West Bengal में चौथे चरण का मतदान LIVE: बेहाला में पायल सरकार की गाड़ी पर हमला

पश्चिम बंगाल में 5 जिलों की 44 सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग जारी है. वोटिंग बूथ पर लंबी कतारें लगी हैं. 373 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

नवीनतम अद्यतन

  • पश्चिम बंगाल के बेहाला में बीजेपी प्रत्याशी पायल सरकार की गाड़ी पर हमला किया गया है. बीजेपी प्रत्याशी पायल सरकार ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. बेहाला पूर्व से पायल सरकार बीजेपी प्रत्याशी हैं.

  • कूचबिहार के SP देबाशीष धर ने कहा कि 'इस घटना में 4 स्थानीय ग्रामीणों की मौत हुई है। इनकी उम्र 22-25 साल है.'

  • कूचबिहार की घटना पर कूचबिहार के SP ने कहा कि 'एक आदमी की तबियत खराब हुई और वो बेहोश हो गया, बूथ के सामने उसका इलाज चल रहा था. उस समय अफवाह फैल गई कि CISF ने उसे मारापीटा है. गांव के 300-350 लोगों ने CISF कर्मी पर हमला किया, राइफल ​छीनने और बूथ में घुसने की कोशिश के दौरान CISF ने फायरिंग की.'

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल कूचबिहार में उस जगह का दौरा करेंगी, जहां आज फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई.

  • पश्चिम बंगाल: भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.

  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि 'सीआरपीएफ ने आज सीतलकूची (कूच बिहार) में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। सुबह एक और मौत हुई थी। CRPF मेरी दुश्मन नहीं है, लेकिन गृह मंत्री के निर्देश पर एक साजिश चल रही है और आज की घटना एक सबूत है.'

  • विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 125 में मतदान स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं. आज शाम 5 बजे तक उनसे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है: चुनाव आयोग

  • चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 1:30 बजे तक 52.89% मतदान हुए हैं.

  • पीएम मोदी ने कूचबिहार की घटना पर दुख जाहिर किया, उन्होंने कहा कि इस बीच कूचबिहार में जो हुआ है, वो बहुत दुखद है. जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं.

  • चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 12 बजे तक 33.98% मतदान हुए हैं.

    कूचबिहार: 34.11%
    अलीपुरद्वार: 38.69%
    हावड़ा: 33.72%
    हुगली: 36.63%
    दक्षिण 24 परगना: 30.17%

  • तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन ने कहा है कि केंद्रीय बलों ने दो बार गोलीबारी की. माथाभांगा (कूच बिहार) के ब्लॉक-1 में एक की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए, सीतलकुची ब्लॉक में 3 लोगों की मौत हुई और 1 घायल हुआ. केंद्रीय बल लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं, उन्होंने हदें पार कर दी हैं.

  • कूचबिहार मामले की चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी, जिला प्रशासन से चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी.

  • पश्चिम बंगाल: दिनहाटा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नितिश प्रामाणिक ने दिनहाटा के एक मतदान केंद्र में मतदान किया.

  • TMC गोली और बारूद की राजनीति में विश्वास करती है. ममता बनर्जी ने एक रैली में अपने लोगों को मंच से उकसाया था कि केंद्रीय बलों को घेरकर मारो. उसके बाद भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ: BJP नेता नितिश प्रमाणिक

  • पश्चिम बंगाल: हुगली में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को कवर कर रहे मीडिया की गाड़ियों पर भी स्थानीय लोगों ने हमला किया.

  • प्रशांत किशोर ने ये बात एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कही है, PK के ऑडियो को बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया है.

  • बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी का घेराव किया गया. हुगली में लॉकेट चटर्जी को घेरा, जहां ईश्वरबहा में लॉकेट चटर्जी पर हमला हो गया. लॉकेट चटर्जी ने बताया कि मुझपर हमला करने की कोशिश की गई. लॉकेट चटर्जी की गाड़ी का शीशा टूटा.

  • ममता के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बड़ा कबूलनामा सामने आया है. बंगाल में मोदी की जबरदस्त लोकप्रियता है. ममता बनर्जी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है.

  • बंगाल चुनाव को लेकर अमित शाह ने ट्वीट कर अपील की है कि बंगाल की प्रगति और विकास के लिए वोट करें. तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट करें.

  • जादवपुर के बूथ नंबर 307, वार्ड 101- रायपुर क्लब मैदान के पास बूथ के अंदर CPM पोलिंग एजेंट की आंख में मिर्च पाउडर फेंका गया, जिसका आरोप तृणमूल के ऊपर लगाया जा रहा है.

  • कूचबिहार के शीतलकूची में बूथ नंबर 172 में आग लगने  की खबर है. यहां बीजेपी कार्यकर्ता पर फायरिंग हो गई थी.

  • पांचवें दौर की वोटिंग के दौरान कूचबिहार में हिंसा हो गई. कूचबिहार के सिताई में पोलिंग बूथ के बाहर धमाका हो गया. सिताई के बूथ नंबर 50 के बाहर बम ब्लास्ट हुआ.

  • कोलकाता के टॉलीगंज विधानसभा में हंगामा हो गया, बीजेपी पोलिंग एजेंट को रोका गया.

  • चुनाव आयोग से टीएमसी ने पत्र लिखकर बीजेपी के शिकायत की है. लिखा है कि बीजेपी वाले टीएमसी के पोलिंग एजेंट्स को बूथ में नहीं घुसने दे रहे हैं, चुनाव में गड़बड़ी कर रहे हैं.

  • साउथ 24 परगना में पोलिंग बूथ पर कोरोना गाइडलाइंस के साथ वोटिंग जारी है, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग वोट डाल रहे हैं. सर्किल में खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

  • कूचबिहार में वोटिंग के दौरान हिंसा हो गई. शीतलकूची में बीजेपी कार्यतकर्ता पर फायरिंग की गई. फायरिंग में बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए, टीएमसी पर फायरिंग का आरोप है.

  • गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'दीदी के चुनावी सलाहकार ने हार स्वीकार की.'

  • बंगाल के कूचबिहार में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान हिंसा हुई, बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ, हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए.

  • बंगाल के भानगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार सौमी हती ने वोट डाला और जीत का दावा किया है.

  • मतदान से पहले बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने पूजा अर्चना की और जीत का आशीर्वाद लिया.

  • हुगली के चुंचरा सीट का लॉकेट चटर्जी ने जायजा लिया है. चुंचरा सीट से ही लॉकेट चटर्जी बीजेपी उम्मीदवार हैं.

  • हावड़ा के डोमजूर में सुबह से लंबी कतार लगी हैं, पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की भारी भीड़ लगी हुई है.

  • ज़ी हिन्दुस्तान से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि अपनी सीट के साथ पूरे बंगाल में जीत रहे हैं. इस बार मैं रिकॉर्ड मतों से जीत रहा हूं. दीदी की हार तय है. दीदी के अन्याय के खिलाफ बंगाल खड़ा हो गया है.

  • पश्चिम बंगाल में मतदान को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट करके लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की.

  • बंगाल के कूचबिहार में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान हिंसा की जानकारी सामने आई है. टीएमसी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला का आरोप है, शीतलकूची विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 265 की वारदात है. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा है.

  • कूचबिहार में बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई की गई. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पिटाई का आरोप लगा है.

  • हाईप्रोफाइल मुकाबले

    टॉलीगंज
    बाबुल सुप्रियो            Vs     अरूप बिश्वास 

    शिबपुर
    रथींद्रनाथ चक्रवर्ती       Vs  मनोज तिवारी    

    चुंचुरा
    लॉकेट चटर्जी               Vs   असित मजूमदार 

    बेहाला (पूर्वी)
    पायल सरकार          Vs    रत्ना चटर्जी 

    बेहाला पश्चिम
    श्राबंती चटर्जी           Vs     पार्थ चटर्जी

    डोम्जुर
    राजीब बनर्जी          Vs     कल्याण घोष 

  • बंगाल चुनाव के चौथे चरण में कितने दागी?

    गंभीर आपराधिक मुकदमे- 65
    BJP के दागी उम्मीदवार- 27
    TMC के दागी उम्मीदवार- 17
    CPI(M)के दागी उम्मीदवार-16 
    कांग्रेस के दागी उम्मीदवार- 2
    SUCI(C)के दागी उम्मीदवार - 1
    ____________________
    (कुल दागी उम्मीदवार- 81)

  • चौथे चरण में वोटिंग

    1 मेख़्लीगंज
    2 माथाभांगा
    3 कूच बिहार (उत्तर)
    4 कूच बिहार (दक्षिण)
    5 सीतलकुची
    6 सीताई
    7 दिनहाटा
    8 नाटाबरी
    9 तूफानगंज
    10 कुमारग्राम
    11 कालचीनी
    12 अलीपुरद्वार
    13 फालाकाटा
    14 मादारीहाट
    15 सोनारपुर दक्षिण
    16 भांगर
    17 कस्बा
    18 जाधवपुर
    19 सोनारपुर
    20 टॉलीगंज
    21 बेहाला (पूर्वी)
    22 बेहला पश्चिम
    23 महेशताला
    24 बज बज
    25 मेंटियाब्रुज
    26 बालि
    27 हावड़ा उत्तर
    28 हावड़ा मध्य
    29 शिबपुर
    30 हावड़ा दक्षिण
    31 संकराइल
    32 पंचला
    33 उलूबेरिया (पूर्वी)
    34 डोम्जुर
    35 उत्तरपारा
    36 श्रीरामपुर
    37 चांपदानी
    38 सिंगूर
    39 चंदननगर
    40 चुंचुरा
    41 बालागढ़
    42 पंडुआ
    43 सप्तग्राम
    44 चंदीताला सीट

  • बेहला में पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है. लाइन में खड़े बुजुर्ग को वोट नहीं डालने दिया गया.

  • पश्चिम बंगाल के चौथे चरण की जिन 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है. उनमें पिछले विधानसभा चुनाव में TMC ने 39 सीटों पर जीत हासिल की थी, CPM ने 2 सीट, CON ने 1 सीट, BJP ने 1 सीट और AIFB ने 1 सीट पर जीत हासिल की गई थी.

  • बंगाल चुनाव में चौथा चरण का नंबर गेम

    5- जिलों में मतदान
    44- सीटों पर मतदान
    373- उम्मीदवार
    323- पुरुष उम्मीदवार
    50- महिला उम्मीदवार
    1,15,81,022- मतदाता
    58,82,514- पुरुष मतदाता 
    56,98,218- महिला मतदाता
    290- ट्रांसजेंडर
    15,940- पोलिंग बूथ

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link