Phalodi Satta Bazar: राजस्थान के दौसा में BJP भारी या Congress, फलोदी सट्टा बाजार का क्या अनुमान?
Phalodi Satta Bazar on Dausa: राजस्थान की दौसा सीट किरोड़ीलाल मीणा और सचिन पायलट के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. यहां पर कांग्रेस ने डीसी बैरवा और भाजपा ने जगमोहनलाल मीणा को टिकट दिया है.
नई दिल्ली: Phalodi Satta Bazar on Dausa: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक चुकी हैं. दौसा विधानसभा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की साख दांव पर है. बीते विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के मुरारी मीणा चुनाव जीते थे. इस बार किसका पलड़ा भारी है, चलिए फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान से जानते हैं.
कौन-कौन प्रत्याशी?
दौसा में आमने-सामने की लड़ाई है. भाजपा ने सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा के भाई को टिकट दिया है. जगमोहन मीणा भाजपा के प्रत्याशी हैं. जबकि कांग्रेस ने डीसी बैरवा को टिकट दिया है, जो सांसद मुरारी लाल मीणा के करीबी हैं.
पायलट और किरोड़ी की साख दांव पर
ऐसा माना जाता है कि पूर्वी राजस्थान में भाजपा के पास किरोड़ीलाल मीणा बड़े नेता हैं और कांग्रेस के पास सचिन पायलट. उसमें भी बात दौसा सीट की आए तो दोनों ही दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगना लाजमी हैं. सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट ने दौसा में बड़ी राजनीतिक पारी खेली है. दूसरी ओर, किरोड़ीलाल मीणा की राजनीति का केंद्र भी दौसा ही रहा है. लिहाजा, दोनों बड़े नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. मुरारी लाल मीणा ने बैरवा को जीताने की जिम्मेदारी ली है. जबकिजगमोहन को जीताने की जिम्मेदारी भाई किरोड़ी लाल मीणा के कंधों पर है. कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता यहां रैली कर चुके हैं.
फलोदी सट्टा बाजार किसे जीता रहा?
दौसा विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. फलोदी सट्टा बाजार में कांग्रेस की जीत का भाव 80 पैसे और भाजपा की जीत का भाव 70 पैसे है. सट्टा बाजार में जिसका भाव जितना कम है, वह उतना ही मजबूत माना जाता है. दोनों पार्टियों की कड़ी टक्कर में फिलहाल भाजपा के जगमोहनलाल मीणा भले आगे दिख रहे हों, लेकिन उन्हें कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Phalodi Satta Bazar: राजस्थान के झुंझुनूं उपचुनाव में गुढ़ा, ओला या भांबू? सट्टा बाजार किसे दिला रहा जीत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.