Yogi Vs Didi: ममता पर तीखा तंज करते हुए बोले योगी, `2 मई के बाद राम-राम जपेंगी दीदी`
हुगली की रैली से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर तीखा प्रहा किया है. उन्होंने कहा कि 2 मई के बाद दीदी राम-राम जपना शुरू कर देंगी. जय श्रीराम से चिढ़ने वालों को चुनाव में चंडीपाठ याद आया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आठ में से तीन चरणों का मतदान हो चुका है और अब चौथे चरण के लिए बीजेपी और टीएमसी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि ममता दीदी, अचानक मुस्लिम खेला करने पर उतर आईं हैं. जबकि दूसरी तरफ बीजेपी की भगवा दहाड़ का चेहरा सीएम योगी बनते जा रहे हैं. सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर भगवा प्रहार किया है.
दीदी पर योगी का जुबानी हमला
योगी आदित्यनाथ ने ममता दीदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि 'मैं इस बंगाल के धरती को कोटि कोटि नमन करता हूं. इस पवित्र धरती पर महापुरुषों का जन्म हुआ है, जिस बंगाल को 10 साल पहले दीदी ने मां, माटी, मानुष देने के लिए बोला था आज वो बंगाल को क्या दी ये जानता पूछ रही है. हम जहां जा रहे है वहां जय श्री राम का नारा लग रहा है. जहां देखो वहां जय श्री राम..'
योगी ने कहा कि 'जब बालिकाएं स्कूल जाती हैं, तो कुछ गुंडे लफंगे बच्चियों के इर्द गिर्द घूमते हैं, छेड़ते है, लेकिन TMC कुछ नहीं बोलती है. आज बंगाल के माटी आहात है दीदी के सहानभूति मछुआरों के साथ नहीं, किसानों के साथ नहीं, मजदूरों के साथ नहीं, लेकिन गोहत्या कराने वालों के साथ है. यहां का मानव आहात है, केंद्र सरकार से मिलने वाला योजना यहां के लोगों को नहीं मिल पाता है. 10 वर्षों में क्या परिवर्तन हुआ है, मैं दीदी से पूछना चाहता हूं. आज हर एक घोटाले में TMC का नाम है.'
2 मई के बाद जय श्री राम बोलेंगी दीदी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम के बिन कुछ संभव नहीं है, जब किसी का जन्म होता है तो राम नाम के नाम से और किसी का अंतिम यात्रा भी निकलता है तो राम नाम सत्य के नारे लगते हैं. राम के बिना कुछ नहीं है, आप देखना 2 मई के बाद दीदी जय श्री राम बोलेगी.
योगी ने पूछा कि 'मोदी जी का विजन विकास और सुशासन है. हम लोगों ने 2 वर्षो में 4 लाख नौकरी देने का काम किया है. ममता दीदी आप तो मां दुर्गा की पूजा पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रयास करती हैं. मां दुर्गा, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी के अनुष्ठान पर रोक लगाकर आप बंगाल के अंदर कौन से वोट बैंक को पुष्ट करना चाहती हैं?'
बीजेपी को 200+ सीटें मिलने का दावा
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को होगा और इस वक्त बंगाल में सीएम योगी आदित्यनाथ की भगवा दहाड़ से पूरा बंगाल जयश्रीराम के नारों से गूंजने लगा है. बंगाल में एक से लेकर तीसर चरण तक के मतदान में बंपर बोटिंग हुई. पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी डंके की चोट पर कह रहे हैं कि बंगाल में बीजेपी को 200 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही है और 2 मई को ममता दीदी की विदाई तय हो चुकी है.
बीजेपी नेताओं का यही अंदाज, बंगाल के वोटर्स को पसंद आ रहा है और इसलिए ये देखा जा रहा है कि बंगाल के मतदाता खुलकर दीदी के खिलाफ बोलने लगे हैं. खासतौर से बंगाल की महिलाओं को पीएम मोदी का दीदी ओ दीदी बोलना बहुंत पसंद आ रहा है.
बंगाल में परिवर्तन होगा या नहीं.. ये तो 2 मई को पता चलेगा, लेकिन इस वक्त बंगाल में जबरदस्त चुनावी गदर चल रहा है. ममता बनर्जी अपनी रैलियों में बीजेपी पर दहाड़ रही हैं. ममता बार-बार अपने पैर से फुटबाल को किक मारकर मतदाओं को ये दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि बंगाल में दीदी की सरकार को कोई हिला नहीं सकता.
इसे भी पढ़ें- Bengal Chunav में ममता दीदी की परेशानी बढ़ाने वाले कौन हैं?
ममता भले ही बीजेपी को हराने का दावा कर रही हों, लेकिन जानकारों के मुताबिक बंगाल में जयश्रीराम का नारा, गुंडों का सफाया और योगी की भगवा दहाड़ का असर देखकर, जानकार बंगाल में केसरिया सरकार को आता देख रहे हैं. सीएम योगी ये भी दावा कर रहे हैं कि टीएमसी के रोमियों 2 मई के बाद जेल में होंगे.
इसे भी पढ़ें- Bengal Election: चौथे दौर की वोटिंग के लिए प्रचार खत्म, इंतजार शुरू
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप