नई दिल्ली: Vinod Tawde and Amit Shah Meeting: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री भाजपा से होगा, ये बात तय हो गई है. शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने CM पद से दावा छोड़ भाजपा की राह आसान कर दी है. माना ये भी जा रहा था कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का CM बनने का रास्ता भी साफ हो गया है. लेकिन अब देवेंद्र फडणवीस की दावेदारी पर भी बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने आधी रात को गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग की, इससे गेम बदला हुआ माना जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विनोद तावड़े ने शाह से मीटिंग में कहा?
सूत्रों के मुताबिक, विनोद तावड़े ने बुधवार देर रात को अमित शाह से मीटिंग की. इस दौरान दोनों के बीच महाराष्ट्र की सियासत को लेकर करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई. इस मीटिंग में विनोद तावड़े ने देवेंद्र फडणवीस को CM बनाने को लेकर अपना फीडबैक दिया. तावड़े के फीडबैक के हिसाब से फडणवीस को CM बनाने से मराठा वोटर्स नाराज हो सकते हैं. मराठा सेंटिमेंट भाजपा के खिलाफ गया तो आगामी निकाय चुनाव में भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें कि विनोद तावड़े महाराष्ट्र से ही आते हैं, वे बिहार के प्रभारी भी हैं.


फडणवीस के समर्थकों की धड़कन तेज
विनोद तावड़े की ओर से ये फीडबैक तब आया है, जब भाजपा आलाकमान मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम करीब-करीब तय कर चुका है. अब सूबे की सियासत के समीकरण नए तरीके से देखे जा सकते हैं. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस के समर्थकों की धड़कम तेज हो गई हैं. कयास हैं कि देवेंद्र फडणवीस आज फिर से दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.


मराठा वोटर्स ने महायुति पर जताया भरोसा
विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन पर मराठा वोटर्स ने खुलकर भरोसा जताया है. मराठा वोटर्स का गढ़ मराठवाड़ा है, जहां कुल 46 सीटें हैं. इनमें से 36 सीटें महायुति के खाते में गई हैं. महायुति के पास सबसे बड़े मराठा नेता एकनाथ शिंदे ही थे, जो अब CM रेस से बाहर हो चुके. सूबे में मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन भी हो रहे हैं, ऐसे में मराठाओं की नाराजगी मोल लेना भाजपा के लिए भारी पड़ सकता है. 


भाजपा के पास क्या विकल्प?
भाजपा के पाले में गेंद है, ये भाजपा को तय करना है कि उनकी पार्टी का कौनसा नेता CM बनेगा. मराठा सेंटीमेंट को पक्ष में रखने के लिए पार्टी देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर त्याग करने के लिए कह सकती है. इसके अलावा, फडणवीस को CM बनाने पर मराठा नेताओं को बड़े मंत्रालय दिए जाने की संभावना भी बनती दिख रही है.


आज महायुति की बड़ी बैठक
आज महायुति गठबंधन के सभी दलों की बैठक हो सकती है. इसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है. देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की अमित शाह से भी मुलाकात हो सकती है. इसमें सरकार बनाने के रोडमैप पर बात हो सकती है. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra CM: कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम? देवेंद्र और शिंदे के अलावा ये नाम कर सकते हैं सरप्राइज!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.