नई दिल्ली: Ram Rahim dera sacha sauda: डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम बलात्कार का दोषी है, जो 20 साल की सजा काट रहा है. उसको मिलने वाली पैरोल को लेकर कई बार विवाद उठ चुका है. चुनाव नजदीक आते ही राम रहीम को पैरोल मिल जाती है. एक बार फिर हरियाणा चुनाव से ठीक पहले राम रहीम ने पैरोल की मांग की है. जबकि बीते महीने ही वह 21 दिन की फरलो पर था.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'पैरोल देना कितना सही?'
राम रहीम की ओर से की गई पैरोल की डिमांड आदर्श आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी के पास भेजी गई है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर इस आपातकालीन पैरोल के बारे में पूछा- चुनाव की अवधि के समय दोषी को पैरोल पर रिहा करना कितना सही है?

राम रहीम को कब-कब मिली पैरोल या फरलो?
20 अक्टूबर 2020: 1 दिन की पैरोल मिली
12 मई 2021: 1 दिन की पैरोल मिली
17 मई 2021: 1 दिन की पैरोल मिली
3 जून 2021: 7 दिन की पैरोल मिली
13 जुलाई 2021: AIIMS में दिखाने के लिए पेरोल
7 फरवरी 2022: 21 दिन की फरलो मिली
17 जून 2022: 30 दिन की पैरोल मिली
14 अक्टूबर 2022: 40 दिन की पैरोल मिली
21 जनवरी 2023: 40 दिन की पैरोल मिली
20 जुलाई 2023: 30 दिन की पैरोल मिली
20 नवंबर 2023: 21 दिन की पैरोल मिली
19 जनवरी 2024: 50 दिन की पैरोल मिली
13 अगस्त 2024: 21 दिन की फरलो मिली

डेरा ने पहले किसे दिया समर्थन?
हरियाणा में साल 2014 के लोकसभा और अक्टूबर के विधानसभा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा ने भाजपा को समर्थन दिया था. डेरा ने अपने भक्तों को भाजपा के पक्ष में वोट करने का इशारा किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2019 में भी डेरा ने भाजपा का ही समर्थन किया था.

कहां से चलता है डेरा?
हरियाणा से संचालित होने वाला डेरा सच्चा सौदा सिरसा में है. यह डेरा रानिया विधानसभा सीट से पर है. यहां से हरियाणा सरकार में जेल मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला विधायक बने.

डेरा सच्चा सौदा का कितना सियासी रसूख
राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा का हरियाणा में अच्छा-खासा रसूख है. सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, कैथल, जींद, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में हजारों लोग डेरा के अनुयायी हैं. सूबे की 30 से अधिक विधानसभा सीटों पर डेरा के अनुयायी हैं. इसके अलावा, प्रदेश में 21% दलित समाज है, जिसके लिए 17 विधानसभा सीटें आरक्षित हैं. डेरा के ज्यादातर दलित अनुयायी हैं. डेरा के एक इशारे पर ये राजनीतिक समर्थन देने को तैयार खड़े रहते हैं. 
 


ये भी पढ़ें- Hashem Safieddine: हाशेम सफीद्दीन होगा हिजबुल्लाह का नया चीफ, हसन नसरल्लाह से है इसका खास नाता!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.