चंडीगढ़. मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद संकेत दिया है कि बीजेपी उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है. खट्टर ने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा-इस पर जल्द ही फैसला हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खट्टर ने दिए संकेत
खट्टर ने कहा-हो सकता है कि यह लोकसभा चुनाव के बारे में हो. मुझे लगता है कि यह संभव है... संसदीय बोर्ड जो भी फैसला करेगा, मैं उसका पालन करूंगा. बता दें कि अटकलें हैं खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है. इससे पहले दिन में खट्टर और मंत्रिपरिषद के सभी 13 अन्य सदस्यों ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. यह बदलाव सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन के टूटने के बीच आया.
 
ओबीसी नेता नायब सिंह सैनी बने सीएम
बीजेपी ने अब ओबीसी नेता नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया है. सैनी ने मंगलवार शाम को ही शपथ भी ले ली. खट्टर ने कहा कि सैनी उनके पुराने मित्र हैं. बीजेपी का लक्ष्य हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना और उन्हें 'मोदी जी की झोली में डालना' है. समय-समय पर नए नेतृत्व को आगे लाना बीजेपी की परंपरा रही है.


खट्टर ने इसके लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री बनाये जाने जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने खुद कहा था कि अगर कोई नया नेतृत्व लाना है तो यह समय पर करना होगा. सैनी कैबिनेट के विस्तार पर एक सवाल के जवाब में, खट्टर ने कहा कि यह जल्द ही होगा.


यह भी पढ़ें: CAA के तहत कैसे कर सकते हैं आवेदन, कैसे मिलेगी भारतीय नागरिकता, जानें सबकुछ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.