Ravindra Raina Nowshera Jammu Kashmir Vidhan Sabha chunav 2024 Constituency Wise: जम्मू और कश्मीर के विधानसभा क्षेत्र नौशेरा से भाजपा को झटका लगा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना को हार मिली है. JKNC के सुरिंदर चौधरी ने रविंदर रैना को हराया. चौधरी को 35069 वोट मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरिंदर चौधरी ने नौशेरा विधानसभा सीट से 7819 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. नौशेरा जम्मू और कश्मीर राज्य के राजौरी जिले के अंतर्गत आता है. 2024 के जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से रविंदर रैना (भाजपा), सुरिंदर चौधरी (जेकेएनसी), हक नवाज (जेकेपीडीपी) कई अन्य स्वतंत्र उम्मीदवारों के साथ प्रमुख उम्मीदवार थे.


रविंदर रैना ने दिया इस्तीफा
रविंदर रैना ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. वे 2018 से जम्मू-कश्मीर भाजपा की कमान संभाल रहे थे. वे 2014 से 2018 तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सदस्य रहे.

2014 में BJP जीती
2014 में भारतीय जनता पार्टी के रविंदर रैना ने जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सुरिंदर चौधरी को हराकर यह सीट जीती थी.


विधान परिषद के पूर्व सदस्य चौधरी मार्च 2022 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे. हालांकि, उन्होंने जुलाई 2023 में भाजपा छोड़ दी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) में शामिल हो गए.


नौशेरा कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है. कांग्रेस ने यहां 1962 से 2002 तक लगातार आठ बार जीत हासिल की. ​लेकिन ​2014 के चुनाव में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया, तब रैना की जीत ने इस निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पहली जीत का प्रतिनिधित्व किया था.


ये भी पढ़ें- Ferozepur Jhirka Election Result: हरियाणा की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले मम्मन खान कौन हैं? कांग्रेस नेता ने छुड़ाए BJP के छक्के


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.