शाहजहांपुरः UP Election 2022: एक तरफ जहां तमाम प्रत्याशी चुनाव में अपनी जीत के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना लगातार 9वीं बार अपनी सीट जीतने का रिकॉर्ड बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. सुरेश खन्ना साल 1989 से लगातार सीट जीत रहे हैं. उन्होंने भाजपा सरकारों में कई विभागों को संभाला है और वर्तमान में योगी आदित्यनाथ सरकार में संसदीय कार्य मंत्री हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो 9वीं बार एक सीट से जीतेंगे चुनाव
वह खत्री समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसमें क्षेत्र की केवल 1 प्रतिशत आबादी शामिल है. अगर वह इस बार अपनी सीट जीतते हैं, तो वह अमेठी जिले के जगदीशपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के राम सेवक के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे, जिन्होंने लगातार नौ बार जीत हासिल की है.


67 वर्षीय खन्ना ने 1977 में लखनऊ विश्वविद्यालय में अपने दिनों के दौरान राजनीति में कदम रखा था, जहां उन्होंने कानून की पढ़ाई की.


1980 में लड़ा था पहला चुनाव पर मिली थी हार
उन्होंने 1980 में शाहजहांपुर से लोक दल के उम्मीदवार के रूप में अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस उम्मीदवार नवाब सादिक अली खान से हार गए.


दूसरी बार भी करना पड़ा हार का सामना
हार से निराश होकर, खन्ना ने शाहजहांपुर में काम करना जारी रखा और 1985 में, भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का टिकट दिया. इस बार उन्हें कांग्रेस के नवाब सिकंदर अली खान ने लगभग 4,000 मतों के अंतर से हराया था.


1989 के बाद से लगातार चुनाव जीता
1989 में, हालांकि, भाग्य बदल गया और उन्होंने नवाब सिकंदर अली को हरा दिया. उस जीत के बाद, खन्ना ने कहा कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, लगातार चुनाव जीतते रहे.


शाहजहांपुर सीट पर हैं करीब 37 फीसदी मुस्लिम वोटर
दिलचस्प बात यह है कि शाहजहांपुर सीट में लगभग 37 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं और 1952 से 1989 तक, यह सीट ज्यादातर मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीती थी, 1969 को छोड़कर जब भारतीय जनसंघ के उमा शंकर शुक्ला चुने गए थे.


इस बार खन्ना को सपा से तनवीर खान और कांग्रेस की 32 वर्षीय आशा कार्यकर्ता पूनम पांडे के खिलाफ मैदान में उतारा गया है.


यह भी पढ़िएः UP Election 2022: क्या समाजवादी पार्टी के लिए दागी अच्छे हैं? रेप के दोषी की पत्नी को टिकट देने पर उठे सवाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.