नई दिल्ली: UP Nikay Chunav result 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज हो रही है. राज्य में दो चरणों में 4 मई और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. यूपी निकाय चुनाव को एक तरह से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि इसमें किसके सिर ताज सजता है. राज्य में कुल 760 नगर निकाय के लिए मतदान था. इनमें से 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं.
पहले चरण में उत्तर प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 52 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि दूसरे चरण में नौ मंडलों के 37 जिलों में 52 फीसदी मतदान हुआ. यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस जैसे दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों की साख दांव पर लगी है. चुनाव परिणाम जी हिंदुस्तान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.