कोलकाता: बंगाल फतह करने के लिए BJP की रणनीति खास है. पार्टी ने ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने की जिम्मेदारी 'स्पेशल 7' को सौंपी है. बंगाल के होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) स्पेशल 7 प्लान से बंगाल विजय की तैयारी कर रही है. ये स्पेशल 7 प्लान पार्टी को मज़बूती देने का काम करेगा.


भाजपा का स्पेशल-7 प्लान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बताते हैं कि बीजेपी (BJP) का स्पेशल 7 प्लान क्या है और बीजेपी के वो स्पेशल-7 कौन हैं? BJP की इस ‘स्पेशल-7’ टीम में हैं..


संजीव बालियान (Sanjeev Balyan), केंद्रीय मंत्री
गजेंद्र शेखावत (Gajendra Shekhawat), जल शक्ति मंत्री
अर्जुन मुंडा (
Arjun Munda), केंद्रीय मंत्री
मनसुख मंडाविया
(Mansukh Mandaviya), केंद्रीय मंत्री
प्रहलाद पटेल (
Prahlad Patel), केंद्रीय मंत्री 
केशव मौर्य (
Keshav Prasad Maurya), डिप्टी सीएम, यूपी
और नरोत्तम मिश्रा (
Narottam Mishra), गृह मंत्री, मध्य प्रदेश


इसे भी पढ़ें- Bengal में 'BJP चंबल का डाकू' Vs 'Mamata डाकुओं की महारानी'


ये सातों नेता अपने-अपने स्तर पर राज्य में पार्टी को मजबूत करेंगे और ममता बनर्जी की कमजोरियों को तलाशकर बंगाल विजय की रणनीति तैयार करेंगे. ‘स्पेशल-7’ टीम के केंद्रीय नेताओं में से हर एक को 6 लोकसभा सीटों की ज़िम्मेदारी दी जाएगी. पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं, जिन्हें कवर करने के लिए सात नेताओं को मैदान में उतारा गया है. ये सभी नेता अपनी सीटों पर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.


BJP का 'मिशन बंगाल'


बीजेपी (BJP) का प्लान है कि केंद्रीय नेता स्थानीय नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर सकेंगे और उनके मोर्चा संभालने से कार्यकर्ताओं का जोश भी बढ़ेगा. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 19-20 दिसंबर को बंगाल जा रहे हैं. मिदनापुर से लौटने के बाद अमित शाह 19 दिसंबर की शाम को कोलकाता में इन सातों नेताओं से मुलाकात करेंगे.


इसे भी पढ़ें- Mamata Vs Owaisi: बंगाल में ओवैसी की एंट्री से क्यों डर गईं दीदी?


इधर बीजेपी की तैयारियां जोरों शोरों पर है, उधर ममता के खेमे के बागी नेताओं ने ममता के लिए बंगाल विजय मुश्किल बना दी है. TMC के कद्दावर नेता शुवेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. अधिकारी पहले ही ममता सरकार में परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं और सूत्रों के हवाले से खबर है कि शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) जल्द ही बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं.


शुवेंदु अधिकारी के इस्तीफे पर टीएमसी (TMC) ने पलटवार किया है और कहा है शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि वो मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. TMC नेता सौगत रॉय ने कहा कि अगर शुवेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें वहां कोई महत्वपूर्ण पद नहीं मिलने वाला है.


इसे भी पढ़ें- Mamata दीदी के घर में पड़ी फूट, शुवेंदु अधिकारी ने TMC को कहा अलविदा


शुवेंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं शुक्रवार से भाजपा के स्पेशल 7 यानी सातों केंद्रीय मंत्री एक-एक कर बंगाल पहुंचना शुरू हो जाएंगे. हाल ही में पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी नेताओं पर हुए हमलों से भी कहीं न कहीं ये लगता है कि ममता बनर्जी बीजेपी की बढ़ती ताकत को लेकर चिंतित हैं.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234