कोयंबटूर. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में 370 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही है. एनडीए गठबंधन के लिए यह लक्ष्य 400 से ज्यादा सीटों का है. इसी क्रम में बीजेपी दक्षिण भारत में अपनी सीटें और ज्यादा बढ़ाने पर लगातार फोकस कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारतीय राज्यों में दौरे किए हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने सोमवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में रोड शो किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगे मोदी-मोदी के नारे
रोड शो के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने लगातार ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए. पारंपरिक संगीत की धुन बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया गया. पीएम ने कोयंबटूर में 1998 के सिलसिलेवार बम विस्फोट में मारे गए 58 लोगों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट द्वारा कार्यक्रम को अनुमति दिए जाने के कुछ दिनों बाद कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच यह रोड शो हुआ है.


पीएम ने कहा-चौंकाने वाले हैं नतीजे
रोड शो के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर रहा है-तमिलनाडु नतीजों में सभी को आश्चर्यचकित करने जा रहा है. हमारी पार्टी पूरे राज्य में एक मजबूत ताकत के रूप में उभर रही है. राज्य के लोग डीएमके को सपोर्ट करने के बिल्कुल मूड में नहीं हैं. 



लोगों ने पीएम पर बरसाए फूल
कोयंबटूर में रोड शो के दौरान पीएम की लोकप्रियता का आलम भी देखने को मिला. जैसे ही  उन्होंने एक खुले वाहन में अपना रोड शो शुरू किया, सड़क के दोनों ओर जमा हुए लोगों ने उन पर फूल बरसाए और उनके समर्थन में नारे लगाए. कुछ लोग उत्साहपूर्वक झूमते नजर आए. यह पहला मौका है, जब पीएम ने कोयंबटूर में रोड शो किया है. पार्टी समर्थकों ने- एक बार फिर मोदी, हम मोदी को चाहते हैं' जैसे नारे लगाए.


2.5 किमी लंबा रोड शो
कोयंबटूर शहर की साईबाबा कॉलोनी से आरएस पुरम तक लगभग 2.5 किलोमीटर लंबे रास्ते में मोदी का वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा और इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो के दौरान तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई, कोयंबटूर दक्षिण से विधायक और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन और केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन मोदी के साथ थे.


ये भी पढ़ें- Electoral Bond: इलेक्टोरल बॉन्ड से पहले राजनीतिक पार्टियां कैसे जुटाती थीं चुनावी चंदा? जानें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.