Phalodi Satta Bazar: राजस्थान के खींवसर में RLP जीतेगी या BJP, सट्टा बाजार ने की ये भविष्यवाणी!
Phalodi Satta Bazar on Khinwsar Upchunav: राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में खींवसर विधानसभा सीट सबसे हॉट बनी हुई है. यहां पर हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल RLP से प्रत्याशी हैं. जबकि भाजपा ने रेवंतराम डांगा को टिकट दिया है.
नई दिल्ली: Phalodi Satta Bazar on Khinwsar Upchunav: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. इनमें सबसे हॉट सीट खींवसर को माना जा रहा है. यहां से RLP सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल उम्मीदवार हैं. भाजपा ने रेवंतराम डांगा और कांग्रेस ने डॉ रतन चौधरी को टिकट दिया है. हर कोई जानना चाहता है कि यहां से कौन चुनाव जीतने वाला है. फलोदी सट्टा बाजार ने भी इसको लेकर अपना आकलन बता दिया है.
हनुमान बेनीवाल की साख दांव पर
RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा सीट से 2023 में चुनाव जीता था. फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में हनुमान नागौर से सांसद बन गए. उनके सांसद बनने से खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई. हनुमान बेनीवाल यहां पर कांग्रेस से गठबंधन चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. कांग्रेस ने यहां से कैंडिडेट उतारा तो हनुमान बेनीवाल ने भी अपनी पत्नी के तौर पर महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा. बेनीवाल 2023 के विधानसभा चुनाव में अकेली सीट खींवसर ही बचा पाए थे, लिहाजा इस पर अपना झंडा बुलंद रखने के लिए वे भरसक कोशिश कर रहे हैं.
ज्योति मिर्धा ने झोंकी पूरी ताकत
इस सीट पर रेवंतराम डांगा मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे. इस बार डांगा को ज्योति मिर्धा का भी समर्थन मिला है, जो लोकसभा चुनाव में भाजपा की नागौर से प्रत्याशी रहीं. ज्योति मिर्धा ने कहा है कि मैं इसे अपना चुनाव मानकर लड़ रही हूं. हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा की सियासी अदावत किसी से छिपी नहीं है. ज्योति हनुमान को कमजोर करने के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई हैं.
फलोदी सट्टा बाजार की ये भविष्यवाणी
फलोदी सट्टा बाजार ने खींवसर सीट को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है. फिलहाल इस सीट पर भाजपा के रेवंतराम डांगा आगे दिखाई दे रहे हैं. भाजपा की जीत का भाव 55 पैसे, RLP की जीत का भाव 1 रुपया और कांग्रेस की जीत का भाव 5 रुपये है.
(Disclaimer: सट्टा बाजार के आकलन से प्रभावित न हों. सट्टा खेलना गैरकानूनी है. Zee Bharat सट्टा बाजार के दावों का समर्थन नहीं करता है. ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं.)
ये भी पढ़ें- 15 मिनट, केतली, चाय... महाराष्ट्र में क्या खेला करने वाले हैं ओवैसी ब्रदर्स?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.