कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव में देश तोड़ने वाली बयानबाजी तेज होती जा रही है. TMC नेता शेख आलम कहा है कि 'अगर 30 फीसदी मुस्लिम जमा हो जाएं तो बन जाएगा 4 पाकिस्तान.' दीदी के नेता के इस बयान के बाद बीजेपी ने इस बयान पर सवाल उठाया है.


दीदी के नेता की देशविरोधी सोच!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TMC में हिन्दुस्तान के 'टुकड़े वाली सोच' पनप रही है. बंगाल में पहले चरण के चुनाव से ठीक दो दिन पहले, वोट के लिए ममता दीदी के एक नेता का देशविरोधी बयान सामने आया है. ऐसा बयान जो हिन्दुस्तान में 4 पाकिस्तान बनाने की बात करता है.


अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो


टीएमसी नेता शेख आलम ने ये भड़काऊ बयान दिया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने वीडियो जारी किया है, जिसमें टीएमसी नेता ने कहा कि अगर 30 फीसदी मुस्लिम जमा हो जाएं देश में चार पाकिस्तान बन जाएंगे. सवाल है कि क्या मुस्लिम वोट के लिए हिन्दुस्तान के टुकड़े करेगी TMC?


क्या वोट के लिए हिन्दुस्तान में 4 पाकिस्तान बनाएंगी ममता? ममता का ये शेख आलम देश के टुकड़े चाहता है! ज़रा सुनिए टीएमसी नेता शेख आलम ने क्या कुछ कहा-



अमित मालवीय ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा कि 'शेख आलम (Sheikh Alam) जैसे टीएमसी (TMC) नेताओं में पिछले 10 वर्षों में ममता बनर्जी की बेशर्म तुष्टीकरण की राजनीति के कारण 4 पाकिस्तान के सपने देखने की धृष्टता है. उसने डब्ल्यूबी में बहुसंख्यक समुदाय को दूसरे दर्जे के नागरिकों के लिए कम कर दिया, जहां उन्हें दुर्गा विसर्जन के लिए भी अदालत की मंजूरी लेनी पड़ी!'


ज़ी हिन्दुस्तान ने बंगाल की जनता के बीच टीएमसी के इस देशविरोधी और हिन्दुस्तान के टुकड़े करने वाले बयान को लेकर लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश की. इस दौरान बंगाल की जनता के बीच ना सिर्फ टीएमसी के खिलाफ दिल में गुस्सा दिखाई दिया. बल्कि राष्ट्र प्रेम की भावना की झलकी भी दिखाई दी.


बीजेपी ने टीएमसी को सुनाई जमकर खरी-खोटी


भारतीय जनता पार्टी के नेता अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने ममता दीदी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ममता बंगाल में हिंसा फैलाना चाहती हैं.


इसे भी पढ़ें- Bengal Election 2021: कांथी की जनसभा में पीएम मोदी ने क्या कहा, जानिए 5 खास बातें


वहीं बीजेपी ने चुनाव आयोग से ममता की शिकायत की है. बीजेपी ने कहा है कि ममता चुनाव आचार संहिता का लगातार उल्लंघन कर रही हैं. ममता सांप्रदायिक बातें कर रही हैं. तिलक और भगवा को लेकर सवाल उठा रही हैं. ममता सनातन संस्कृति का अपमान कर रही हैं.


इसे भी पढ़ें- Bengal Election 2021: जानिए कौन हैं सत्यजीत रे जिनके नाम पर शाह ने की ऑस्कर जैसे ईनाम की घोषणा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.