नई दिल्ली: Phalodi Satta Bazar on Deoli Uniara: राजस्थान में 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. हॉट सीटों में से एक देवली-उनियारा में त्रिकोणीय संघर्ष है. भाजपा ने राजेंद्र गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने केसी मीणा को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस के बागी नरेश मीणा निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. नरेश मीणा की एंट्री से ही ये हॉट सीट बन गई, वरना यहां पर कांग्रेस की राह आसान मानी जा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसके बीच टक्कर?
टिकट बंटवारे से पहले ऐसा लग रहा था कि देवली उनियारा सीट पर कांग्रेस आसानी से चुनाव जीत जाएगी. लेकिन केसी मीणा को टिकट मिलने के बाद नरेश मीणा ने कांग्रेस से बगावत कर दी और चुनावी समर में उतर आए. नरेश मीणा के उतरने से कांग्रेस का वोट बैंक डिवाइड हो गया है. उधर, भाजपा ने दिवंगत नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला का टिकट काटकर राजेंद्र गुर्जर को प्रत्याशी बना दिया. इससे विजय बैंसला के समर्थक नाराज दिख रहे हैं. यहां पर नरेश मीणा और राजेंद्र गुर्जर के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.
 
हरीश मीणा की साख दांव पर
दौसा के सांसद हरीश मीणा की साख इस सीट पर दांव पर लगी है. सांसद हरीश मीणा के कहने पर ही केसी को टिकट मिला है. लिहाजा, हरीश मीणा के लिए भी ये चुनाव वर्चस्व की लड़ाई बन गई है. दूसरी ओर, नरेश मीणा का दावा है कि हरीश मीणा के हस्तक्षेप करने से उन्हें टिकट नहीं मिला. नरेश को उम्मीद है कि मीणा वोटर और बैंसला के समर्थक उन्हें समर्थन देंगे.


सट्टा बाजार का क्या आकलन?
फलोदी सट्टा बाजार फिलहाल यहां पर भाजपा के राजेंद्र गुर्जर और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच कड़ी टक्कर मान रहा है. हालांकि, इस कड़े मुकाबले में भी फिलहाल भाजपा के राजेंद्र को थोड़ा मजबूत माना जा रहा है. सट्टा बाजार की मानें तो इस सीट पर हार-जीत का मार्जिन काफी कम रहने वाला है.


(Disclaimer: सट्टा बाजार के आकलन से प्रभावित न हों. सट्टा खेलना गैरकानूनी है. Zee Bharat सट्टा बाजार के दावों का समर्थन नहीं करता है. ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं.)


ये भी पढ़ें- Phalodi Satta Bazar: राजस्थान के खींवसर में RLP जीतेगी या BJP, सट्टा बाजार ने की ये भविष्यवाणी!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.