Lucknow Nikay Chunav 2023 Winner List: प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, जानें किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा
Lucknow Nikay Chunav 2023 Winner List: लखनऊ नगर निगम के चुनाव नतीजे आज आएंगे. लखनऊ में नगर निगम के 110 वॉर्डों और 10 नगर पंचायतों के लिए मतगणना हो रही है. मतगणना रमाबाई रैली स्थल पर काउंटिंग हो रही है. कोई भी दिक्कत पेश न आए इसके लिए पूरी तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. मतगणना की सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी जा रही है. यहां 4 मई को वोटिंग हुई थी. ऐसे में मतगणना से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी और जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट आपको मिलेगी यहांः
Lucknow Nikay Chunav 2023 Winner List: लखनऊ नगर निगम के चुनाव नतीजे आज आएंगे. लखनऊ में नगर निगम के 110 वॉर्डों और 10 नगर पंचायतों के लिए मतगणना हो रही है. मतगणना रमाबाई रैली स्थल पर काउंटिंग हो रही है. कोई भी दिक्कत पेश न आए इसके लिए पूरी तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. मतगणना की सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी जा रही है. यहां 4 मई को वोटिंग हुई थी. ऐसे में मतगणना से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी और जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट आपको मिलेगी यहांः
अयोध्या के गोसाईंगंज में भाजपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी 2301 वोट पाकर सपा की मायादेवी को 464 मतों से पराजित कर दस वर्ष बाद भाजपा को वापस लाने में कामयाब रही हैं.
अयोध्या से विजयी प्रत्याशी (Lucknow New Mayor Name)
मंगल पांडे वार्ड से भाजपा के राजेश गौड़ जीते
देवकाली वार्ड से भाजपा के अनुज दास 535 वोट से जीते
शहीद अब्दुल हमीद वार्ड से निर्दल प्रत्याशी सलमान हैदर 301 वोट से जीते
सरदार भगत सिंह वार्ड से भाजपा के संतोष सिंह 770 वोट से जीते
सीताकुंड वार्ड से भाजपा के विनय जयसवाल 366 वोट से जीते
लाजपत राय वार्ड से भाजपा के राम-राम तीरथ पार्षद 237 वोट से जीते
अटल नगर वार्ड से भाजपा के जय नारायण सिंह रिंकू जीते
कल्याण सिंह वार्ड से निर्दल प्रत्याशी सूर्या जीते भाजपा के मुरारी यादव हारे
पाटेश्वरी वार्ड से निर्दल प्रत्याशी अजय पांडे जीते
अश्विनी पुरम वार्ड से सपा के जगत नारायण यादव जीते
वार्ड नंबर- वार्ड नंबर अभिराम दास से निर्दल प्रत्याशी सुल्तान अंसारी जीते
अंबेडकरनगर के जलालपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 43 से सभासद पद पर सपा प्रत्याशी शुभम जायसवाल को जीत हासिल हुई है. शुभम जायसवाल को कुल 350 मत मिले. वहीं, निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी को 220 वोट मिले.
अयोध्या नगर निगम के सरदार भगत सिंह वार्ड से भाजपा प्रत्याशी संतोष सिंह को 770 वोट से पार्षद पद पर जीत हासिल हुई है.
अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के कल्याण सिंह वार्ड से रालोद प्रत्याशी सूर्या को जीत हासिल हुई है. वहीं, अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के अटल नगर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी जय नारायण सिंह को जीत मिली है. इसके अलावा लाजपत राय वार्ड से भाजपा प्रत्याशी राम तीरथ को पार्षद पद पर जीत हासिल हुई है.
अयोध्या के अभिराम दास वार्ड से सुल्तान अंसारी को मिली जीत
उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगर निगम में पार्षद का पहला रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अयोध्या नगर निगम के अभिराम दास वार्ड से निर्दल सुल्तान अंसारी विजयी हुए हैं.
गांधीनगर से राकेश को मिली जीत
सुलतानपुर के कादीपुर में गांधीनगर से राकेश और पटेल नगर वार्ड से सदस्य पद पर रामफेर सोनी विजयी हुए हैं. ये दोनों प्रत्याशी निर्दलीय हैं.
मतगणना स्थल पर पहुंचे मेयर पद के दोनों प्रमुख दावेदार
अयोध्या में मेयर पद के दोनों प्रमुख दावेदार भाजपा के महंत गिरीश पति त्रिपाठी और सपा के डॉ आशीष पांडे दीपू अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों और 10 नगर पंचायतों के लिए मतगणना रमाबाई रैली स्थल पर शुरू हो गई है.
गोंडा के चार मतगणना स्थलों धानेपुर, खरगूपूर नगर पंचायत, नवाबगंज नगरपालिका के साथ ही बेलसर व तरबगंज नगर पंचायत के मतों की गिनती शुरू हो गई है.
रिसिया नजर पंचायत का परिणाम आएगा पहले
बहराइच में दो नगरपालिका परिषदों एवं छह नगर पंचायतों के आठ अध्यक्ष तथा 144 वार्डों के सदस्यों के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. अध्यक्ष के आठ पदों पर 103 और 144 सभासद के पद पर 902 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. इसमें रिसिया नजर पंचायत के सबसे कम राउंड होने के कारण इसका परिणाम सबसे पहले आ जाएगा.
महमूदाबाद नगर पालिका क्षेत्र में पोस्टल बैलट में निर्दलियअतुल वर्मा को 13 मत मिले हैं. वहीं, भाजपा के प्रत्याशी अम्बरीष गुप्ता को 9 मत, सपा के प्रत्याशी मोहम्मद अहमद को 7 मत तो 1 मत अवैध है.
अयोध्या में पहले राउंड की मतगणना पूरी
अयोध्या नगर निगम में पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. यहां पर भाजपा के मेयर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी को 6587 और समाजवादी पार्टी के आशीष पांडे दीपू को 2808 वोट मिले हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.