नई दिल्लीः Lok sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है. आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व तेलंगाना सहित 10 राज्यों की कुल 96 लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.


कन्नौज से अखिलेश यादव मैदान में


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश की बात करें तो चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में सबसे हॉट सीट कन्नौज है जहां से सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में मतदान हो रहा है.


चौथे चरण में कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौजूदा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ा मुकाबला है. इसके साथ ही उन्नाव में भाजपा सांसद साक्षी महाराज और सपा की अन्नू टंडन के बीच चुनावी जंग रोचक है.


तीसरी बार किस्मत आजमा रहे 4 उम्मीदवार


भाजपा के चार उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी), रेखा वर्मा (धौरहरा), मुकेश राजपूत (फर्रुखाबाद) और देवेंद्र सिंह उर्फ भोले (अकबरपुर) तीसरी बार दांव आजमा रहे हैं. सीतापुर राजेश वर्मा पांचवीं बार जीतने के लिए चुनाव जंग में शामिल हैं.


गिरिराज और औवेसी भी हैं चुनावी मैदान में


वहीं केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से मैदान में हैं. नित्यानंद राय उजियारपुर से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर सीट से उम्मीदवार हैं.


महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे बीड से चुनाव लड़ रही हैं. एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से चुनाव लड़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष वाई एस शर्मिला कडप्पा लोकसभा सीट से अपना भाग्य आजमा रही हैं. पश्चिम बंगाल में कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा मैदान में हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.