कोलकाताः पं. बंगाल में पहले चरण के चुनाव में दो दिन बचे हैं. इससे पहले ही बुधवार को पीएम मोदी यहां के कांथी क्षेत्र पहुंचे और मेगा रैली की. पीएम मोदी ने जनसभा को संबधित करते हुए मंच से ऐलान किया कि 2 मई को ममता दीदी और TMC सरकार का जाना तय है. इस दौरान उन्होंने कट कमीशन और कट मनी पर रोक लगाने की बात कही तो साथ ही यह भी कहा कि दीदी किसानों से दुश्मनी ले रही हैं.
The Bengal that has bound India in the spirit of Vande Mataram, here Mamata Didi speaks of 'bohiragoto' (outsider). We all are children of this land, no Indian is an outsider in this land: PM Narendra Modi in Contai. #WestBengalElections pic.twitter.com/SNA0Qm8QtY
— ANI (@ANI) March 24, 2021
उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र के लिए कहा कि इसे बंगाल के लोगों की आवाज सुनकर बनाया गया है.
कांथी की जनसभा में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा, जानिए खास बातें
बंगाली बोल से संबोधन की शुरुआत
पीएम मोदी ने बंगाली संस्कृति को अपने भाषण में ढाल लिया है. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बंगाल के कोने से कोने से अब एक ही आवाज आ रही है, बंगाल के हर मुख से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे.' यानी 2 मई को दीदी जाएंगी और परिवर्तन आएगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि बंगाल के गरीब से गरीब तक, हर क्षेत्र तक विकास पहुंचाएंगे. बीजेपी- हर स्कीम को स्कैम मुक्त करेगी. कट, कमीशन पर रोक लगाएगी. बीजेपी- लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा लाभ देने के लिए, DBT देने के लिए कदम उठाएगी. कोई बिचौलिया नहीं, कोई तोलाबाज नहीं.
दीदी ने ले ली किसानों से दुश्मनी: पीएम मोदी
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने किसान निधि का भी जिक्र किया और कहा कि कैसे केंद्र की इस योजना से बंगाल के किसानों को दूर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल का किसान भूल नहीं सकता है कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है. दीदी ने पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा. ये पैसे दिल्ली से भारत सरकार किसानों के खातों में जमा करना चाहती थी, लेकिन दीदी किसानों से दुश्मनी लेकर बैठ गई. बंगाल के किसान मोदी के शब्द लिख कर रखें.
Didi, even the children of West Bengal have understood your 'khela'. Thus on May 2, West Bengal will show door to Didi: PM Narendra Modi in Contai. #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/PIqfumXh61
— ANI (@ANI) March 24, 2021
दो मई को बीजेपी की सरकार बनेगी और किसानों के हक के तीन साल के पैसे उन खातों में जमा किया जाएगा. पीएम ने कहा कि पिछले तीन साल के जो पैसे दीदी ने नहीं देने दिए. वह देकर रहूंगा.
'टीएमसी सरकार को आपकी परेशानियां नहीं दिखतीं'
पीएम मोदी ने कहा कि TMC की सरकार को आपकी परेशानियों की चिंता नहीं है. आपकी मुश्किलों की चिंता नहीं है. बंगाल में बीजेपी का संकल्प पत्र भी सामने आ चुका है. बंगाल के बीजेपी के नेताओं को और टीम को बधाई देता हूं. उन्होंने जो संकल्प पत्र बनाया है. वह जनता की आवाज को सुन कर बनाया है.
बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए बनाया है. पीएम मोदी ने कहा, 'बंगाल में 25 साल की उम्र के आसपास के मतदाताओं और युवाओं के लिए यह पहली बार बहुत महत्वपूर्ण समय है. उनके पास बंगाल के भविष्य का निर्माण करने की जिम्मेदारी है और इस प्रकार, 'आसोल पोरीबोर्तन' समय की आवश्यकता है.'
गरीब का चावल का किसने लूटा?
पीएम मोदी ने कहा दीदी, आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है, कि अम्फान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल का किसने लूटा? अम्फान के सताए लोग, आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं. दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं.
Didi hasn't been able to answer those who were first destroyed by Amphan & later by 'tolabaaz' of TMC. The relief sent to Bengal by Centre got stuck in the 'Bhaipo window'. Didi, Bengal wants to know who looted the relief for Amphan?: PM Modi in Contai#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/tdHb78hrqh
— ANI (@ANI) March 24, 2021
दीदी उन बहनों उन परिवारों को जवाब नहीं दे पाईं, जिनको पहले अम्फान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाज़ों ने लूट लिया. यहां केंद्र सरकार ने जो राहत भेजी थी, वो ‘भाइपो विंडो’ में फंस गई.
दीदी के राज में आती हैं बम धमाकों की खबरें
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का विकास, यहां के लोगों का विकास, भाजपा का संकल्प है. बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम जी-जान से जुट जाएंगे, ये वादा करने मैं आया हूं. उन्होंने आगे कहा, 'दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरें आती हैं. पूरे-पूरे घर उड़ जाते है धमाकों से और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है. इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा. बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.