नई दिल्ली: Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कास ली हैं. भाजपा ने राजस्थान (Rajasthan) में सर्वे भी करवा लिया है. इसके साथ ही कई सांसदों की टिकट पर खतरा मंडरा रहा है. भाजपा ने राजस्थान की 25 सीटों को A और B कैटेगरी में बांटा है. A कैटेगरी में वो सीटे हैं, जिन पर पार्टी खुद को बेहद मजबूत स्थिति में मान रही है. जबकि B कैटेगरी में वो सीटें हैं जिन पर पार्टी खुद को कम मजबूत मान रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'A कैटेगरी' में कौनसी सीटें?
भाजपा की A कैटेगिरी में कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, पाली, जोधपुर, झुंझुनू, चूरू, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, राजसमंद, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालोर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, गंगानगर-हनुमानगढ़ और झालावाड़-बारां हैं.


'B कैटेगरी' में कौनसी सीटें?
भाजपा के सर्वे में B कैटेगरी में दौसा, भरतपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर, बाड़मेर, अलवर और नागौर की सीट है. 


किन सीटों पर बदल सकते हैं प्रत्याशी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा टोंक-सवाई माधोपुर, राजसमंद, झुंझुनू, जालोर-सिरोही, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, दौसा, अलवर, करौली-धौलपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, गंगानगर-हनुमानगढ़ समेत 15 सीटों पर प्रत्याशी बदल सकती है. 


किनके टिकट पर खतरा?
तीन लोकसभा सांसद विधानसभा चुनाव जीत गए थे. उन्होंने लोकसभा सदस्यता छोड़ दी और विधानसभा सदस्यता अपनाई. दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबा बालकनाथ की सीटों पर नए चेहरे होंगे. इसके आलावा, नरेंद्र खीचड़, भागीरथ चौधरी और देवजी पटेल चुनाव हार गए, इनकी सीटों पर भी प्रत्याशियों का बदलना तय माना जा रहा है. सुखबीर जौनपुरिया, अर्जुनलाल मीणा, सुभाष बहेड़िया, मनोज राजोरिया और रामचरण बोहरा की टिकट पर भी खतरा है. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली की 4 सीटों पर कौन हो सकते हैं AAP के प्रत्याशी, जानें किसकी दावेदारी मजबूत?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.