लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका देते हुए 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान की पोस्टर गर्ल वंदना सिंह बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वंदना ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए महत्वपूर्ण मामलों में 'आलाकमान की न के बराबर भागीदारी' के कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोलीं वंदना
उन्होंने कहा कि पार्टी केवल उन्हें अवसर दे रही है जो हाल ही में शामिल हुए हैं. मैंने छह साल कांग्रेस के लिए काम किया है. मैं महिला विंग की उपाध्यक्ष थी. लेकिन हमें प्रियंका गांधी से बात करने का मौका नहीं मिलता है. हम बोल नहीं सकते. कांग्रेस के प्रचार अभियान की एक और पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य इससे पहले भाजपा में शामिल हुई थीं.


प्रियंका मौर्य ने भी लगाए थे आरोप
प्रियंका मौर्य ने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के टिकट बंटवारे में धांधली की गई. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले लखनऊ में घोषणा की थी कि पार्टी उत्तर प्रदेश चुनावों में महिला उम्मीदवारों (यानी 160 उम्मीदवारों) को 40 प्रतिशत टिकट देगी.

ये भी पढ़ें-  कर्नाटक हिजाब विवाद: जेएनयू की 200 छात्राएं बोलीं, हम मुस्लिम छात्राओं के साथ, बताई वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.