नई दिल्ली: Voting Selfie Contest: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. राजस्थान में 12 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जयपुर में वोटर्स के लिए एक Contest शुरू किया गया है. इसमें मतदाताओं के पास 3 से 10 हजार रुपए जीतने का अवसर है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में 12 सीटों पर मतदान
चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट शामिल है. राजस्थान की बाकी सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोट पड़ेंगे. 


कॉन्टेस्‍ट का हिस्सा ऐसे बनें
जयपुर में सेल्फी कॉन्टेस्‍ट रखा है. जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कॉन्टेस्ट शुरू किया है. इसमें भाग लेने के लिए वोटर्स को पोलिंग बूथ के बाहर बने सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सेल्फी लेनी होगी. इसके बाद जयपुर शहर या जयपुर ग्रामीण के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर), इंस्टाग्राम पर @deojaipur को टैग करना है. 


विजेताओं को मिलेगा ये इनाम
जो इस कॉन्टेस्‍ट में जीतेगा, उसकी घोषणा 19 अप्रैल को रात 8 बजे होगी. जिसकी फोटो को जितने ज्यादा लाइक मिलेंगे वही विजयी होगा. विजेता का नाम सोशल मीडिया पर डाला जाएगा. पहला पुरस्कार पाने वाले को 10 हजार रुपये, दूसरा पुरस्कार पाने वाले को 5 हजार और तीसरा पुरस्कार पाने वाले को 3 हजार रुपए मिलेंगे.


ये भी पढ़ें- अब तक हुए 17 लोकसभा चुनाव, फिर भी 70% तक नहीं पहुंची वोटिंग... आखिर क्यों?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.