चुनावी नतीजों पर PM मोदी का पहला रिएक्शन, कहा- तीसरी बार सरकार बनने का अभूतपूर्व पल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट. उन्होंने कहा- सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है. नरेंद्र मोदी ने पोस्ट में कहा-देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.
आंध्र प्रदेश की जनता को दिया धन्यवाद
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन की जीत की बधाई दी है. उन्होंने आंध्र प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए टीडीपी नेता एन. चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि हम सभी मिलकर आंध्र प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य आने वाले समय में विकास करे.
ओडिशा को पीएम ने कहा- थैंक यू
मंगलवार का दिन बीजेपी के ओडिशा में नतीजों के लिहाज से बेहद उत्साहजनक रहा. पार्टी ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने ओडिशा में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. प्रधानमंभी ने इसे ऐतिहासिक बताया है. पीएम ने भरोसा जताया है कि वो ओडिशा के लोगों के सपने पूरे करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे.
अमित शाह ने भी किया पोस्ट
चुनाव में एनडीए की इस जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा- NDA की यह जीत, बीते 10 सालों में मोदी जी ने जिस तरह देश के गरीबों, महिलाओं, पिछड़ों, वंचितों और युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए पुरुषार्थ किया है, उसके लिए जनता का आशीर्वाद है. इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. यह विजय, मोदी जी की उस अविराम साधना का प्रतिफल है, जो किसी भी कीमत पर रुकना नहीं जानती है. बीते 23 सालों के सार्वजनिक जीवन में बिना एक दिन भी छुट्टी लिए, बिना अपनी परवाह किये, दिन-रात केवल देश और देशवासियों के कल्याण के लिए प्रयासरत रहने के मोदी जी के मैराथन प्रयास की यह जीत है.
यह भी पढ़ें: भाजपा 272 बहुमत के आंकड़े से चूकी; क्या नीतीश, नायडू होंगे किंगमेकर?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.