Vidhan Sabha Chunav result 2023 live: MP, CG और राजस्थान में कांग्रेस की शर्मनाक हार, बस तेलंगाना ने बचाई इज्जत

प्रमित सिंह Sun, 03 Dec 2023-3:40 pm,

Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: देश के पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं. अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है. इनमें से चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे तो वहीं, मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद जारी किए जाएंगे.

नई दिल्लीः Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: देश के पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं. अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है. इनमें से चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे तो वहीं, मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद जारी किए जाएंगे. 


किस राज्य में कब और कितने चरण में हुए मतदान
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में मतदान 7 और 17 नवंबर को, मिजोरम की 40 सीटों पर चुनाव 7 नवंबर, मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव 17 नवंबर को, राजस्थान की 200 सीटों पर मतदान 25 नवंबर को, तो तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर मतदान 30 नवंबर को हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो इन पांचों राज्यों को मिलाकर 8,054 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में उतरे हैं. इनमें मिजोरम से 174, छत्तीसगढ़ से 1181, मध्य प्रदेश से 2534, राजस्थान से 1875 तो तेलंगाना से 2290 उम्मीदवार चुनावी दंगल में अपना राजनीतिक भविष्य आजमा रहे हैं. 


एक ही साथ जारी होने वाले थे नतीजे
पहले पांचों राज्यों के नतीजे एक ही साथ एक ही दिन 3 दिसंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन चुनाव आयोग ने बाद में अपना फैसला बदलते हुए मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को घोषित करने का फैसला किया. ऐसे में अगर आप पांचों राज्यों के चुनावी नतीजों से जुड़ी खबरों से अपडेट रहना चाहते हैं, तो जी हिंदुस्तान के लाइव ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं. यहां आपको चुनाव से जुड़ी पल-पल की जानकारियां दी जाएंगी. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "पूरे देश के मन में प्रधानमंत्री मोदी है...विकास है, महिलाओं का सम्मान है, न्याय है, राष्ट्र की रक्षा है और हिंदुत्व है...यह हिंदुओं का देश है और रहेगा और भाजपा धर्म के साथ है."

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: मध्य प्रदेश: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "भाजपा अब तक की सर्वाधिक सीटें जीतकर इतिहास बनाएगी... कांग्रेस केवल झूठ बोलती है. भाजपा की सरकार बनाने के लिए आगे की जो रणनीति होगी वो हमारा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा."

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: भोपाल (मध्य प्रदेश): केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "हमने चुनाव पूरी ताकत से लड़ी और उसके परिणामस्वरूप जनता का ये अपार आर्शीवाद हमें मिला। मैं इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं... हम लोग पहले से ही आशान्वित थे कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को अप्रत्याशित जीत मिलेगी..."

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: तेलंगाना: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "तेलंगाना के लोगों ने फैसला कर लिया है कि अब बदलाव होना चाहिए... वे(रेवंत रेड्डी) PCC अध्यक्ष और टीम लीडर हैं लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे पर पार्टी फैसला लेगी... मैं KCR या KTR पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, तेलंगाना के लोगों ने उन्हें जवाब दे दिया है..."

     

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: भाजपा नेता तरूण चुघ ने कहा, "यह लोकतंत्र की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजना की जीत है. अभी तक के रुझान भाजपा को बहुमत का आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं...मैं जनता का धन्यवाद करता हूं..."

     

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: जानें राजस्थान में किस सीट से किसकी हुई जीतः-
    विद्याधर नगर से दीयाकुमारी बीजेपी जीती. 
    झालरापाटन से बीजेपी के प्रत्याशी वसुंधरा राजे जीते 
    विराटनगर से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप धनकड़ जीते 
    पिंडवाड़ा आबू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया की हुई जीत 
    अलवर शहर से भाजपा के संजय शर्मा जीते 
    बहरोड से भाजपा के डॉक्टर जसवंत यादव जीते 
    दूदू से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा जीते 
    किशनपोल सीट कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी जीते 
    चौरासी से BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत जीते.

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: आज रविवार 3 दिसंबर को चार राज्यों की गिनती की जा रही है. इनमें तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. 

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "भाजपा की प्रचंड विजय हुई है... मध्य प्रदेश के मन में मोदी हैं, मोदी के मन में मध्य प्रदेश है. 18 सालों तक प्रदेश में हमारी सरकार रही और अच्छा काम हुआ. जितना अच्छा काम शिवराज सिंह चौहान ने किया, उतना ही अच्छा काम डबल इंजन की सरकार ने किया है. उसका आशीर्वाद आज जनता ने दिया है." 

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस 59 सीट से आगे चल रही है. जिसके मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के पोस्टर पर दूध डालाकर जश्न मनाया.

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है..."

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: शुरुआती रुझानों में बीजेपी चार में से तीन राज्यों में काफी शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों प्रदेशों में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. 

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में म.प्र है, उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं...हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे."

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: 1984 भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, " आज भी 2-3 दिसंबर की रात याद आती है तो हम कांप उठते हैं. गैस के कारण हमारे हज़ारों भाई-बहनों और बच्चों ने अपनी जान गंवाई...भोपाल का वो दृश्य भूला नहीं जा सकता. मैं उन सब भाई-बहनों के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करना चाहता हूं...."

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस 52 सीट से आगे चल रही है. जिसके मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया.

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, 'छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को आशीर्वाद देने वाली है. पूरे प्रदेश में भ्रमण करने के बाद हमें विश्वास हुआ और उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है.'

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इन पांचों राज्यों को मिलाकर 8,054 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में उतरे हैं. इनमें मिजोरम से 174, छत्तीसगढ़ से 1181, मध्य प्रदेश से 2534, राजस्थान से 1875 तो तेलंगाना से 2290 उम्मीदवार चुनावी दंगल में अपना राजनीतिक भविष्य आजमा रहे हैं. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में मतदान 7 और 17 नवंबर को, मिजोरम की 40 सीटों पर चुनाव 7 नवंबर, मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव 17 नवंबर को, राजस्थान की 200 सीटों पर मतदान 25 नवंबर को, तो तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर मतदान 30 नवंबर को हुए हैं. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: अभी तक के रुझानों के आधार पर राजस्थान में बीजेपी को 116 सीटें, कांग्रेस को 67 सीटें, तो अन्य के खाते में 16 सीटें आती दिख रही हैं. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, तो बीआरएस को 45 सीटें. बीजेपी को 4 सीटें, एआईएमआईएम को 4 सीटें और अन्य को एक सीट मिलती दिखाई दे रही है. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. यहां रुझानों में कभी बीजेपी बढ़त हासिल कर रही है, तो कभी कांग्रेस. यहां कांग्रेस को 45 सीटों पर बढ़त मिल रही है, तो बीजेपी को 44 सीटें और अन्य को 2 सीटों पर बढ़त हासिल है. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: शुरुआती रुझानों ने मध्यप्रदेश और राजस्थान दोनों जगहों पर बीजेपी स्पष्ट बहुमत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है. राजस्थान में बीजेपी को 118 सीट तो कांग्रेस को 67 सीटें और अन्य को 14 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. वहीं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 83, तो बीजेपी को 146 और अन्य को 1 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. 

     

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ने बढ़त हासिल कर ली है. इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "...सेवा और सुशासन की जो हमारी सरकार है, जनता का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा...मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी..."

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ने बढ़त हासिल कर ली है. इस पर शिवराज सिंह का एक बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि हम मध्यप्रदेश में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. 

  • Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: एक घंटे के रुझानों के बाद राजस्थान में बीजेपी को बहुमत हासिल हो गई है. बीजेपी 105 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 85 सीटों पर. वहीं, अन्य 9 सीटों पर आगे है. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: छत्तीसगढ़ के बाद अब तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंच गई है. वहीं, राजस्थान में BJP को बढ़त मिल गई है. 

     

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच शुरू से ही बड़ा फासला देखा जा रहा है. यहां बीजेपी 92 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 75 सीटों पर. वहीं, अन्य को 16 सीटों पर बढ़त हासिल है. 

  • Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: शुरुआत रुझान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 45 के जादुई आंकेड़े को छू लिया है. अब पार्टी को बहुमत के लिए सिर्फ 1 सीट पर बढ़त हासिल करनी होगी. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच शुरू से ही कांटे की टक्कर देखी जा रही है. इसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, 'मैंने कोई रुझान नहीं देखे. मुझे 11 बजे तक कोई रुझान की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं है. मैं बहुत आश्वस्त हूं. मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है.'

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बड़ा फासला दिखाई दे रहा है. यहां बीजेपी 23 सीटों पर आगे चल रही है. यहां भाजपा 80 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 57 सीटों पर वहीं, अन्य 20 सीटों पर. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: तेलंगाना में बीआरएस एमएलसी के. कविता ने कहा, 'तेलंगाना के लोगों के आशीर्वाद से हम अच्छे से जीतकर सरकार में वापस आएंगे...हमें पूरा आत्मविश्वास है.'

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में शुरू से ही बीजेपी अपनी बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 70 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 60 सीटों पर, वहीं, अन्य 12 सीटों पर आगे है. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: चारों राज्यों से शुरुआती 30 मिनट के रुझान आ गए हैं. इनमें चार में से तीन राज्यों में बीजेपी बढ़त में है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: तेलंगाना से शुरुआती रुझान आने लगे हैं. यहां BRS को 17, कांग्रेस को 20, बीजेपी को 1, AIMIM को 1 तो अन्य शु्न्य सीट मिलती दिखाई दे रही है. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: छत्तीसगढ़ से शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. राज्य में कांग्रेस लगातार बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस 21 सीटों पर, BJP 15 तो अन्य को शुन्य सीट. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इसके साथ ही शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो गए हैं. प्रदेश में BJP अपनी बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी 28 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 25 सीटों पर. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: सभी राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी राज्यों से शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो गए हैं. राजस्थान और मध्यप्रदेश में BJP अपनी बढ़त बनाई हुई है. वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बढ़त में है. 

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: वोटों की गिनती से पहले सभी राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मध्य प्रदेश के SP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, 'सभी जगह पुलिस की व्यवस्था की गई है। करीब 800 पुलिस अधिकारी विभिन्न जगहों पर तैनात हैं...शहर में डायवर्जन प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जिससे आम जनता को कोई दिक्कत ना हो...यहां सख्त व्यवस्था की गई है.'

  • Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले जयपुर में पटाखे फोड़े जा रहे हैं. वीडियो भाजपा नेता सतीश पूनिया के निवास के बाहर से है.

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: CNX के अनुसार तेलंगाना में BRS को 31 से 47 सीटें, कांग्रेस को 63 से 79 सीटें, AIMIM को 5 से 7 सीटें मिल सकती है. 

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: CNX के अनुसार मिजोरम में MNF के खाते में 14 से 18 सीटें, BJP के खाते में शुन्य से 2 सीटें, कांग्रेस के खाते में 8 से 10 सीटें, तो अन्य को 12 से 16 सीटों पर जीत मिल सकती है. 

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: पोलस्ट्रेट के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 100 से 110 सीटें, कांग्रेस को 90 से 100 सीटें, तो अन्य को 5 से 15 सीटें मिल सकती है. बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की कुल 199 सीटों पर मतदान हुए हैं. 

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: वहीं, पोलस्टार के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी को 106 से 116 सीटें, कांग्रेस को 111 से 121 सीटें, तो अन्य को शुन्य से 8 सीटें मिल सकती है. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटों पर मतदान हुए हैं. 

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: मैट्रिज के मुताबिक मध्य प्रदेश में BJP को 118 से 130 सीटें, कांग्रेस को 97 से 107 सीटें, तो अन्य को शुन्य से 2 सीटों पर जीत मिल सकती है. अगर वाकई चुनाव के परिणाम इसी अनुरूप आते हैं, तो मध्यप्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है. 

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: चुनाव आयोग की ओर से चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले कई तरह की संस्थाए एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करती है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बना रहा है. बात अगर छत्तीसगढ़ की करें, तो यहां एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस को 40-50 सीटों पर जीत मिल सकती है. BJP को 36-46 सीटें, तो अन्य को 1-5 सीटें मिल सकती हैं. 

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: दरअसल, मिजोरम की 87 फीसदी अबादी ईसाई समुदाय के लोगों की है. इन लोगों की मांग थी कि रिजल्ट के तारीख में बदलाव किए जाए. इसे लेकर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक दलों ने पहले ही मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख को चार दिसंबर को करने को कहा था, तो चुनाव आयोग ने इस फैसले में इतनी देर क्यों की. 

  • Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: बता दें कि पहले पांचों चुनावी राज्यों के नतीजे एक ही साथ एक ही दिन 3 दिसंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन चुनाव आयोग ने बाद में अपना फैसला बदलते हुए मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को घोषित करने का फैसला किया है. दरअसल, 3 दिसंबर को रविवार है. इस दिन ईसाई समुदाय के लोग खास तौर पर चर्च जाते हैं. इसी वजह से मिजोरम में वोटों की गिनती के तारीख में बदलाव किए गए हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link