इस कांग्रेस शासित राज्य में नहीं है सत्ताविरोधी लहर, नए सर्वे का दावा
तेलंगाना में, जहां 29.3 प्रतिशत लोग राज्य सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं, वहीं 36.1 प्रतिशत लोग खुश नहीं हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के कामकाज से जहां 30.6 फीसदी लोग बेहद संतुष्ट हैं, वहीं 42.6 फीसदी लोग बेहद असंतुष्ट हैं.
नई दिल्ली. एक चुनावी सर्वे में खुलासा हुआ है कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें छत्तीसगढ़ इकलौता है जिसमें कोई सत्ताविरोधी लहर नहीं है. एक न्यूज चैनल के लिए किए सीवोटर के सर्वे से छत्तीसगढ़ को छोड़कर सभी राज्यों में सत्ता विरोधी लहर का पता चलता है. सर्वे में सत्ताविरोधी लहर सबसे ज्यादा तेलंगाना में तो सबसे कम छत्तीसगढ़ में मिली.
सर्वे में सामने आई क्या बातें?
तेलंगाना में, जहां 29.3 प्रतिशत लोग राज्य सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं, वहीं 36.1 प्रतिशत लोग खुश नहीं हैं.तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के कामकाज से जहां 30.6 फीसदी लोग बेहद संतुष्ट हैं, वहीं 42.6 फीसदी लोग बेहद असंतुष्ट हैं.
छत्तीसगढ़ के क्या हैं हालात?
तेलंगाना के बिल्कुल उलट 10 में से लगभग 4 लोग छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं, लगभग एक-चौथाई खुश नहीं हैं.
इसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामकाज से जहां करीब 48 फीसदी लोग बेहद खुश हैं, वहीं करीब 22 फीसदी लोग बेहद असंतुष्ट हैं.
मिजोरम के कैसे हैं हालात
मिजोरम दूसरा राज्य है जहां राज्य सरकार और मुख्यमंत्री दोनों के प्रति मतदाताओं का असंतोष अधिक है.यहां यह ध्यान दिया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ को छोड़कर, अन्य सभी मौजूदा सरकारों को अपने राज्यों में सत्ता बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- पंजाब में किसानों ने जबरदस्ती अधिकारी से जलवाई पराली, सोशल मीडिया ने जमकर कोसा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.