West Bengal Election Live Update: पश्चिम बंगाल में 5वें चरण का रण, वोटिंग में उत्साह

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sat, 17 Apr 2021-2:08 pm,

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है. 6 जिलों की 45 सीटों पर वोट डाले जा रहा हैं. इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए 853 कंपनी और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. पांचवें चरण में 342 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोटिंग हो रही है.

नवीनतम अद्यतन

  • दोपहर 1:34 बजे तक पश्चिम बंगाल में 54.67% वोटिंग हुई. राज्य में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान आज जारी है.

  • पश्चिम बंगाल चुनाव : पांचवें चरण के लिए 45 सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 36.02 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • बीजपी ने चुनाव आयोग से मिलकर ममता के ऑडियो टेप मामले पर SIT गठित कर जल्द से जल्द जांच कराने की मांग की.

  • गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए. कई जगहों पर मतदाता बिना मास्क के दिखाई दिए और सुरक्षाबलों ने उन्हें मास्क, सेनिटाइजर और दस्ताने उपलब्ध कराए.

  • मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, 'अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण रहा है। कुछ घटनाएं सामने आईं जिनका केंद्रीय बलों ने निराकरण कर दिया. जिन छह जिलों में मतदान हो रहा है वहां हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा बल हैं. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्य बल (क्यूआरटी) मिनटों में वहां पहुंच जाएगा। इस समय कहीं भी किसी बड़ी समस्या का समाचार नहीं मिला है.'

  • पश्चिम बंगाल चुनाव के पांचवें चरण में शनिवार को जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है वहां कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मी हालत पर कड़ी नजर रखे हैं और कुछ घटनाएं सामने आईं जिन्हें संभाल लिया गया.

  • ममता बनर्जी का कथित टेप का मामला: बीजेपी के नेता कोलकाता में EC से मिलेंगे. थोड़ी देर में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.

  • बंगाल में 5वें चरण की वोटिंग के बीच बवाल बढ़ता जा रहा है. बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता के बीच पत्थरबाजी हुई. बीजेपी-टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़े. नादिया के शांतिपुर में भारी हंगामा खड़ा हो गया. बिधान नगर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपुर है.

  • बंगाल में पांचवें चरण का मतदान जारी

    शुरुआती दो घंटे में सुबह 9 बजे तक 16.05% वोट दर्ज हुआ

    जलपाईगुड़ी में 18.65%

    कलिम्पोंग में 14% वोट

    दार्जिलिंग में 14.73%

    नादिया में 16.06% मतदान

  • बंगाल के नॉर्थ 24 परगना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां वोटिंग के बीच बीजेपी पोलिंग एजेंट की मौत हो गई. बूथ नंबर 107 पर बीजेपी एजेंट की मौत हुई.

  • प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘देश के विभिन्न हिस्सों में आज उपचुनाव भी हो रहे हैं. मैं इन क्षेत्रों के मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे रिकार्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करें.’

  • मोदी ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल में आज पांचवें चरण के चुनाव के तहत हो रहे मतदान में मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान का आग्रह करता हूं. खासकर, पहली बार मतदान करने वाले मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें.’

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत शनिवार को हो रहे मतदान में भारी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने विभिन्न राज्यों में हो रहे उपचुनावों में भी लोगों से रिकार्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को मजबूत करने का आग्रह किया.

  • आम आदमी का वोट, किस पर पड़ेगी चोट?

    पहला चरण 30 सीट- 79.79 फीसदी
    दूसरा चरण 30 सीट- 80.43 फीसदी
    तीसरा चरण 31 सीट- 78 फीसदी
    चौथा चरण 44 सीट- 76 फीसदी

  • बंगाल के रण का आज राउंड 5 

    * 6 जिलों की 45 सीटों पर वोटिंग 
    * 342 उम्मीदवार आज़मा रहे है किस्मत
    * बंगाल के पांचवें चरण में बड़े चेहरे
    * मंतेश्वर से सीट TMC के सिद्दीकुल्ला चौधरी
    * दाबग्राम-फूलबाड़ी सीट से TMC के गौतम देब 
    * बारानगर सीट से TMC के तापस रॉय 
    * दम दम सीट से TMC के बृत्या बासु
    * बिधाननगर सीट से BJP के सब्यसाची दत्ता
    * पानिहाटी सीट से TMC के निर्मल घोष 
    * शांतिपुर सीट से BJP के जगन्नाथ सरकार 
    * राजरहाट गोपालपुर सीट से TMC की अदिति मुंशी
    * बारासात सीट से TMC के चिरंजीत चक्रवर्ती
    * कमरहटी सीट से TMC के मदन मित्रा
    * राजरहाट गोपालपुर सीट से BJP के शमिक भट्टाचार्य 
    * बारानगर सीट से BJP के पार्नो मित्रा

  • पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में टीएमसी-बीजेपी के बीच झड़प हो गई. नादिया के कल्याणी में TMC-BJP कार्यकर्ताओं के बीच तनाव बना हुआ है, मौके पर पहुंची पुलिस हालात संभालने में जुटी.

  • बंगाल में वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लंबी कतार लग गई है.

  • पश्चिम बंगाल के बर्धमान में हिंसा हो गई. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पोलिंग एजेंट की पिटाई की. घायल बीजेपी पोलिंग एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

  • पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने बड़ा फैसला लिया है. शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई है. बाकी तीन चरणों के चुनाव के लिए 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार खत्म होगा.

  • राजरहाट गोपालपुर से बीजेपी के समिक भट्टाचार्य की टक्कर अदिति मुंशी से है.

  • पानिहाटी से बीजेपी उम्मीदवार सन्मय बंधोपाध्याय का मुकाबला निर्मल घोष से है.

  • बारासात में बीजेपी के शंकर चटर्जी की टक्कर चिरंजीत चक्रवर्ती से है.

  • बीजेपी ने बारानगर से पार्नो मित्रा को चुनावी मैदान में उतारा है.

  • दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी की 13 सीटों पर राजनीतिक समीकरण तेजी से बदले हैं. दक्षिण बंगाल के तीन जिलों पूर्वी बर्द्धमान, उत्तर 24 परगना और नदिया जिले की 32 सीटों पर भी बीजेपी TMC का किला ध्वस्त करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.

  • लोकसभा 2019 के वोट प्रतिशत की तुलना की जाए तो TMC का 23 सीटों पर तो बीजेपी का 22 सीटों पर दबदबा है.

  • 2019 के लोकसभा चुनावों में इसी क्षेत्र में बीजेपी को TMC की तुलना में ज्यादा वोट मिले थे. बीजेपी ने 45 प्रतिशत वोट हासिल किए थे और TMC का वोट प्रतिशत 41.5 था.

  • पांचवां चरण ममता बनर्जी के लिए बहुत अहम हैं, क्योंकि वर्ष 2016 विधानसभा चुनाव में TMC ने इन 45 सीटों में से 32 सीटों पर जीत हासिल की थी.

  • बीजेपी नेता अमित मालवीय ने TMC चीफ ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि ममता बंगाल को दंगे की आग में झोंकना चाहती थीं. शीतलकूची के TMC उम्मीदवार पार्थ प्रतिम राय और ममता बनर्जी के बीच कथित बातचीत से खुलासा हुआ.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link