नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन यह पद उन्हें छोड़ नहीं रहा है. उन्होंने आगे कहा कि शायद सीएम पर उन्हें छोड़ेगा भी नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलाकमान का फैसला स्वीकार होगा
अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि अलाकमान का फैसला जो भी होगा वह सबको स्वीकार होगा. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस की जीत के बाद वह चौथी बार सीएम बनेंगे, तो गहलोत ने कहा, " मैंने पहले भी कहा था....मैं सीएम पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन यह पद मुझे छोड़ नहीं रहा है. पर कांग्रेस अलाकामन का जो भी फैसला होगा वह सबको स्वीकार होगा. 


'भूलो और माफ करो'
गहलोत ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर भी बयान दिया. उन्होंने साथी नेता के साथ मतभेदों की पृष्ठभूमि में कहा कि उन्होंने 'भूलो और माफ करो' की नीति पर अमल किया है.


टिकट का आधार बताया
टिकटों के बंटवारे के संदर्भ में अशोक गहलोत ने कहा कि जीत की संभावना ही उम्मीदवारी का मुख्य आधार होगा.


एजेंसियों के दुरुपयोग पर भी बोले
गहलोत ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष को अपना शत्रु समझते हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह भी किया कि वह देश में सामाजिक सुरक्षा का कानून बनाएं. 

ये भी पढ़ें- फिलिस्तीनी राजदूत से मुस्लिम नेताओं की मीटिंग, बाहर आकर मोदी को याद दिलाई वाजपेयी की ये बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.