Rahul Gandhi के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग ने ली तलाशी
Rahul Gandhi Helicopter: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केरल में हेलीकॉप्टर चेक किया गया. इसकी तलाशी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने की.
नई दिल्ली: Rahul Gandhi Helicopter: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चुनाव आयोग द्वारा चेक किया गया है. राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए तमिलनाडु के दौरे पर गए. यहां से वे मंगलवार को केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में प्रचार करने के लिए जाने वाले थे.
नीलगिरी में चके हुआ हेलीकॉप्टर
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चुनाव आयोग द्वारा तमिलनाडु के नीलगिरी में चेक किया गया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें अधिकारी राहुल के हेलीकॉप्टर के लैंड होते ही वहां पहुंचते दिखाई दे रहे हैं.वीडियो में कुछ देर बाद ही राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से नीचे उतरते दिख रहे हैं.
नीलगिरी में छात्रों और चाय बागानों के वर्कर्स से की मुलाकात
राहुल ने नीलगिरि कॉलेज में आर्ट्स और साइंस के स्टूडेंट्स और चाय बागान में काम करने वाले लोगों से मुलाकात की. इसके बाद राहुल गांधी केरल के वायनाड पहुंचे. यहां राहुल ने रोड शो किया. इस रोड शो में राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के लोग हर बार मुझे प्यार और अपनापन देते हैं. उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. वायनाड का हर एक शख्स मेरे परिवार का हिस्सा है.
वायनाड में क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने वायनाड में कहा कि कई बार एक परिवार में भाई-बहनों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर अलग-अलग राय हो जाती है.इसका ये मतलब नहीं हुआ कि वे एक-दूसरे से प्रेम नहीं करते, या एक-दूसरे की इज्जत-परवाह नहीं करते. सियासत का पहला कदम एक-दूसरे को सम्मान देना ही है.
ये भी पढ़ें- 21 रिटायर्ड जजों ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र, न्यायपालिका को कमजोर करने के प्रयासों पर जताई चिंता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.