बड़ा संबल प्रदान किया है. यही तो है लोक-कल्याण...'
उन्होंने आगे कहा कि 'भाजपा की डबल इंजन की सरकार में उ.प्र. खुले में शौच की शर्मनाक विवशता से मुक्त हो रहा है. 'PM स्वच्छ भारत मिशन' से सहारनपुर में बने 1,54,418 निःशुल्क शौचालय इस बात को सत्यापित करते हैं. ये 'इज्जत घर' वास्तविक अर्थों में 'नारी गरिमा' को संरक्षित कर रहे हैं.'
गन्ना किसानों को लेकर सीएम योगी ने क्या कहा?
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'भाजपा सरकार ने विगत 05 वर्षों में उ.प्र. के गन्ना किसानों को ₹1.59 लाख करोड़ का रिकॉर्ड भुगतान कर उनके जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया है. अकेले सहारनपुर के गन्ना किसानों को ₹7,220 करोड़ का भुगतान प्राप्त हुआ है, समयबद्ध भुगतान उन्हें आर्थिक संबल प्रदान कर रहा है.'
बुलंदशहर शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सुरजावली में राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने मतदान किया.
उत्तर प्रदेश: बागपत में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे. तस्वीरें जैन इंटर कॉलेज में बने एक मतदान केंद्र की हैं.
उत्तर प्रदेश: आगरा के खेरागढ़ में भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने मतदान किया.
उन्होंने कहा, 'यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक बड़ा पर्व है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.'
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है. यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है. आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.'
ज़िले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है. कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है. सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है. हमारे ज़िले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है: जसजीत कौर, DM, शामली, उत्तर प्रदेश
यह चुनाव बहन-बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव है. हमारी बेटियां आज पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पहले बेटियों के लिए 6 बजे के बाद कर्फ्यू लग जाता था. हमारी सरकार ने काम किया है और करके दिखाया है. हम इस बार 300 से ज़्यादा सीटें लाएंगे: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
उत्तर प्रदेश: आगरा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. तस्वीरें खेरागढ़ के एक मतदान केंद्र की हैं.
उत्तर प्रदेश: जेवर में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान का पहला चरण शुरू हो गया है. तस्वीरें पब्लिक इंटर कॉलेज, रबूपुर में बने मतदान केंद्र संख्या 231 से हैं.
जो भी लोग मतदान केंद्रों पर अपने पहचान पत्र के अलावा चीज़ें लाता है उसको हम जब्त करते हैं. जनपद में हर जगह मतदान शुरू हो चुका है. लोग भी बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और काफी जगह लोगों की कतार लगी है: हापुड़ के ज़िलाधिकारी अनुज सिंह
उत्तर प्रदेश: मथुरा में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. तस्वीरें मतदान बूथ 50/51, गोवर्धन विधानसभा से हैं.
उत्तर प्रदेश: प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा के गोवर्धन मंदिर में पूजा की. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 58 सीटों पर मतदान चल रहे हैं.
आगरा में सब जगह मतदान शुरू हो चुके हैं। CAPF की करीब 129 कंपनी फोर्स जनपद में आई है जो जनपद के बूथों पर तैनात हैं. CAPF के अलावा होमगार्ड और सिविल पुलिस भी तैनात हैं. सुरक्षा के सारे इंतज़ाम किए गए हैं: आगरा (शहर) के SP विकास कुमार
गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने कहा है कि 'हम जनता से अपील करना चाहते हैं कि अपने घर से निकलकर वोट डालने आएं. हमें 90% मतदान करना है, मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि निर्वाचन आयोग और प्रशासन की तरफ से आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं.'
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. तस्वीरें पोलिंग बूथ कवि नगर विधानसभा, मुरादनगर से हैं.
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. तस्वीरें पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय कुटबी में बने एक मतदान केंद्र की हैं.
किस जिले की किन-किन विधानसभा में वोटिंग जारी?
जिला- मथुरा
छाता विधानसभा सीट
मांट विधानसभा सीट
गोवर्धन विधानसभा सीट
मथुरा विधानसभा सीट
बलदेव विधानसभा सीटकिस जिले की किन-किन विधानसभा में वोटिंग जारी?
जिला- आगरा
एत्मादपुर विधानसभा सीट
आगरा कैंट विधानसभा सीट
आगरा दक्षिण विधानसभा सीट
आगरा उत्तर विधानसभा सीट
आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट
फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट
खैरागढ़ विधानसभा सीट
फतेहाबाद विधानसभा सीट
बाह विधानसभा सीटकिस जिले की किन-किन विधानसभा में वोटिंग जारी?
जिला- बुलंदशहर
सिकंदराबाद विधानसभा सीट
बुलंदशहर विधानसभा सीट
स्याना विधानसभा सीट
अनूपशहर विधानसभा सीट
डिबाई विधानसभा सीट
शिकारपुर विधानसभा सीट
खुर्जा विधानसभा सीटकिस जिले की किन-किन विधानसभा में वोटिंग जारी?
जिला- अलीगढ़
खैर विधानसभा सीट
बरौली विधानसभा सीट
अतरौली विधानसभा सीट
छर्रा विधानसभा सीट
कोल विधानसभा सीट
अलीगढ़ विधानसभा सीट
इगलास विधानसभा सीटकिस जिले की किन-किन विधानसभा में वोटिंग जारी?
जिला- हापुड़
धौलाना विधानसभा सीट
हापुड़ विधानसभा सीट
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीटकिस जिले की किन-किन विधानसभा में वोटिंग जारी?
जिला- गाजियाबाद
लोनी विधानसभा सीट
मुरादनगर विधानसभा सीट
साहिबाबाद विधानसभा सीट
गाजियाबाद विधानसभा सीट
मोदीनगर विधानसभा सीटकिस जिले की किन-किन विधानसभा में वोटिंग जारी?
जिला- मेरठ
सिवालखास विधानसभा सीट
सरधना विधानसभा सीट
हस्तिनापुर विधानसभा सीट
किठौर विधानसभा सीट
मेरठ कैंट विधानसभा सीट
मेरठ विधानसभा सीट
मेरठ दक्षिण विधानसभा सीटकिस जिले की किन-किन विधानसभा में वोटिंग जारी?
जिला- गौतमबुद्धनगर
नोएडा विधानसभा सीट
दादरी विधानसभा सीट
जेवर विधानसभा सीटकिस जिले की किन-किन विधानसभा में वोटिंग जारी?
जिला- बागपत
छपरौली विधानसभा सीट
बड़ौत विधानसभा सीट
बागपत विधानसभा सीटकिस जिले की किन-किन विधानसभा में वोटिंग जारी?
जिला- मुजफ्फरनगर
बुढ़ाना विधानसभा सीट
चरथावल विधानसभा सीट
पुरकाजी विधानसभा सीट
मुज़फ्फरनगर विधानसभा सीट
खतौली विधानसभा सीट
मीरापुर विधानसभा सीटकिस जिले की किन-किन विधानसभा में वोटिंग जारी?
जिला- शामली
कैराना विधानसभा सीट
थाना भवन विधानसभा सीट
शामली विधानसभा सीटउत्तर प्रदेश: मेरठ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. तस्वीरें शहीद स्मारक विधानसभा की हैं.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा है कि 'यूपी में मतदान शुरू हो चुका है. मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हो सके इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. पल पल की जानकारी ली जा रही है.'
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा है कि 'आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है. मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है.'
उत्तर प्रदेश: हापुड़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. तस्वीरें मतदान केंद्र संख्या 257 की हैं.
उत्तर प्रदेश: कैराना में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. तस्वीरें पब्लिक इंटर कॉलेज में बने एक मतदान केंद्र की हैं.
पार्टियों ने वोटरों को लुभाने वाले मुफ्त वादों की झड़ी लगा दी है. 2022 के चुनावी रण में सभी पार्टियां फ्री पॉलिटिक्स का दांव खेलती नजर आ रही हैं.
किसान मतदाताओं को साधने के लिए बीजेपी ने अगले पांच साल सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की बात कही है. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है. कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस ने 10 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया है.
बीजेपी के जवाब में समाजवादी पार्टी ने भी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. युवा वोटरों पर हर पार्टी की नजर है. बीजेपी ने संकल्प पत्र में मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने की बात कही है. कांग्रेस ने भी 12वीं पास छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का वादा किया है.
राजनीतिक पार्टियों ने आधी आबादी के लिए भी कई वादे किए हैं. बीजेपी ने होली-दिवाली के मौके पर साल में 2 LPG सिलेंडर फ्री देने का वादा किया है. समाजवादी पार्टी ने भी साल में 2 LPG सिलेंडर देने का वादा किया है. वहीं कांग्रेस ने साल में 3 LPG सिलेंडर देने की बात की है.
महिला वोटरों का समर्थन हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने वादों की झड़ी लगा दी है.
सत्ताधारी बीजेपी ने वादा किया है कि फिर से सत्ता में आने के बाद बुजुर्ग महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी. वहीं समाजवादी पार्टी ने लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है. कांग्रेस का कहना है कि उनकी सरकार बनी तो परीक्षाओं के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसी के साथ कांग्रेस ने परीक्षार्थियों को बस, ट्रेन में यात्रा मुफ्त करने की बात कही है.
कांग्रेस ने 12वीं पास छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन देने का वादा किया है. तो बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में 2 करोड़ टैबलेट, स्मार्टफोन देने का वादा किया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने किसान मतदाताओं को ध्यान में रख मुफ्त खाद देने की बात कही है.
अब देखना है कि यूपी का वोटर किसके वादे पर यकीन करता है और किसे सत्ता के सिंहासन तक पहुंचाता है.
पहले चरण का 'संग्राम' शुरू
जिन 11 जिलों में आज वोट डाले जा रहे हैं. उनमें मुजफ्फरनगर की 6 विधानसभा सीट, शामली की 3, मेरठ की 7 और बागपत की 3 सीटें शामिल हैं. इसी तरह गाजियाबाद की 5, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर की 3-3 सीट, बुलंदशहर और अलीगढ़ की 7-7 सीट, मथुरा की 5 और आगरा की 9 विधानसभा सीट शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी यूपी में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 58 सीटों में से 9 सुरक्षित सीट हैं.
उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. 11 जिलों की 58 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
किसान आंदोलन
इस चुनाव में किसानों की अहमियत कृषि कानूनों के खिलाफ 378 दिन तक चले आंदोलन के बाद और बढ़ गई थी. किसान तीनों कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे थे. पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान से पहले आखिरकार केंद्र सरकार ने कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया. चुनाव में किसान आंदोलन सभी पार्टियों के लिए मुद्दा बन गया.
गन्ना भुगतान
साथ ही साथ पश्चिमी यूपी में गन्ना भुगतान भी एक मुद्दा है. कभी गन्ना किसानों का वक्त पर भुगतान नहीं हुआ तो कभी किसानों की मांग रही कि गन्ना का रेट बढ़ाए जाएं.
बिजली
इसके अलावा बिजली भी बड़ा मुद्दा है. जहां किसान एक ओर बिल मांफ करने की बात कर रहे हैं तो आम जनता बिजली के दामों में कमी करने की बात कर रही है.
रोजगार
इस चुनाव में रोजगार भी बड़ा मुद्दा है, युवाओं को ऐसी सरकार चाहिए जो रोजगार दे सके.
महंगाई
वहीं इस चुनावी मुद्दों में एक मुद्दा महंगाई का भी है. आम लोग रोजमर्रा की जरूरी चीजों की महंगाई से राहत चाहते हैं.
इस चुनाव में यूपी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का सवाल भी अहम है. साथ ही कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी लोग मतदान करेंगे. अच्छी सड़कें और यातायात के साधन भी इस क्षेत्र के लोगों के लिए अहमियत रखते हैं.
पहले चरण के मुद्दों की बात की जाए तो सबसे अहम मुद्दा किसान है, फिर चाहे वो किसान आंदोलन से जुड़ा रहा हो या फिर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की बात हो. जनता इन्हीं मुद्दों के आधार पर अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी. अब देखना दिलचस्प ये होगा जब 10 मार्च को मतगणना होगी तो EVM के पिटारे से किसकी किस्मत चमेकगी और किस पार्टी की सरकार बनेगी.
आज से एग्जिट पोल पर रोक लागू हो गई है. किसी को भी छूट नहीं होगी. 7 मार्च शाम साढ़े 6 बजे तक एग्जिट पोल पर रोक रहेगी.
इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है. मतदाताओं से योगी ने क्या कहा आप नीचे दिए वीडियो में सुन सकते हैं.
CM Yogi ने ट्वीट करके लिखा है कि 'आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...'
पहले फेज में 73 महिला उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. कांग्रेस की सबसे ज्यादा 16 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. SP-RLD की मैदान में कुल 4 महिला उम्मीदवार हैं.
महिला मतदाताओं के लिए कुल 138 पिंक बूथ बनाए गए हैं. अलीगढ़ में सबसे ज्यादा 35 महिला बूथ, वहीं गौतमबुद्ध नगर में 25 और आगरा में 23 पिंक बूथ बनाए गए हैं.
पहले चरण के मतदान में मथुरा और मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा 15-15 उम्मीदवार हैं. 11 जिलों के 2 करोड़ 28 लाख मतदाता मतदान करेंगे.
आपको बता दें, पिछले विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी ने छह जिलों में क्लीन स्वीप किया था. वहीं 58 सीटों में से बीजेपी ने 53 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. सपा और बसपा के खाते में 2-2 सीटें गई थी. साथ ही एक सीट आरएलडी की झोली में गई थी. जो बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस तरह से पहले चरण की 58 सीटों में से बीजेपी के पास 54 सीटें है.
11 जिले की 58 सीटों का गुणा-गणित समझिए
प्रदेश के 11 जिले शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों पर मतदान होना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से मतदान की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!'
यूपी में कांग्रेस को दोबारा खड़ा करने में लगीं प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी को दोबारा खड़ा करने में लगी हुई हैं. महिला वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस की तरफ से कई वादे भी किए गए हैं. साथ ही पार्टी ने 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस इन चुनावों में अपने वोट बैंक में इजाफा करने की तैयारी में है. साथ ही हर जिले में कार्यकर्ता संगठनों को और मजबूत किया जा रहा है.
कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले यूपी कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. उन्नति विधान नाम से यह घोषणा पत्र प्रियंका गांधी की मौजूदगी में जारी हुआ. यह कांग्रेस के घोषणापत्र का तीसरा हिस्सा है. कांग्रेस पार्टी का दावा है कि उनके नेताओं ने जनता के मुद्दों को समझा है और उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया है.
मुगलों से लड़ाई का जिक्र कर चुके हैं अमित शाह
पश्चिम यूपी के चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह ने जाट समुदाय के 100 से ज्यादा नेताओं के साथ अहम बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने जाट नेताओं से 650 साल पुराने रिश्ते का हवाला भी दिया और कहा कि आपने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, हम भी लड़ रहे हैं. जाट भी किसानों के लिए सोचते हैं और बीजेपी भी.
इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी- दो लड़कों वाला खेल हमने पहले भी देखा है
चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा है- ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है. इतना अहंकार था कि उन्हें 'गुजरात के दो गधे' शब्द का प्रयोग किया था. यूपी की जनता ने उन्हें हिसाब दिखा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के गठबंधन की तरफ इशारा करते हुए यह बात कही है.
योगी आदित्यनाथ के दावे
पश्चिम यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कानून-व्यवस्था का हवाला देकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते रहे हैं. बुलंदशहर की रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा था- 5 साल तक जो अपने बिलो में छुपे रहे है वो चुनाव आते ही अपनी गर्मी दिखाने लगे हैं. 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी 24 घंटे में शांत होगी. सीएम ने कहा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को संदेश पहुंचाने का काम करें.
जयंत चौधरी की परीक्षा
आज जिन 58 सीटों पर चुनाव होना है उनमें राष्ट्रीय लोक दल यानी जयंत चौधरी की कड़ी परीक्षा होनी है. माना जा रहा है कि किसान आंदोलन से उपजी नाराजगी को जयंत चौधरी भुना सकते हैं. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर रालोद भारतीय जनता पार्टी को कड़ी परीक्षा देने की तैयारी में है. जयंत चौधरी विभिन्न रैलियों में अपनी जीत के दावे करते रहे हैं.
इस बार के चुनाव में राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक बीजेपी को सपा-रालोद गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है. सपा-रालोद गठबंधन ने किसान आंदोलन के मुद्दे से उपजी नाराजगी को भुनाने की कोशिश की है.
बीते चुनावों में बीजेपी ने लहराया था परचम
साल 2017 के विधानसभा चुनावों में इन सीटों पर बीजेपी ने जबरदस्त तरीके से अपना परचम लहराया था. जाटों के मतों के ध्रुवीकरण के कारण बीजेपी को जाटलैंड में जबरदस्त जीत मिली थी.
मैदान में योगी के 9 मंत्री
इस चरण में योगी सरकार के 9 मंत्रियों के भाग्य का फैसला भी होना है. इनमें सुरेश राणा, श्रीकांत शर्मा, अतुल गर्ग, अनिल शर्मा, संदीप सिंह, दिनेश खटीक, कपिल देव अग्रवाल, जीएस धर्मेश और लक्ष्मी नारायण शामिल हैं.
पहले चरण में 15 सीटों को संवेदनशील कैटगरी में रखा गया है. इनमें आगरा दक्षिण, फतेहाबाद, खैरागढ़, छाता, मथुरा, बागपत, बड़ौत, सरधना जैसी सीटें शामिल हैं. इस चरण में कुल 623 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 796 कंपनियां तैनात
सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 796 कंपनियां तैनात की गई हैं. कुल 724 कंपनियों को बूथ सुरक्षा की ड्यूटी पर तो 15 कंपनियों को स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पर तैनात किया गया है. इसके अलावा कानून-व्यवस्था की निगरानी के लिए 66 कंपनियां तैनात की गई हैं. 5 कंपनी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा में तैनात रहेंगी.