UP Election 2022: अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के लिए चुनी गई सेफ सीट? जानिए यहां का मुलायम और यादव कनेक्शन
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. क्या उनके लिए सेफ सीट चुनी गई है.
नई दिल्लीः UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर लग रही सभी अटकलों पर विराम लग गया है. सपा प्रमुख मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
सपा का गढ़ है करहल सीट
अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के लिए ऐसे ही करहल सीट नहीं चुनी गई है. सियासी जानकार बताते हैं कि यह सीट समाजवादी नेतृत्व के लिए सुरक्षित मानी जाती है. करहल में 1.44 लाख से अधिक यादव मतदाता हैं. करहल समाजवादी पार्टी का गढ़ है और मुलायम सिंह यादव लोकसभा में मैनपुरी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. अखिलेश पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि अखिलेश के चुनाव लड़ने से पूरी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं और लोग जानते हैं कि वे विधायक नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे.
करहल के कॉलेज में हुई मुलायम की पढ़ाई
अखिलेश जिस करहल सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे, वहां के जैन इंटर कॉलेज से मुलायम सिंह यादव की पढ़ाई हुई थी. वह यहां पर अध्यापक भी रहे थे. करहल मुलायम के गांव सैफई से सिर्फ 4 किमी की दूरी पर है.
करहल पर सपा का रहा है दबदबा
करहल सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1985 में दलित मजदूर किसान पार्टी के बाबूराम यादव ने चुनाव जीता था. 1989 और 1991 में समाजवादी जनता पार्टी के टिकट पर बाबूराम यादव ने जीत हासिल की. फिर 1993 और 1996 में सपा के टिकट पर बाबूराम यादव जीते.
रपटों के मुताबिक, साल 2000 के उपचुनाव में सपा के अनिल यादव ने यहां से चुनावी जीत हासिल की थी. 2002 में बीजेपी, जबकि 2007, 2012 और 2017 में सपा से सोवरन सिंह यादव ने यहां से विधानसभा चुनाव जीता.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.